Thursday, February 10, 2011

नशे की गिरफ्त में जा रहे देश के युवा: विश्वम्भरा



अररिया : दिव्य ज्योति संस्थान के तत्वावधान में शिवपुरी मैदान में एक फरवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को विसर्जन के साथ हो गया। गुरुवार को यज्ञ का हवन होगा। कथा ज्ञान यज्ञ में भगवान की दिव्य लीलाओं व गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को कथा प्रसंग व सुमधुर भजन कीर्तन के माध्यम से उजागर किया गया। इस भव्य कथा की अंतिम सभा में मुख्य वाचिका साध्वी विश्वम्भरा भारती ने कहा कि आज देश के 73 मिलीयन से भी अधिक व्यक्ति नशे की गिरफ्त में हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, तनाव व पल-पल बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने आज युवा पीढ़ी को नशे की राह का पथिक बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह वह युवा शक्ति है जिसके आधार पर हम वर्ष 2020 में विकसित राष्ट्र व 2045 तक विश्व की महाशक्ति बनने का स्वप्न देख रहे हैं। परिणाम स्वरूप पारिवारिक और नैतिक मूल्य सवार्थपरायणता की चिता पर जल कर खाक हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment