Friday, November 12, 2010

बीएलटीएफ की बैठक

सिकटी(अररिया),संसू : आगामी 19 नवंबर को पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर बीएलटीएफ की बैठक पीएचसी सिकटी में गुरूवार को आयेाजित की गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभियान की सफलता एवं तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही चौकीदार एवं एसएसबी की तैनाती के संबंध में प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में एसएमओ डा. मोहन कोहली, डा. जीएल शर्मा, चिकित्सक डा. बीएस राय, बीएचएम मसूद अख्तर, बीएमसी नीरज ठाकुर, बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, सीओ श्री राम सिंह, मॉनीटर इमरान एवं अन्य उपस्थित थे।

करंट लगने से एक की मौत

पलासी(अररिया),निसं : प्रखंड के सोहन्दर पंचायत के बुद्धि गांव में बुधवार की रात पोल पर तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। यह जानकारी सोहन्दर पंचायत के मुखिया पुत्र संतोष यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि बुद्धि गांव के सहसलाल साह के पुत्र युगल किशोर साह बुधवार की रात बिजली जलाने के लिए विद्युत पोल के पास तार जोड़ रहा था कि प्रवाहित बिजली के संपर्क में आ गया। करंट लगने से युगल किशोर का सारा शरीर झुलस गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

महिला के घर डेढ़ लाख की चोरी

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के स्टेशन चौक निवासी एक महिला के घर से करीब डेढ़ लाख मूल्य के जेवरात, समान सहित नगदी की चोरी बीते दिनों कर ली गयी। पीड़िता महिला अनुपमा साहा जुलाई माह में झारखंड में रह रहे सरकारी नौकरी पेशा पति के यहां गयी थी। बीते आठ नवंबर को वार्ड संख्या 11 स्थित घर पहुचनें पर घर का दरवाजा खुला पाया तथा अंदर समान गायब थे । चोरों ने करीब एक लाख रूपये का जेवरात एवं बारह हजार नगद चुरा लिया। पीड़िता अनुपमा साहा ने मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 437/10 दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि चोरी की बाबत पूछने पर भैंसूर वृजमोहन प्रसाद, पल्लव प्रसाद, सास फुलझड़ी देवी तथा गोतनी मीरा देवी के द्वारा गालियां देते हुए मारपीट की। घर से बाहर निकाल दिया। जबकि परिजनों द्वारा जान से मारने तथा पति की हत्या करवा देने की धमकी का आरोप लगाया है। महिला का पति झारखंड में सरकारी नौकरी में है। घटना के समय महिला के घर में कोई नहीं रह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है

हथियार बंद अपराधियों ने की लूटपाट

जोकीहाट(अररिया),निप्र: महलगांव थाना क्षेत्र के योगेन्द्र गांव में बुधवार की रात 20-25 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने मो. बकरीद के घर धावा बोलकर लूटपाट मचायी। गृहस्वामी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई की। इस पिटाई से गृहस्वामी बुरी तरह जख्मी हो गया। उनका इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में किया जा रहा है।
सूचना मिलनते ही एसडीपीओ मो. कासिम एवं महलगांव थानाध्यक्ष मो. असगर अली अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की। ग्रामीणों के निशानदेही पर एसडीपीओ ने गैरकी गांव के रहिका से शराब के कुछ पॉलीथिन, रड व लाठी बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया अपराधियों तक शीघ्र पुलिस की पहुंच होगी। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी योगेन्द्र गांव के आसपास के ही हो सकते है।

ट्रैक्टर से कुचल कर वृद्ध की मौत

भरगामा(अररिया),जासं.: भरगामा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को बगैर नंबर के एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत वृद्ध आदि रामपुर पंचायत निवासी सूर्य नारायण मेहता बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार सूर्य नारायण मेहता आदि रामपुर से रानीगंज की ओर साइकिल से जा रहे थे कि भरगामा पेट्रोल पंप के निकट एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस घटना में श्री मेहता गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए भरगामा अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया ले जाने के क्रम में रहड़िया गांव के समीप सूर्य नारायण की मौत हो गयी। इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है।

धरना की सफलता को लेकर आरएसएस की बैठक

अररिया, जाटी: कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में किये कथित टिप्पणी के विरोध में आरएसएस आगामी 16 नवंबर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देगी।
धरना की सफलता को लेकर गुरूवार को आरएसएस कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक अभाविप के जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत के कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। बैठक में श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आरएसएस को हिंदु आंतकवाद तथा संघ को सिमी से जोड़ने संबंधी बयान के विरोध में पूरे देश में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के कारण बिहार व झारखंड के जिलों में 16 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में आरएसएस के मोहन जी, जीवछ लाल ठाकुर, चंद्रशेखर सिंह बब्बन, भोला चौधरी, भाजपा से आनंदी प्र. यादव, सुरेन्द्र झा, विजय नाथ झा, कुंदन सिंह, टीपू, शंभू सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, शोभा विश्वास, आदि उपस्थित थे।

नहर व तालाबों घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप

फारबिसगंज(अररिया),जासं: आस्था व श्रद्धा के महापर्व छठ का पहला अ‌र्ध्य अस्ताचल गामी सूर्य को आज शुक्रवार को दिया जायेगा। जल स्रोतों, नहर व तालाबों के किनारे घाटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं गुरूवार को छठ व्रतियों ने पूरी नियम निष्ठा के साथ खरना व्रत रखा। पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना के दौरान नियम पूर्वक पूरी पकवान बनाया तथा छठी मैया को प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर उपवास आरंभ कर दिया। शुक्रवार की संध्या छठ घाटों पर डूबते सूर्य को पवित्र जल तथा दूध से अ‌र्घ्य प्रदान करने की तैयारी घर से लेकर घाटों तक नजर आ रहा है। उत्साह चरम पर है। घरों में माहौल भक्तिपूर्ण बन चुका है। छठ पूजा को लेकर नियमों का खास ध्यान रखा जा रहा है। घाटों को सजाने का काम भी आरंभ हो चुका है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ करता है व्यक्ति निर्माण कार्य

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विगत 85 वर्षो से अपनी शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता आ रहा है। देशभक्त लोगों द्वारा देशभर में एक लाख 75 हजार सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं और बीस हजार से अधिक विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा एवं संस्कार कार्य चल रहे हैं।
आरएसएस के पूर्णिया विभाग संघ चालक डा. एनएल दास ने बुधवार की देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश पर जब भी देश पर दैविक, दैहिक और भौतिक आक्रमण हुआ तो स्वयं सेवकों ने जान हथेली पर लेकर कार्य किया। इसलिए आरएसएस को रेडी फार सेल्फलेस सर्विस भी कहा जाता है। यही कारण है कि 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान स्वयं सेवकों की राष्ट्र भक्ति से अभिभूत होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के जवानों के साथ स्वयं सेवकों को भी पैरेड में शामिल किया था।
लेकिन विगत दिनों कश्मीर एवं पूर्वोत्तर समस्या, नस्लवाद, बढ़ती महंगाई, अफजल गुरू और कसाब मामले ने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही टू जी स्पेक ट्रक घोटाला, सीडब्ल्यूजी, घोटाला, आदर्श हाउसिंग घोटाला आदि के पर्दाफाश होने के कारण यह सरकार सकते में है।
डा. दास ने कहा कि इन सब मामलों से बौखलाई क्षेत्र की सत्ताधारी सरकार ने अब संतों एवं मजे पर अनुचित प्रहार आरंभ कर दिया है। इस सिलसिले में संघ के प्रचारक एवं केन्द्रीय कार्य कारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार जिन्हें हिन्दु-मुसलमान सौहार्द के लिए जाना-जाता है का नाम अजमेर विस्फोट में घसिटा जाना संघ की अस्मिता और निष्ठा पर कुठाराघात है।
आरएसएस के जलगांव बैठक में निर्णय लिया गया है कि संघ द्वारा देश भर में इसका विरोध किया जाएगा। दस नवम्बर को देश भर में संघ का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, लेकिन बिहार व झारखंड में छठ महापर्व को देखते हुए यह कार्यक्रम 16 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। मौके पर अररिया जिला संघ चालक प्रफुल्ल कुमार दास, जिला सह चालक राम कुमार केशरी, अररिया विभाग खंड संघ चालक नरेन्द्र पांडेय, नगर संघ चालक उपेन्द्र राउत और अररिया जिला कार्यवाह मोहन कुमार भी उपस्थित थेI

भूत खिचड़ी कार्यक्रम आज

अररिया, जासं.: सर्योपासना का पर्व छठ की प्रथम अ‌र्घ्य के बाद भूत खिचड़ी का कार्यक्रम पनार नदी किनारे शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी मुन्ना राय ने दी।
यह कार्यक्रम छठ पूर्व के प्रथम अ‌र्घ्य की रात्रि में बाबा जी के कुटिया पर पनार नदी के किनारे आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम काली मंदिर के साधक नानू बाबा के सहयोग से आयोजित किया जाता है। नानू बाबा ने बताया कि यह परंपरा पिछले 22 वर्षो से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर लगे लाइट को चोरों द्वारा चुरा लिया जाता था, जिससे पूजा समिति के लोगों की बदनामी होती थी। चोरी की घटना न घटे इसके लिए भूत खिचड़ी कार्यक्रम की शुरूआत 1988 में किया गया। उस वक्त मुन्ना राय, सपन तालुकदार आदि लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम होता था। अब यह कार्यक्रम श्रीश्री 108 मां खडगेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा के सहयोग से चल रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबू चंद पासवान, टूनटून लोहार, चन्दर पासवान, जीवन पासवान, विजय, तीलो पासवान, मुनेन्द्र चौधरी, राजू राय, वीरू ऋषिदेव, जयंकात सिंह बमजी, दीपक वर्मा आदि सक्रिय दिखे।

छठ महापर्व: लोक आस्था के रंगों में डूबे लोग

रानीगंज(अररिया),जाप्र.: विश्व का भरण-पोषण करने वाले हे सूर्यदेव, जितनी भी विपत्तियां हैं उनका निवारण कीजिए और अपनी कल्याणकारी शक्तियों से हमें पुष्ट कीजिए यही अराधना करते हुए गुरुवार को छठ व्रतियों ने खरना का अनुष्ठान पूरे भक्ति भाव से किया। जबकि अस्ताचल सूर्य को विशेष नमन के लिए शुक्रवार को पानी में उतरेंगी श्रद्धालू। चारो ओर आस्था के इस पावन पर्व के मौके पर महिलाओं के कोकिल कंठों से गुंजने वाले लोक गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। विभिन्न प्रदेशों व शहरों से परिजन इस मौके पर अपने घर इस पूजा में सम्मलित होने घर आए हैं। इस पर्व के मौके पर क्षेत्र के हिन्दू धर्मावलंबी हीं नहीं मुसलमान समुदाय के लोग भी छठव्रतियों के लिए कार्य करते हैं। नदी किनारे घाट बनाने, घाट तक पहुंचने के रास्ते की सफाई से लेकर पर्व में लगने वाले सामग्रियों को उपलब्ध कराने जैसे कार्य में मुसलमान भाई बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। रानीगंज से गुजरने वाले फरियानी कारी कोसी के विभिन्न घाटों की रौनक अभी से बढ़ गयी है। कोरिया घाट, जामून घाट, पन्नो घाट, धुजा घाट सहित अन्य घाटों पर छठ व्रतियों के लिए घाट बनाए जा चुके हैं। जबकि नहर में इस अवसर पर पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को नहर में पानी नहीं दिए जाने केकारण निराशा हुई है। दंड प्रमाण करते हुए नदी के घाट तक पहुंचने वाले श्रद्धालु सुगम मार्गो का अवलोकन कर रहे हैं। परन्तु प्रशासन की ओर से घाटों की सफाई तथा घाट तक पहुंचने वाले जर्जर मार्गो को दुरूस्त नहीं किया गया है।

छठ व्रतियों के स्नान को ले नहर पर लगेंगे चापाकल : एसडीओ

अररिया, निसं.: महादेव चौक से लेकर स्टेशन रोड तक नहर किनारे छठ व्रतियों को स्नान करने के लिए चापाकल लगाए जायेंगे। यह बात गुरुवार को सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने नहर में पानी नहीं रहने को ले जाम कर रहे लोगों से कही। उन्होंने बताया कि नरपतगंज के पास 72 व 78 आरडी पर मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है, जिसके कारण नहर में पानी बराज से नहीं छोड़ा जा सकता है। एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि नहर में पानी का मात्र बहुत कम है, जिसमें स्नान कर अ‌र्घ्य देना काफी मुश्किल है। इसलिए छठव्रतियों को स्नान करने के लिए नहर के दोनों किनारे चापाकल लगाया जायेगा। ताकि उसमें स्नान कर नहर में जाकर छठ व्रती भगवान सूर्य देव को अ‌र्घ्य दे सकें। एसडीओ ने कहा कि परमान नदी में पानी पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने शहरवासियों से परमान नदी किनारे जाकर अ‌र्घ्य देने की अपील भी की। एसडीओ ने छठ घाटों की पूरी तरह सफाई कार्य शुक्रवार तक पूरा कर लेते तथा नहर किनारे व पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराए जाने की बातें भी बतायी।

नहर में पानी नहीं, आक्रोशित शहरवासियों ने की सड़क जाम

अररिया, निसं.: नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महान पर्व छठ शुरू हो जाने के बाद भी नहर में पानी नहीं रहने तथा सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने से आक्रोशित शहर वासियों ने गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 57 को घंटों जाम रखा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार व थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर यातायात चालू कराया।
ज्ञात हो कि सूर्योपासना का पर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं कराने तथा प्रशासनिक स्तर से नहर में पानी का व्यवस्था नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने वार्ड पार्षद संजय अकेला, छात्र नेता गगन कुमार झा, युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष शशिभूषण झा के नेतृत्व में शहर वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 57 तथा अररिया-रानीगंज मार्ग को नहर के समीप जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। आक्रोशित लोग प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीओ डा. विनोद कुमार ने छठ घाटों पर स्नान के लिये चापाकल लगाकर पानी की व्यवस्था करने तथा घाटों की अविलंब सफाई कराने का आश्वासन देकर यातायात चालू कराया। एसडीओ ने छठ घाटों का जायजा भी लिया। जाम कर रहे लोगो ने एसडीओ को छठ पर्व के मौके पर व्रतियों को होने वाली परेशानी से भी अवगत कराया। ज्ञात हो कि नहर के दोनों किनारे शहर के अधिकांश लोग छठ पर्व में भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य देते हैं। परन्तु प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस वर्ष न तो नहर की पूरी तरह सफाई कराया जा सका है और न ही पर्याप्त मात्र में पानी की ही व्यवस्था की गयी है।
जाम स्थल पर परशुराम स्वर्णकार, मनोज यादव, पवन कुमार, मनीष राय, संजय सिंह, सोनू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बढ़ती महंगाई के बाबजूद हाट-बाजारों में बनी है रौनक

कुर्साकांटा(अररिया),निसं.: लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर महंगाई के बावजूद हाट बाजारों की रौनक में कोई कमी नहीं दिख रही है। जिन लोगों की माली हालत छठ पर्व करने के अनुकूल नहीं होती, वे भीख मांगकर भी इस पर्व को श्रद्धापूर्वक करते हैं। वास्तव में यह आस्था की पराकाष्ठा है। बाजारों में हाथों में कोनिया लिए छोटे-छोटे बच्चे डाली मांगते देखे जाते हैं। लोग साम‌र्थ्य के अनुसार दान देते भी हैं। ऐसी मान्यता है कि सूर्योपासना का इस पवित्र पर्व छठ में जो भी कामनाएं लेकर श्रद्धापूर्वक करती है सूर्यदेव उसकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। यही कारण है कि आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने के बावजूद अराध्य से अपनी बात कहने को आवश्यक मानते हैं। हास्पिटल रोड स्थित तालाबों को संजाया संवारा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य छठ घाटों का भी साफ-सफाई किया गया है।

उठने लगी पिपरा कोठी पर पुल बनाने की मांग

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड के पिपरा कोठी घाट पर (बकरा नदी) पुल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगा है। इस घाट पर बने बांस की चचरी से होकर प्रतिदिन हजारों लोगों जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से घाट पर पुल बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगें अगर पूरी नहीं हुई तो वे लोग बाध्य होकर आंदोलन करेंगे। इस घाट से होकर पिपरा कोठी, छपनियां, बेलगच्छी, भट्टाबाड़ी, सोहदी सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय पहुंचने का मुख्य मार्ग है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस बांस के चचरी पर से प्रतिदिन दर्जनों मोटर सायकिल चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। किंतु प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगती। जबकि दर्जनों गांवों के लोगों का सिकटी प्रखंड सहित कुर्साकांटा प्रखंड आने-जाने का यह मुख्य मार्ग है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीण संजय सिंह, विजय कुमार सिंह, बौकाई ऋषिदेव, कृष्ण कुमार, मो. मैनुल, बलराम यादव, संजय यादव आदि ने बताया कि यह घाट पर पुल बनवाने हेतु पूर्ववर्ती राजनेताओं द्वारा आश्वासन भी दिया गया था। किंतु आज तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त घाट पर पुल निर्माण हेतु ठोस पहल करने की मांग की है।

छठ की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

अररिया, जासं: ऊर्जा के स्रोत, जीवन और दर्शन के साक्षात देवता भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा-अर्चना के शुरू होते ही व्रतियों की आराधना के साथ खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं व्यापारियों द्वारा धर्म और आस्था के विरुद्ध शोषण का सिलसिला भी जारी है।
शहर में मिलावटी सामानों की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। वहीं शुद्ध घी साढ़े तीन सौ रुपये प्रति किलो। छठ पर्व में लगने वाला केला, नारियल, मूली, सुथनी, सिंघारा, सकरकंद, मिश्रीकंद आदि के मूल्य गत वर्ष से दोगुणा है। आये दिन 12 से 15 रुपये बिकने वाला सिंगापुरी केला 30 से 40 रुपये दर्जन बेचे जा रहे हैं। यूं कहे की महंगाई की मार छठ पर्व भी देखने को मिल रहा है। इधर, जनप्रतिनिधियों तथा मूल्य नियंत्रक के मौन धार आम जनता को भीतर ही भीतर रुला रहा है। आस्था का पर्व पर मोल भाव, लूट खसोट और शोषण भक्ति में रोड़े अटका रहे हैं। बहरहाल, व्यवस्था के साथ प्रशासन शांतिपूर्ण पर्व मनाए जाने की दिशा में सजग दिख रहा है।

डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश

अररिया,संसू: जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरूवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को छठ व्रतियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम सर्वप्रथम पनार नदी के हरियाली मार्केट, मरिया धार, भगत टोला तथा काली बाजार के छठ घाटों पर गये। उन्होंने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को भगत टोला के निकट बने बांस के चचरी पुल को और मजबूतीकरण करने तथा अधिक पानी वाले स्थानों पर बांस के बैरियर को लंबा कर लगाने का निर्देश दिया। श्री सरवणन ने उसके बाद नहर स्थित महादेव चौक से रेलवे स्टेशन मोड़ रोड तक नहर किनारे घाट का निरीक्षण किया। नहर में पानी की कमी को देखते हुए डीएम ने एसडीओ को पंपसेट व मोटर लगाकर पानी भरवाने का आदेश दिया। इसके अलावा रास्तों की साफ-सफाई तथा नहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी आदेश नप प्रशासन को दिया गया। डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो को परमान नदी व नहर के छठ घाट पर अधिक से अधिक चापाकल लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, नप के कार्यपालक पदा. अनिल कुमार, पीएचईडी ईई लाल बाबू महतो, अभियंता भिखारी राम, नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह, मुख्य पार्षद पति इम्तियाज आलम आदि शामिल थे।

नप ने किया छठ घाटों पर डीडीटी का छिड़काव

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: नगर परिषद फारबिसगंज द्वारा शहर के कोठी हाट नहर, सुल्तान पोखर समेत विभिन्न छठ घाटों पर डीडीटी का छिड़काव किया गया। साथ ही सभी घाटों एवं शहर के मुख्य मार्गो पर सफाई अभियान चलाया गया। छठ घाटों में साफ-सफाई की निगरानी करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल एवं पार्षद अरविन्द यादव ने बताया कि सभी नप कर्मी को सफाई अभियान में जूट जाने का निर्देश दिया गया है। बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट के बल्ब भी बदल दिए गए हैं ताकि व्रतियों को असुविधा ना हो। हालांकि, इन दावों के बावजूद नगर के कई गली-मोहल्लों की समुचित साफ-सफाई नहीं हो पाने को ले यहां के निवासियों में नाराजगी व्याप्त है।
इधर, वैभव शिक्षा समिति के तत्वावधान में फारबिसगंज कालेज के समीप नहर पर छठ व्रतियों के लिए घाट का निर्माण किया गया है। घाट के व्यवस्थापक सह प्राचार्य विनोद कुमार वैभव ने बताया कि समिति द्वारा यहां स्वच्छ जल और समुचित बिजली की उत्तम व्यवस्था की गयी है। बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपना घाट सुरक्षित करवा रहे हैं।

सफाई के लिए नप ने चलाया विशेष अभियान

फारबिसगंज: लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ सफाई के लिए फारबिसगंज नगर परिषद की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर के सुल्तान पोखर, कोठी घाट नहर, अलख निरंजन बाबू का पोखर, पंचमुखी मंदिर के निकट छठ पूजा के लिए बनाये गये घाटों की सफाई सुभाष चौक स्थित सीताधार सहित छोटे बड़े घाटों की सफाई जोर-शोर के साथ जारी है। वहीं घाटों पर डीडीटी का भी छिड़काव किया जा रहा है। इधर सफाई की देखरेख में सफाई जमादार, नप के उपाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, अरविंद यादव, पार्षद प्रतिनिधि अमर, संजय केशरी, संतोष गुप्ता, मधु देवी आदि लगे हुए हैं। बताया जाता है कि घाटों के अलावा विभिन्न वार्डो में सड़कों की सफाई जारी है। इसके लिए नप के प्रशासन के अतिरिक्त सफाई कर्मियों तथा टै्रक्टरों को कार्य में लगाया गया है। साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों में खुशी जाहिर की है।

नरपतगंज : गंदे पानी में अ‌र्घ्य देंगे व्रती

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विगत 85 वर्षो से अपनी शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता आ रहा है। देशभक्त लोगों द्वारा देशभर में एक लाख 75 हजार सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं और बीस हजार से अधिक विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा एवं संस्कार कार्य चल रहे हैं।
आरएसएस के पूर्णिया विभाग संघ चालक डा. एनएल दास ने बुधवार की देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देश पर जब भी देश पर दैविक, दैहिक और भौतिक आक्रमण हुआ तो स्वयं सेवकों ने जान हथेली पर लेकर कार्य किया। इसलिए आरएसएस को रेडी फार सेल्फलेस सर्विस भी कहा जाता है। यही कारण है कि 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान स्वयं सेवकों की राष्ट्र भक्ति से अभिभूत होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के जवानों के साथ स्वयं सेवकों को भी पैरेड में शामिल किया था।
लेकिन विगत दिनों कश्मीर एवं पूर्वोत्तर समस्या, नस्लवाद, बढ़ती महंगाई, अफजल गुरू और कसाब मामले ने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही टू जी स्पेक ट्रक घोटाला, सीडब्ल्यूजी, घोटाला, आदर्श हाउसिंग घोटाला आदि के पर्दाफाश होने के कारण यह सरकार सकते में है।
डा. दास ने कहा कि इन सब मामलों से बौखलाई क्षेत्र की सत्ताधारी सरकार ने अब संतों एवं मजे पर अनुचित प्रहार आरंभ कर दिया है। इस सिलसिले में संघ के प्रचारक एवं केन्द्रीय कार्य कारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार जिन्हें हिन्दु-मुसलमान सौहार्द के लिए जाना-जाता है का नाम अजमेर विस्फोट में घसिटा जाना संघ की अस्मिता और निष्ठा पर कुठाराघात है।
आरएसएस के जलगांव बैठक में निर्णय लिया गया है कि संघ द्वारा देश भर में इसका विरोध किया जाएगा। दस नवम्बर को देश भर में संघ का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, लेकिन बिहार व झारखंड में छठ महापर्व को देखते हुए यह कार्यक्रम 16 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। मौके पर अररिया जिला संघ चालक प्रफुल्ल कुमार दास, जिला सह चालक राम कुमार केशरी, अररिया विभाग खंड संघ चालक नरेन्द्र पांडेय, नगर संघ चालक उपेन्द्र राउत और अररिया जिला कार्यवाह मोहन कुमार भी उपस्थित थे।

बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लिया साफ-सफाई का जायजा

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ एवं थानाध्यक्ष आर.बी सिंह ने संयुक्त रूप से गुरूवार को प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों तथा जलाशयों के साफ-सफाई का जायजा लिया।
इस संबंध में पदाधिकारी द्वय ने बताया उन्होंने कि प्रखंड मुख्यालय के अलावा नकटाखुर्द, सोहंदर, कलियागंज आदि के जलाशयों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं सफाई का कार्य अब भी चल रहा है। जो समय पर पूरा हो जायेगा। उन्होंने जलाशयों में पानी होने की बातें कही। बीडीओ अमिताभ ने बताया की सूर्योपासना का महान पर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर से साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। अधिकांश घाटों की सफाई कर दी गयी है, शेष बचे घाटों को कल दोपहर तक कर लिया जाएगा।

