फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं में लूट-खसोट और अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने एक पत्र नगर विकास मंत्री को प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री योजना, शहरी विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत बनने वाली सड़क, नाला, सामुदायिक भवन आदि में व्यापक तौर पर अनियमितताएं बरती जा रही है। पत्र की प्रति जिलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी है।
0 comments:
Post a Comment