कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जहरीला फल खा लेने से दो नाबालिग समेत चार लोग बीमार हो गये। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां एक की स्थिति नाजुक बनी हुयी है।
जानकारी के अनुसार रामपुर कोदर कट्टी गांव के भाई बहन ग्यास व नाजनीन बकरी चराने गये थे। इसी क्रम में दोनों ने धतूरा का बीज खा लिया जिससे उसकी स्थिति खराब हो गयी। बाद में परिजनों को सूचना मिलने पर दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, मोहनपुर गांव में घरेलू विवाद के कारण मासूम अली व रामपुर बुधेश्वरी गांव में मो. साजिद, ने विषपान कर लिया। उन दोनों को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में डा. सुदर्शन झा ने बताया कि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूचना संबंधित थाने को भेज दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment