पलासी(अररिया) : बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले जिले के प्रसिद्ध धर्मगंज मेला का उद्घाटन सीओ अरूण कुमार शर्मा ने मंगलवार को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया। ग्रामीणों की मांग पर सीओ श्री शर्मा ने मेले में चापाकल लगाने, व्यवसायियों को सुरक्षा दिलाने व सरस्वती मंदिर का कायाकल्प करने आदि का आश्वासन दिया। मेले में काफी संख्या में दुकानें लगाई गई हैं। ज्ञात हो कि धर्मगंज मेला पूर्व में काफी प्रसिद्ध रहा है। इसकी तुलना बिहार के सोनपुर मेले से की जाती थी। यहां भी बाहर से विभिन्न नस्लों के हाथी,घोड़े व अन्य जानवर बिकने आते थे। कालांतर में इस मेले की महत्ता घटती चली गई। लेकिन वर्तमान में भी यह मेला काफी प्रसिद्ध है। उद्धाटन मौके पर सीआई अवधेश कुमार सिंह, के अलावा विश्वजीत शाही, परमानंद यादव, अकेश्वर यादव, राजकुमार यादव, धर्मानंद विश्वास योगेश्वर आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment