कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में अबतक पोशाक राशि का वितरण नहीं होने से छात्रों व अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार कई विद्यालयों में एक व दो वर्ग के बच्चों को राशि नहीं मिल पायी है जबकि उनमें अधिकांश महादलित बच्चे शामिल हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैजू झा ने बताया कि बैंक द्वारा भुगतान नहीं होने के कारण पोशाक राशि वितरण में देरी हो रही है। हालांकि शहरी क्षेत्र में ऐसा मामला नहीं है।
0 comments:
Post a Comment