छठ: महिला श्रमिकों ने संभाली सफाई की कमान

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: जब व्यवस्था पिछड़ जाती है तो आम जन आगे आ जाते हैं। गुरुवार को अररिया में यही हुआ। सब जानते हैं कि शहर के बीचोबीच गुजरने वाली एबीसी नहर में पानी नहीं के बराबर था। नहर में गंदगी व कचरे का राज और छठ जैसा महापर्व बिल्कुल सामने।
वहीं, अप स्ट्रीम में मेन नहर 78 व 72 आरडी पर क्षतिग्रस्त है। जब ऐसा था तो प्रशासन व नप ने नहर में अ‌र्घ्य व स्नान को ले पानी की व्यवस्था करने के लिये समय रहते कुछ क्यों नहीं किया?
हालांकि शहर वासियों ने सड़क जाम कर अपनी बात प्रशासन के सामने उठायी। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। एसडीओ डा. विनोद कुमार एसएचओ राम शंकर सिंह के साथ जामस्थल पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। उन्होंने पानी व सफाई के लिये यथा संभव व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। किस हद तक व्यवस्था होती है, इसका पता तो कल चलेगा, लेकिन जाम हटने के बाद बड़ी संख्या में नहर पर लायी गयी महिलाओं ने गंदगी के बावजूद कचरा हटाने की कमान संभाल ली। पुरुष श्रमिक नजर नहीं आये।
इस संबंध में पूछे जाने पर एक महिला श्रमिक ने बताया कि बाबू, छठि मैया के महिमा बड़ा अपार छै। हम सब साफ सुथरा करै छियै ते सुरुज भगवान जरूर सहाय हेतै।

Thursday, November 11, 2010

फसलों की बोआई व रखरखाव को लेकर प्रशिक्षण


अररिया/पलासी//,जाटी: जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी नौ प्रखंड मुख्यालयों में बुधवार को मुख्यमंत्री बीज विस्तार व बीज ग्राम योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण और बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया।
अररिया से निप्र के अनुसार अररिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को 2010-11 के लिए बोआई की जाने वाली रब्बी फसलें, मिट्टी की जांच, बीजोपचार की विधि, किसान पाठशाला, पोषक तत्व प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, कीट व्याधि प्रबंधन समेत कृषि मैप रोड के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही प्रखंडाधीन सभी 81 राजस्व ग्राम से दो-दो चयनित किसानों को आधे मूल्य पर बीस किलो की दर से गेहूं के उन्नत प्रभेद के आधार पर बीज भी दिए गए।
प्रशिक्षण में बताया गया कि उक्त आधार बीज से किसान लगातार तीन वर्षो तक इसे प्रमाणिक बीज के तौर पर प्रयोग कर सकेंगे। इस मौके पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल हन्नान, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. मो. जावेद, विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हेमंत कुमार सहित मुखिया एजाज अहमद, मंसूर आलम, मो. इद्रीश, डा. अनवार, विकास सिंह आदि मौजूद थे।
पलासी से निसं के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत बीज ग्राम योजनान्तर्गत कृषकों के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रशांत कुमार की देखरेख में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर भूतपूर्व जिला कृषि पदाधिकारी केपी सिन्हा, कृषि परामर्शी मृत्युंजय चौबे, सीओ अरुण कुमार शर्मा, जनसेवक प्रेम प्रकाश दास आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से वैज्ञानिक ढंग से गेहूं की खेती करने, पौधों को बीमारियों से बचाने, उर्वरक व सिंचाई, पौधों का संरक्षण, बीज उत्पादन करने आदि की जानकारियां दी गयी।

भजन संध्या में झूमे दर्शक

फारबिसगंज(अररिया),निप्र.: शहर के अस्पताल रोड स्थित दुग्गड़ निवास पर मंगलवार की देर संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक दुग्गड़ द्वारा कराया गया था। जिसमें बाला जी भजन मंडली के कलाकारों ने भक्ति गीतों से समां बिखेरी।
इस अवसर पर मंडली के सुमन ठाकुर, प्रदीप अग्रवाल, शंकर यादव, लक्ष्मी शर्मा, सदानन्द जी, विद्यानन्द सहनी आदि ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों को पेश कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कलाकारों ने नये-पुराने गीतों पर आधारित भक्ति संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर किया। भक्ति गीतों का आनन्द दर्शक उठाते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर दुग्गड़, धीरेन्द्र दुग्गड़, संजय कुमार डब्लू, तमाल सेन सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू

फारबिसगंज(अररिया),निप्र.: नहाय-खाय के साथ ही जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया। बुधवार को छठ व्रतियों ने कद्दू-भात का सेवन कर नहाय खाय की रस्म पूरी निष्ठा पूर्वक निभाया। इस मौके पर व्रतियों ने नियमानुसार परंपरागत तरीके से विभिन्न जलाशयों में स्नान कर छठ पर्व की शुरूआत की। नहाय-खाय को लेकर भारी संख्या में छठ व्रती मनिहारी व काढ़ा गोला जाकर गंगा स्नान किया।
इधर, पर्व में कद्दू के प्रयोग होने के कारण बाजारों में इसकी कीमत काफी रही। चार से पांच रुपये प्रति किलो बिकने वाला कद्दू 30 से 50 रुपये किलो तक बिका। बावजूद इसके लोगों ने उत्साह के साथ इसकी खरीददारी की। बाजारों में छठ पूजा को ले अन्य सामग्रियों की बिक्री भी पूरे-जोर शोर से जारी है। फारबिसगंज नगर सहित इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के आगमन के कारण बाजारों की रौनक बढ़ी रही। नगर के कई स्थानों पर छठ पूजा से जुड़े सामग्रियों की बिक्री के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाकर रखा था। सुबह से ही वे ग्राहकों के भारी भीड़ के बीच व्यस्त रहे। वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी वृद्धि के बावजूद आस्था के इस पर्व के लिए लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

जुए के अड्डों पर पुलिस का छापा

कुर्साकांटा(अररिया),निसं : प्रखंड मुख्यालय स्थित कई जगहों पर दीपावली एवं छठ के अवसर पर चल रहे जुआ अड्डों पर पुलिस ने छापामारी की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुए के एक अड्डे पर जुआ खेलाने वाले दो गुटों के बीच विवाद हो गया जिससे वहां मारपीट की नौबत आ गई। जिसकी गुप्त सूचना दूरभाष पर जिला प्रशासन तक पहुंची। इसके बाद जिला से मिले निर्देश के बाद थाना पुलिस बल हरकत में आ गयी तथा जुए के अड्डों पर अफरा-तफरी का उत्पन्न हो गया। जुआ खेल बंद किये जाने से जुआड़ियों में मायूसी छा गयी है। वहीं स्थानीय लोगों ने सकून की सांस ली है।

किसानों को पंचायत में दी जाएगी कृषि की जानकारी

भरगामा (अररिया),जासं: मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रखंड के बाद अब पंचायत के किसानों को भी पारंपरिक खेती आदि विभिन्न विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह बातें योजना के मद आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरगामा आशुतोष कुमार ने कही।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में यह प्रशिक्षण किसानों को दिया जाना है। प्रशिक्षण लेने वाले किसानों की कम से कम संख्या 25 होगी। वहीं प्रशिक्षक की संख्या 2 तथा 1 संचालक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम आगामी 27 नवंबर से आरंभ किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से बीज विस्तार योजना, बेहतर कृषि प्रणाली तथा कृषि यांत्रिकी व उपकरण आदि के संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। प्र. कृषि पदाधिकारी भरगामा ने इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए अपेक्षित सहयोग की अपील भी क्षेत्र के किसानों से की।

अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया),संसू.: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत चौबीस घंटे के दौरान हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा टोला बलुआ में बुधवार की सुबह चचेरे भाइयों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के मो. खुर्शीद, मो. आजाद, मो. जसीम, मो. आरिफ, बीबी अरशदी जख्मी हो गयी। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात डा. सुदर्शन झा ने जसीम व खुर्शीद को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि मारपीट में दोनों ओर से धारदार हथियार का प्रयोग किया गया था।
दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बासबाड़ी गांव में घटी। पुरानी रंजिश को लेकर हुए मारपीट में बीबी समिना खातून जख्मी हो गयी। जिसका इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है।

अग्रवाल महिला मंच का पुनर्गठन

फारबिसगंज(अररिया),निप्र : अग्रवाल महिला मंच फारबिसगंज की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मती सरोज अग्रवाल द्वारा 2011 के लिए नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया है। नव गठित कार्यकारिणी में सरोज अग्रवाल अध्यक्ष, सुनीता अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अनीता अग्रवाल को सचिव, कामनी गोयल तथा संगीता अग्रवाल को सहसचिव, सुलोचना धनावत, कोषाध्यक्ष तथा पुष्पा, शांता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, सवीता अग्रवाल, इंदु धनावत, प्रेमा अग्रवाल, निशु अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, मेधा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

त्वरित न्याय की दिशा में एक और कदम

अररिया, विसं.: जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनायड..। यानि न्याय मिलने में देर हुई तो समझ लीजिए न्याय से वंचित हुए। इसी परिपेक्ष्य में त्वरित न्याय के लिए माननीय हाई कोर्ट, पटना ने राज्य के सभी सेशन डिविजन में संध्याकालीन कोर्ट शुरू किये जाने का निर्देश जारी किया है। यह कोर्ट सभी जिलों में 15 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। इस आशय का नोटिफिकेशन हाई कोर्ट द्वारा जारी कर दिया गया है जहां लंबित मामले का शीघ्र निष्पादन किया जायेगा।
विदित हो कि इसके लिए भारत सरकार द्वारा 13वीं वित्त आयोग के माध्यम से विभिन्न वित्तीय सहयोग देना है। जिसकी सूचना बिहार सरकार के विधि विभाग को जारी किया गया है। इसी आलोक में माननीय हाई कोर्ट ने संध्याकालीन कोर्ट प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत यह कोर्ट मूर्त रूप में आयेगा। जिसकी कार्यावधि पांच बजे से संध्या सात बजे तक की होगी। मात्र दो घंटे चलने वाले इस कोर्ट के संचालन के लिए कोर्ट में पदस्थापित जूनियर डिविजन के न्यायिक दंडाधिकारी कार्य करेंगे, जिन्हें उक्त कोर्ट के संचालन के लिए एक स्टेनोग्राफर, एक-एक बेंच एवं आफिस क्लर्क समेत दो चपरासी सहायता के लिए रहेंगे। साथ ही उक्त अधिसूचना के तहत इस कोर्ट में कार्य करने वाले अधिकारी एवं सहयोगीगण को उनके मूल वेतन का 25 प्रतिशत तथा महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।
माननीय हाई कोर्ट ने दंप्रस की धारा 11 के सब सेक्सन तीन के तहत इस कोर्ट में कार्य करने वाले जूनियर डिविजन के न्यायिक दंडाधिकारी को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी का अधिकार भी किया है। संध्याकालीन कोर्ट में मोटर ह्वेकिन एक्ट से संबंधित मामले, एन.आई. एक्टर 1881 की धारा 138, मुनिसिपल एक्स, माप-तौल विभाग के विधि, फूड एडलट्रेशन एक्ट, आवश्यक वस्तु अधिनियम, सोप एवं इस्टाब्लिसमेंट एक्ट, भादवि के वैसे धाराओं का केस संचालन होगा, जिसमें आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में नहीं लिया जा सकेगा। इस कोर्ट में संधि योग्य धाराओं की सुनवाई की जाएगी। वहीं दीवानी के वैसे मामले जो 50 हजार से कम की दावा राशि के होंगे उसकी भी सुनवाई इस अदालत में होगी।

कमाल क्वैक का: छोटी बीमारी महंगा इलाज

अररिया, निसं.: छोटी बीमारी महंगा इलाज यानी कमाई के साथ-साथ नाम का लोभ भी कि देखो कितने कम पैसों में इलाज हो जा रहा है। ख्याति भी, साथ ही सेवा 24 घंटे। क्यों न गांवों में फले-फूले झोला छाप चिकित्सा प्रणाली? सत्ता व शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवा के मामले में गांवों की उपेक्षा से उत्पन्न ग्रामीण क्षेत्रों में झोला छाप चिकित्सीय ढांचा सर्वशक्तिमान बना हुआ है। बीमारी को लेकर शहर या अस्पताल पहुंचने में दो से तीन घंटे लगते है,लेकिन झोला छाप पांच मिनट में ही दरवाजे पर उपलब्ध। उस पर भी पैसे का कोई झमेला नहीं। उधारी काम, बाद में भी मिलेगा तो चलेगा। लेकिन इन रोगियों को यह पता नहीं है कि सामान्य बीमारी में भी उनका हर तरफ से शोषण ही होता है। जहां पचास से एक सौ रुपये में सामान्य बीमारी का इलाज संभव है। उसके लिए उन्हें पांच सौ से एक हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं। इसका मूल कारण है झोला छाप डाक्टरों के नालेज व अनुभव में कमी। एक चिकित्सक किसी भी बीमारी में रोगी को एक एंटीबायटिक देते हैं लेकिन झोला छाप चार से पांच। कोई तो सूट कर ही जायेगा। अधिक दवा देने से अलग से भी कमाई। इस संबंध में एक चिकित्सक बताते हैं कि झोला छाप डाक्टरों को सस्ता इलाज करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है,अन्यथा रोगियों को स्थिति बिगड़ती रहेगी। इसका मुख्य कारण हाल के दिनों में दवा के मूल्य में वृद्धि होना भी बताया जा रहा है।

नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरू, खरना आज

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: लोक आस्था के महापर्व छठ को ले बुधवार को श्रद्घालुओं ने पवित्र नदियों, सरोवरों व तालाबों में स्नान कर इस पावन त्यौहार की बाकायदा शुरूआत की। वहीं, खरना व भगवान दीनानाथ को अ‌र्घ्य देने के लिये आवश्यक तैयारियां चरम पर रही। खरना गुरुवार को होगा। खरना के अगले दिन संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को पवित्र जल व दूध का अ‌र्घ्य प्रदान किया जायेगा।
अररिया में नहाय खाय के लिये स्नान करने परमान नदी तट पर गये श्रद्धालुओं ने अपने अपने लिये घाट छेंके व उनकी साफ सफाई प्रारंभ कर दी। श्रद्धालुओं ने विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई, बिजली व सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की।
इधर, एबीसी नहर की सफाई में विलंब व पानी की कमी से परेशान श्रद्धालुओं ने प्रशासन व नप की ढिलाई पर क्षोभ व्यक्त किया है। आखिर, समय रहते सफाई व पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की जाती?

शिक्षक संघ के दो गुट आमने-सामने

अररिया, निप्र.: जिला शिक्षक संघ व जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गये है। जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा कुछ शिक्षकों को संघ से निष्कासित किये जाने के बाद जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एक आपात बैठक बुधवार को संघ के प्रधान सचिव के निवास पर आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता अजहर हुसैन ने की।
बैठक में गत दिनों जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस द्वारा संघ से जुड़े कुछ सदस्यों के निष्कासन संबंधी जारी बयान पर आपत्ति जताई तथा उन्हें ऐसी बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत भी दी। बैठक में कहा गया कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया के गठन में अनियमितता एवं मनमानी बरती गयी थी। जिससे क्षुब्ध होकर 18 जुलाई 07 को जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ का गठन किया गया, जो बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से संबद्ध है तथा जिले में सुचारू रूप से कार्यरत है। ऐसे में इस संगठन को अवैध बताया जाना न केवल गैर जिम्मेदाराना बयान है बल्कि गैर कानूनी भी है।
बैठक में रामानन्द यादव, शैलेन्द्र कुमार राय, मेंहदी हुसैन अंसारी, गयानन्द दास, संजय नन्दन विश्वास, अशोक कुमार चौधरी आदि शामिल थे।

किसानों को दी गयी वैज्ञानिक ढंग से खेती की जानकारी

सिकटी (अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के किसानों का बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों से दर्जनों किसान उपस्थित थे। शिविर में वैज्ञानिक ढंग से खेती करने, सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने व जागरूकता के लिए किसानों को विशेष जानकारी दी गयी। वहीं शिविर में उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण प्रखंड के प्रत्येक किसानों को बारी-बारी से दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में जिला कृषि पदाधिकारी बैद्यनाथ प्र. यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश कुमार, बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. अखिलेश कुमार मिश्र एवं प्रशिक्षु के रूप मे दर्जनों किसान उपस्थित थे।

घाट का पक्कीकरण किए जाने से छठ व्रतियों में खुशी

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: डा. अलख बाबू तालाब की 25वीं सालगिरह के अवसर पर तालाब के चारो किनारे पक्कीकरण कर दिया गया है, जिससे छठ व्रतियों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि अलख बाबू के पोखर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर सूर्योपासना में भाग लेते हैं।
इस संबंध में छठ घाट के व्यवस्थापक डा. निरंजन ने बताया कि अन्य वर्षो के भांति इस वर्ष भी सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित करने के साथ समुचित बिजली और सफाई की व्यवस्था की गयी है। ताकि व्रतधारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस क्रम में वार्ड संख्या आठ संगठन के मनोज, गुड्डू साह, पंकज कुमार, सुमित ठाकुर आदि सदस्यों ने घाट निर्माण व सफाई में सहयोग किया।

कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: प्रखंड के बनकोड़ा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार को गांव के राम जानकी मंदिर से कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा हड़वा चौक होते हुए जोकीहाट के बलुवाधार पहुंची। जहां से कलशधारी महिलाओं ने जल भरकर पुन: वापस बनकोड़ा राम जानकी मंदिर पहुंची। मंदिर में महिलाओं ने अपने पुत्रों के दीर्घायु के लिए मां भगवती की पूजा-अर्चना की। कलश यात्रा की अध्यक्षता प्रभा देवी एवं सुहागी देवी कर रही थी।
प्रभा देवी ने बताया कि साढ़े तीन दिनों के अंदर लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर हमलोग भीक्षाटन कर पूजा सामग्री इकट्ठा किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रंजीत यादव ने पूजा-अर्चना में भाग लेकर महिलाओं से आशीर्वाद लिया तथा लोगों को अभिवादन किया। उक्त कार्यक्रम में सुरेन्द्र यादव, हीरालाल मंडल, सिंहेश्वर मंडल, नरेश मंडल, कामेश्वर मंडल, जीन लाल मंडल, प्रेम लाल मंडल सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने किया हंगामा

जोकीहाट(अररिया),निप्र.: जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित किसानों ने सरसों बीज वितरण में अनियमितता को लेकर हंगामा मचाया। आक्रोशित किसानों का कहना था कि सरसों बीज को बीएओ ने दलालों एवं गैर किसानों को बांट दिया गया। प्रखंड प्रमुख किश्वर नसीम ने भी बीज वितरण मामले में बीएओ द्वारा कोई सूचना नहीं दिए जाने की बातें कही।
उधर, बीएओ अभिनन्दन सिंह ने सरसों बीज वितरण में अनियमितता से इंकार किया है। हालांकि, हंगामा कर रहे किसान सरसों बीज वितरण में अनियमितता की जांच पर अड़े थे। प्रखंड प्रमुख किश्वर नसीम के बीच बचाव से मामला शांत हुआ।

वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता

अररिया, निसं.: आगामी 14 नवम्बर को स्कूल आफ आइडियल ग्रुप अररिया में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को विभिन्न क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में इस्लामिक विषय में प्रथम कामरान मोहसीन, रागिब रईश, द्वितीय चमन आरा व सायना शाहिन तथा तृतीय स्थान पर आरजू प्रवीण और फौजिया सुल्ताना रही। वहीं जूनियर गु्रप में प्रथम स्थान हिफजुर्रहमान, आदिब नवाब, द्वितीय स्थान नाशित मुजीबी ,तक्अत शाहीन तथा तृतीय स्थान सिकन्दर शफीक और हसनैन आलम ने प्राप्त किया। चिल्ड्रेन क्वीज में नवेद रजा, सज्जाद लाख शहनुमा फस्ट, सादिक, जमीमा सेकेंड तथा तक्त शाहीन व गजाली र्थड स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सविस्ता खान, मासूम खान, तनवीर आलम, मख्तूर आलम, फातमा एवं अन्य शिक्षकों ने सराहनीय योगदान किया।

एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

अररिया, संवाद सूत्र.: बुधवार को सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने परमान नदी व नहर पर बनाने जा रहे घाटों का निरीक्षण किया। सदर एसडीओ डा. कुमार परमान नदी के भगत टोला, मरिया घाट, काली बाजार घाट, तिरसुलिया घाट पर गए तथा साफ-सफाई व रास्ते की मरम्मत का जायजा लिया। उनके साथ मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार को एसडीओ डा. कुमार ने परमान नदी में अधिक पानी रहने के कारण नदी में बांस का बेरियर लगाने तथा प्रत्येक घाट पर गोताखोर सहित नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
एसडीओ के साथ नप के पूर्व अध्यक्ष हंसराज प्रसाद, नप के टैक्स दारोगा मो. इद्रीश, कर संग्रहकर्ता मो. असलम, स्थानीय लोगों में सुमित कुमार सुमन, अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।

छापामारी में तीन देशी बम बरामद

पलासी/सिकटी(अररिया), निसं.: पलासी व सिकटी थाना पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से छापामारी कर पड़रिया गांव के खान टोला से तीन देशी बम बरामद किया है। हालांकि, अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। इधर, एसडीपीओ मो. कासिम ने बताया कि विस्फोट अधिनियम तीन-चार व भादवि की धारा 399, 402 के तहत सिकटी थाना में नामजद प्राथमिकी (कांड संख्या 80/10)दर्ज करायी गयी है। जिसमें जहांगीर खान, मुख्तार खान, महफूज खान, राजीक खान एवं मनोवर खान को आरोपित किया गया है। पुलिस ने कलियागंज के एक दुकान में हुई चोरी मामले का भी उद्भेदन कर लेने का दावा किया। इस मामले में पलासी थाना पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार व पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह के मुताबिक सिकटी प्रखंड के पड़रिया गांव खान टोला निवासी जहांगीर खान के घर बैठक कर डकैत डाका डालने की योजना बना रहे थे।
इसकी भनक पुलिस को तब लगी जब पलासी पुलिस एक मामले में अपराधी की गिरफ्तार के लिए पड़रियां गांव पहुंची। पुलिस जब तक वहां पहुंचती इससे पूर्व ही डकैत भाग निकले। परन्तु, पुलिस ने जहांगीर के घर से तीन जिंदा बम बरामद किया है। हालांकि, पुलिस की छापामारी के कारण डकैती की योजना विफल हो गयी। परन्तु अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
छापामारी दल पलासी पीएसआई प्रशांत कुमार भारद्वाज, संतोष कुमार मंडल व सशस्त्र बल के जवान कृष्ण कुमार सिंह, गंगा प्रसाद यादव, भिखारी यादव, सिकटी से सैप के जवान सुधेश्वर प्रसाद, गृह रक्षक सरयू मंडल, चौकदार साहेब लाल पासवान, लक्ष्मी पासवान, धनेश्वर पासवान शामिल थे।

महिला के साथ मारपीट व छिनतई

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी बीबी नुरेशा खातून पति मो. गफ्फार के साथ मारपीट कर छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़िता नुरेशा खातून ने फारबिसगंज थाना में घटना की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि बुधवार की सुबह जब वह अपने घर से धान काटने अपना खेत जा रही थी तब हरिपुर चौक से पूरब नहर पुल के पास मो. शबाब, बीबी हुबुझिया, रूकसार आदि ने मारपीट कर गला से चांदी का चैन, पायल एवं नाक की नथनी छीन लिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं में रोष

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: छठ जैसे महापर्व के मौके पर रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। इंडेन गैस एजेंसी के वितरण प्रतिष्ठान के सामने सुबह से ही रसीद कटाने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतारे लगी रही। परन्तु कई लोगों को गैस नहीं मिली। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि वितरण एवं भेंडर द्वारा गैस की कालाबाजारी की जाती है। विशेषकर त्योहार के मौके पर गैस की कृत्रिम किल्लत दिखाकर अनाप-शनाप कीमतों पर गैस उपलब्ध कराया जाता है।
ज्ञात हो कि फारबिसगंज स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास कुल 12 हजार उपभोक्ता है। ऐसे में प्रतिमाह फारबिसगंज गैस एजेंसी को औसतन 35 गाड़ी गैस की आवश्यकता है। जबकि डीपो से 25 से 30 गाड़ी ही आपूर्ति की जाती है। वहीं नम्बर माह के दस तारीख तक जहां उन्हें ग्यारह गाड़ी गैस मिलनी चाहिए वहां मात्र पांच गाड़ी ही गैस की आपूर्ति की गयी। ऐसे में गैस की किल्लत स्वाभाविक ही है। कुल मिलाकर गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को पर्व के मौके पर काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में एजेंसी के प्रतिनिधियों ने कहा कि यथासंभव रूप से उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।

Wednesday, November 10, 2010

सूमो दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

Araria Times
अररिया। फारबिसगंज-अररिया मार्ग पर महादेव चौक के निकट मंगलवार को एक सूमो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों को हल्की चोटें आई है। घायल सभी व्यक्ति नेपाल धरान के निवासी बताए जाते हैं। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धरान नेपाल निवासी सुशील अग्रवाल मंगलवार को जोगबनी से सूमो(बीआर38बी 2852) भाड़े पर लेकर कटिहार स्टेशन के लिए चले। अररिया महादेव चौक पर एक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गयी। इस घटना में गाड़ी तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, परन्तु उस पर सवार सुशील अग्रवाल व उनके परिजन बाल-बाल बच गए। सभी को हल्की चोटें आयी है। धरान निवासी श्री अग्रवाल ने बताया कि वे एक शादी समारोह में भाग लेने दिल्ली जा रहे थे। जोगबनी स्टेशन पर ट्रेन छूट जाने के बाद वे भाड़े की एक सूमो लेकर कटिहार राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे। इस घटना में श्री अग्रवाल की पत्‍‌नी को पैर में चोटे लगी है। जबकि उनके पुत्र ऋषभ, पुत्री बरखा, व गुड्डी को भी हल्की चोटें आयी। कांग्रेस नेता संजय मिश्रा ने सभी घायलों को अपने पेट्रोल पंप पर ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। तत्पश्चात एक भाड़े के वाहन से सभी को कटिहार भेज दिया।

