Tuesday, February 8, 2011

सीमा सुरक्षा को लेकर इंडो-नेपाल बैठक

अररिया : सीमा प्रबंधन को मजबूत बनाने व सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर इंडो-नेपाल अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को नेपाल के धरान में हुई। बैठक में अररिया के जिलाधिकारी एम सरवणन, एसपी विनोद कुमार, कस्टम अधीक्षक रमेश कुमार झा, एसडीओ डा.विनोद कुमार, एसडीपीओ तथा एसएसबी अधिकारियों के अलावा नेपाल के सुनसरी व मोरंग के जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। विगत दिनों कई सीमा पिलरों के गायब होने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। वहीं, नो मेन्स लैंड से अतिक्रमण हटाने पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने को ले भारतीय प्रशासन ने नेपाल सरकार से अपेक्षित सहयोग मांगा। बैठक में अपराध नियंत्रण पर दोनों ही देशों ने एक-दूसरे को सहयोग देने की बात कही।

0 comments:

Post a Comment