अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में बेसिक ओरिएंटल भवन की राशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर परिषद प्रकाशन ने राशि वसूली का आदेश दिया है। जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्कालीन कनीय अभियंता विनोद पासवान से पांच लाख 86 हजार रुपया वसूली करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि जोकीहाट में तत्कालीन एनआरईजी के कनीय अभियंता विनोद पासवान पर बेसिक ओरिएंटल भवन की राशि गबन करने के मामले में डीआरडीए निदेशक के द्वारा कुर्साकांटा व सिकटी में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराया गया है।
0 comments:
Post a Comment