जोकीहाट(अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव से दिसंबर माह में तीन बच्चे संग गांव के ही अर्जुन साह के साथ फरार महिला को जोकीहाट पुलिस ने गुरूवार की शाम छापेमारी कर सिमरिया पंचायत के धोबनिया गांव से आरोपी अर्जुन साह के साथ पकड़ कर महलगांव थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। महलगांव पुलिस ने आरोपी अर्जुन साह को जेल भेज दिया तथा फुलो देवी को न्यायालय में पेशी के लिए अररिया भेजा है।
0 comments:
Post a Comment