Friday, February 11, 2011

अष्टयाम का शुरू

रानीगंज (अररिया) : कोशी शरण धरवन्धा में गुरुवार को राम-नामधुन सकीर्तन अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। 72 घंटे तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में ग्रामीणों ने खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजकों की ओर से डा. किशोर झा एवं खेलानन्द ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघी सप्तमी तिथि को यह सकीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें क्षेत्र के कई कीर्तन मंडली हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर संजीव कुमार, बबलू झा, कपिलेश्वर झा, फूदूर झा, अजय झा आदि सक्रिय रहे।

0 comments:

Post a Comment