रानीगंज (अररिया) : सरस्वती पूजा के अवसर पर जहां अश्लील संगीत और नृत्य की धूम रही वहीं सारथी मिशन इंगलिश स्कूल एवं गांधी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने पुरानी संस्कृति को कायम रख नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर लघु नाटक चुम्बक का टुकड़ा, समय-समय का इंसाफ एवं विद्वान और व्यापारी लघु नाटक का मंचन किया गया।
छात्रों द्वारा अभिनीत लघु नाटकों को ग्रामीणों ने काफी सराहा। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक उपेन्द्र ना. सिंह व नागेन्द्र ना. सिंह के द्वारा छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
0 comments:
Post a Comment