सीआरसी से कैश बुक, चेक बुक सहित कई महत्वपूर्ण कागजात गायब

अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केन्द्र कुम्हिया के कार्यालय से पिछले दो माह से कैश बुक, लेजर बुक, चेक बुक सहित कई महत्वपूर्ण कागजात गायब हैं। संकुल संचालक सह मवि कुम्हिया के प्रधानाध्यापक मो. हसीबुर्रहमान ने इसके पीछे गबन की साजिश होने की आशंका व्यक्त करते हुए सीआरसी समन्वयक को कटघरे में खड़ा किया है तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखित सूचना दी है। आश्चर्य तो यह है कि जानकारी के बावजूद निलंबित आरोपी समन्वयक को अधिकारियों ने निलंबन मुक्त कर दिया है। जबकि सीआरसी संचालक ने पलासी बीईओ को इस संबंध में पूर्व में लिखित सूचना दी थी बावजूद उनके द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है।
सीआरसी संचालक ने कागजात गायब करने का आरोप सीआरसी समन्वयक कमल किशोर भौमिक पर लगाया है। इस आशय का एक पत्र श्री रहमान ने सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को भी सौंपा है। बताया जाता है कि कार्यालय को कागजात का मामला मालूम होने के बावजूद अचानक सीआरसी समन्वयक को निलंबन मुक्त कर दिया गया।
इस संबंध में मु. हसीबुर्रहमान ने बताया कि पांच सितम्बर एवं 17 सितम्बर को पत्र देकर भौमिक से कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके बाद पांच अक्टूबर को पलासी बीईओ के नाम पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत करा दिया। सोमवार को डीएसई कार्यालय में दिए गए आवेदन पर गौर किया जाए तो इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सीआरसी आफिस से चेक बुक, बैंक पासबुक, लेजर बुक, कैश बुक अब तक का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय से डेढ़-दो माह से गायब है। मवि के हेडमास्टर का यह भी कहना है कि श्री भौमिक के घर पर ही सीआरसी कार्यालय संचालित होता है, जबकि श्री भौमिक ने दूरभाष पर इस आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि सीआरसी से संबंधित कागजात संचालक को देखने का अधिकार नहीं है। उन्होंने दबी जुबान से घर पर कागजात रहने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि कार्यालय लायक कागजात सीआरसी में ही है।
इधर, डीएसई द्वारा श्री भौमिक को निलंबन मुक्त करने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जिस एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर डीएस के आदेश के बाद डीएसई ने सीआरसी समन्वयक को निलंबित किया था। उसी एमडीएम पदाधिकारी ने श्री भौमिक के निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा पर डीएसई ने डीएम को बिना अवगत कराए उन्हें निलंबन से मुक्त कर दिया। वो भी तब जब समन्वयक पर सीआरसी के महत्वपूर्ण कागजात गायब करने का आरोप लगा है। इस संबंध में डीएसई अहसन ने बताया कि एमडीएम पदाधिकारी मामले के जांच पदाधिकारी थे, उनके प्रतिवेदन के आधार पर भौमिक को विभागीय कार्रवाई केअधीन रखते हुए निलंबन मुक्त किया गया है।

चौकता पंचायत के सभी 27 पंचायत शिक्षक पदमुक्त

अररिया। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने चौकता पंचायत में प्रथम चरण में नियोजित सभी पंचायत शिक्षकों को पदमुक्त कर दिया है। प्राधिकार ने यह आदेश चौकता पंचायत शिक्षक नियोजन समिति द्वारा उनके निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने के बाद दिया है। जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चौकता में प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित हुए सभी 27 पंचायत शिक्षकों को पदमुक्त कर दिया गया है। यह आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्राधिकार के फैसले के आलोक में दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपीलीय प्राधिकार के सदस्य हसनैन आलम ने छह अगस्त को ही एक आदेश जारी कर चौकता पंचायत शिक्षक नियोजन समिति को क्रमांक एक से 13 तक के अपिलकर्ता को शामिल करते हुए पुन: मेधा अंक के आधार पर पैनल बनाकर 30 सितम्बर तक नियोजन पूर्ण करने को कहा था। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा नियोजन समिति के सचिव व अध्यक्ष को बार-बार पत्र लिखकर प्राधिकार के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया। परन्तु समय सीमा बीत जाने के बाद भी नियोजन इकाई ने नियोजन प्रक्रिया शुरू तक नहीं किया। जिस कारण जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन द्वारा प्राधिकार के फैसले के आलोक में पंचायत के सभी शिक्षकों के नियोजन रद किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया। जिन पंचायत शिक्षकों का नियोजन रद किया गया है उनमें खलीलुर्रहमान, नाहदा प्रवीण, सोफिया हासीन, बीबी गुलशन आरा, तस्लीम कौसर, रजिया बेगम, मो. मसूर आलम, इमरानुलहक, बीबी चमन आरा, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रवीण कुमार, उस्मेसलमा जमाल, शाहिस्ता प्रवीण, अख्तर आलम अंसारी, रिजवान आलम, इजहार आलम, मो. मुसा, कुमारी रीना, इस्तियाक आलम, मुसर्रफ प्रवीण, मनोज कुमार, राजेश कुमार, नासरा प्रवीण, तारिक अनवर, प्रवीण कौसर व तनवीर रजा शामिल हैं।

मोटर साइकिल लुटेरा गिरोह का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

अररिया। बरदाहा थाना पुलिस ने विगत फरवरी माह में नेमुआ गांव के निकट हुई मोटर साइकिल लूट घटना का उद्भेदन कर एक बड़ी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने मोटर साइकिल लूट गिरोह में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पहले गुप्त सूचना के आधार पर मोटर साइकिल लूट की घटना में संलिप्त कौआकोह नवटोली के संतोष ततमा उर्फ विमल लाल ततमा को बरदाहा थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का भी पुलिस को पता चल गया। इसके बाद रणनीति के तहत सिकटी थाना व कुआड़ी ओपी पुलिस संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया तथा घटना में संलिप्त सिकटी थाना क्षेत्र के कुंआ पोखर गांव निवासी रोशन सरदार और कुआड़ी ओपी क्षेत्र के नवटोली गांव के शंभू पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने मोटर साइकिल लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा। अपराधियों ने कुआड़ी ओपी क्षेत्र के राजेश पासवान को भी गिरोह में शामिल होने की बातें बतायी। जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।
ज्ञात हो कि नेमुआ पिपरा निवासी संतोष मंडल की हीरोहाण्डा मोटर साइकिल बीआर 37बी 1674 अपराधियों ने छीन ली थी। इस संबंध में पीड़ित ने बरदाहा थाना में कांड संख्या 07/10 दर्ज कराया था। छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष एनएम मिश्रा, सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, कुआड़ी ओपीअध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा सिकटी थाना के पीएसआई राजन कुमार व सैप तथा पुलिस के जवान शामिल थे।

एसडीओ ने की खाद दुकान में छापामारी,जांच के लिए लिया सेम्पल

अररिया। नकली खाद व कीटनाशक बेचे जाने की शिकायत पर फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने मंगलवार की संध्या शहर के अस्पताल रोड स्थित हिन्दुस्तान एग्रो खाद की दुकान सहित कई जगहों पर छापामारी की। एसडीओ श्री सिंह ने उक्त खाद दुकान से कीटनाशक दवा का सेम्पल लिया है। जिसकी जांच लैब में कराई जायेगी। एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि रबी की फसल को लेकर किसानों को राहत देने के लिए एतिहाती कदम के रूप में यह कार्रवाई की जा रही है। ताकि किसानों को सही बीज, खाद व कीटनाशक दवा मिल सके। इसके लिए खाद दुकानों की जांच की जा रही है। इधर, एसडीओ की छापामारी से शहर की अधिकांश खाद की दुकानें अचानक बंद हो गयी तथा खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम

अररिया। स्थानीय अदालत परिसर स्थित विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र में मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मुंसिफ चंद्रमौली प्रसाद ने की।
यह आयोजन मुख्य रूप से आर्थिक अथवा अन्य अक्षमताओं के कारण किसी भी व्यक्ति को न्याय से वंचित नहीं किये जाने को ले किया गया था। कार्यक्रम में महिला एवं बच्चों को दी जाने वाली सहायता,श्रमिकों, अनुसूचित जाति एवं जन जाति आदि को नि:शुल्क सेवाएं, सामरिक कानूनी सहायता, नि:शुल्क कानूनी सहायता तथा लोक अदालत आदि की चर्चा की गयी। कार्यक्रम में कानूनी सहायता के जरिये समान अवसर और सामान्य न्याय सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्र के सदस्यों समेत प्रथम श्रेणी, न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार समेत जिला बार एसोसिएसशन के सचिव चंद्रशेखर ठाकुर व वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद, राज कुमार राही आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

