Saturday, February 12, 2011

बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल


जोकीहाट(अररिया) : एनएच 57 पर अररिया-पूर्णिया मुख्य सड़क पर महलगांव थाना क्षेत्र के करियात कैंप के निकट गुरूवार की देर रात बारात से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी और टै्रक्टर के आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो के चालक रामविलास पासवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन बाराती घायल हैं। घायलों को सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। मृतक मिरचाईबाड़ी कटिहार का निवासी बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थानाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कटिहार जिले के डुमरिया गांव से बारात बोलेरो गाड़ी से अररिया जिले के फुलबाड़ी गांव आयी थी। गुरूवार की देर रात बारात लेकर लौट रही बोलेरो करियात कैंप के निकट एक ट्रैक्टर से टकरा गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गयी तथा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। गाड़ी पर सवार सभी बाराती घायल हो गये। घायलों का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। वहीं तीन बारातियों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment