Wednesday, February 9, 2011

खाद्यान्न की कालाबाजारी में दर्ज हो नामजद प्राथमिकी : मेहता

फारबिसगंज (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे खाद्यान्न कालाबाजारी मामले में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने दोषियों के प्रति सीधी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने जोगबनी में पकड़ गये कालाबाजारी के करीब एक करोड़ मूल्य के खाद्यान्न मामले में प्रशासन से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। श्री मेहता ने दूरभाष पर बताया है कि कालाबाजारी मामले में फारबिसगंज के एक बड़े उद्योगपति का हाथ है। श्री मेहता के अनुसार उक्त उद्योगपति का नाम उन्होंने डीएम तथा डीआईजी को भी बता दिया है। पूर्व विधायक ने कहा है कि इससे पूर्व भी सीमा पर कालाबाजारी का खाद्यान्न जब्त किया गया था लेकिन सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन द्वारा दोषी को नामजद नहीं किया गया जिसके कारण तस्करों का मनोबल बढ़ता चला गया। उन्होंने बताया कि जोगबनी खाद्यान्न की कालाबाजारी का प्रमुख केन्द्र बन चुका है जिसके पीछे प्रमुख उद्यमी का रैकेट काम कर रहा है।

0 comments:

Post a Comment