शिक्षक संघ की कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पारित

अररिया। विभिन्न मुद्दों को ले मंगलवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिला कैबिनेट की एक बैठक जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चार प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक संघ से अलग होकर संगठन विरोधी कार्य करने एवं फर्जी संगठन बनाकर शिक्षकों एवं विभाग को दिगभ्रमित करने के आरोप में शिक्षक अजहर हुसैन, रामानन्द यादव, मेहदी हसन अंसारी तथा शैलेन्द्र कुमार राय को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही प्रोन्नति एवं प्रवरण वेतनमान के मुद्दे को ले विभागीय लापरवाही के विरोध में आगामी 29 नवम्बर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किये जाने का फैसला भी लिया गया। बैठक में शिक्षकों को नियम के विरुद्ध बिना कारणपृच्छा दिये निलंबित किये जाने का आदेश दिये जाने के विरोध में भी प्रस्ताव पारित किया तथा आगामी 21 नवम्बर को जिले के सभी राज्य व जिला प्रतिनिधि, अनुमंडल, अंचल प्रतिनिधि सचिव व अध्यक्ष सहित जिला कैबिनेट की संयुक्त बैठक करने का निर्णय लिया गया। जिसमें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष नूनूमुनि सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे।
बैठक में प्रधान सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आबिद हुसैन, जय प्रकाश विश्वास, अमर यादव, पंकज कुमार सिंह, गफ्फार, अब्दुल रहीम, मुजाहिद आलम व सज्जाद आलम आदि शामिल थे।

30 वें पायदान पर खिसका अररिया, सीएस ने बुलायी बैठक

अररिया। स्वास्थ्य मामले में अररिया जिला फिसड्डी साबित हो रहा है। व्यवस्था के मामले में राज्य में जिले का स्थान 30 वें पायदान पर है। हालांकि बेहतर व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने मंगलवार को जिले के तमाम पीएचसी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर आदि की बैठक डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की। किंतु इस समीक्षात्मक बैठक में भी जिला स्वास्थ्य समिति, सीएस कार्यालय एवं पीएचसी के बीच आपसी समन्वय की कमी खुलकर सामने आयी। जहां तकरीबन चिकित्सा पदाधिकारियों ने सीएस कार्यालय में व्याप्त बाबुओं की मनमानी की शिकायत खुलेस्तर आम की तो कई प्रभारी ने पोलियो कार्यक्रम में कार्य करने से इंकार तक कर दिया है। कई चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पीएचसी के कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति व सीएस कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। सभी चिकित्सा पदाधिकारियों ने सीएस से तमाम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एक सप्ताह के भीतर तोड़ने तथा डीएचएस कार्यालय के लिए मानदेय पर स्टाफ रखने का सुझाव दिया। इसके अलावा दवा स्टोरेज के लिए भाड़े पर मकान रखने की अनुमति भी मांगी। हालांकि तमाम चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएस व डीपीएम को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अररिया को ऊंचा स्थान प्राप्त कराने में उनका पूर्ण सहयोग होगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रसाद ने कहा कि समस्याओं से निजात के लिए शीघ्र ही सभी पीएचसी प्रभारी व कार्यालय कर्मियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य के प्रति तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को सजग रखने की जरूरत है। जबकि डीपीएम रेहान अशरफ ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में तमाम लोगों से सहयोग की अपील की। मौके पर राजीव कुमार, सनोज कुमार आदि भी मौजूद थे।

उग हो सुरजदेव.. गीत से गुंज रहे हाट बाजार

अररिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर फारबिसगंज तथा आस पड़ोस के हाट बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है। शहर में फैंसी मार्केट, फुलवरिया हाट, कोठीहाट, गोरियाढ़े चौक समेत ग्रामीण हाट बाजारों में लोग जमकर खरीददारी में जुटे हुए हैं। कहीं मिट्टी के दीप एवं कलश तो कहीं केले व नारियल की खरीददारी में लोग जुटे हैं। सूप और डाला की बिक्री परवान पर है।
इधर सीडी और कैसेट के दुकानों में बजती छठ गीत उग-उग हो सुरजदेव.. आदि से पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ है। छठ गीत के कैसेट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। यूं कहे कि लोक आस्था के महापर्व छठ के आगे महंगाई भी बौनी पड़ गयी है। जबकि बाजारों के आकलन के पश्चात पता चलता है कि पूजन सामग्री की कीमतें गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी हो गयी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जो चम्पा केला के धड़ 120 से 150 रुपये था परन्तु इस वर्ष उसकी कीमत तीन सौ तक पहुंच गयी है। दस से पन्द्रह रुपये का नारियल इस वर्ष 25 से तीन रुपये के भाव बिक रहे हैं। यहां तक कि ईख दो रुपये की जगह पांच रुपये गोटा बिक रहा है। मिट्टी के दीप और बर्तन तथा सूप डाला भी इस वर्ष दोगुनी कीमत पर बेचे जा रहे हैं।

Tuesday, November 9, 2010

कालाबलुआ मेले में युवाओं ने जमकर उठाया आनंद

अररिया। रविवार रात्रि के दस बज रहे थे। प्रखंड के कालाबलुआ गांव में कालीपूजा मेला में हजारों की भीड़, उसमें आदिवासी गानों के धुन पर थिरकते युवक-युवतियां मेले में चार चांद लगा रहे थे। वहीं देशी शराब के नशे में मदमस्त स्त्री-पुरुष, युवक-युवतियों के हंसी ठिठोली की गूंज भी लोगों को आकर्षित कर रहा था। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी युवतियों व युवक भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। मेले में फैला मध्यम प्रकाश मानो युवाओं को सुकून प्रदान कर रहा था। मेले में प्राय: सभी अपने अपने जोड़े के साथ नजर आये। मेले में देशी व महुआ शराब की दुकानें भी सजी थी जहां युवकों कही भीड़ लगी थी। मेला के बीचोबीच महिला प्रसाधन की दुकान लगी थी, जहां से युवतियां व महिलाएं अपनी पसंदीदा सामानों की खरीददारी करने में मशगुल दिखी। पच्चीस हजार वर्ग मीटर में फैले इस मेले में लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। एक-तरफ आदिवासी नृत्य पेश करती युवक-युवतियां तो दूसरी तरफ शराब का आनन्द उठाते लोग। इसी बीच युवा अपने जीवन साथी के चयन करने में जुटे थे। फारबिसगंज से अपने परिजनों के साथ आयी सोनी वासुकी ने साथ चल रहे युवक की ओर इशारा करते हुए बताया कि संग्रामपुर वासी राम लाल बेसरा को उसने पहली ही नजर में पसंद कर लिया है। उसी प्रकार जमुनिया गांव के संजय सत्तार ने बताया की लीला नामक युवती को उसने पसंद किया है। पीरपैंती के साठ वर्षीय भत्तर किस्कू ने बताया कि इस मेले में पचास जोड़े युवक-युवतियों ने अपना जीवन साथी का चयन किया है। प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

प्रेम में असफल नेपाली युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, दोनों पैर गंवाया

अररिया। प्यार में असफलता मिलने से अवशादग्रस्त नेपाल युवक ने रविवार की देर रात फारसिबगंज में रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में युवक की जान तो बच गयी, लेकिन वह अपने दोनों पैर गवां बैठा। घायल युवक को रेल पुलिस ने गंभीर हालत में फारसिबगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बतायी जाती है। घायल तीस वर्षीय युवक अपना नाम घनश्याम नेपाली बताया है जो पड़ोसी देश नेपाल इटहरी पानी टंकी निवासी टीका प्रसाद नेपाली का पुत्र है। वह एक सप्ताह पूर्व ही फारबिसगंज आया था और एक होटल में काम करता था।
मिली सूचना के अनुसार रविवार की देर रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन तथा पटेल चौक रेलवे के बीच सिग्नल के समीप जोगबनी से कटिहार जा रही डाउन सवारी गाड़ी के समाने आत्महत्या करने की नियत से युवक कूद गया। इस घटना में घनश्याम का बायां पैर घुटने के नीचे से तथा दायां पैर नीचे से कट गया। जख्मी युवक ने बताया कि इटहरी के चाकरघट्टी निवासी ममता (काल्पनिक नाम) नामक युवती से प्रेम करता था। परन्तु युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। जिस कारण वह अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया। युवक ने बताया कि दो दिन पूर्व ही वह फाररबिसगंज में भेंट हुई थी। इधर, फारबिसगंज चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि रोगी कल्याण समिति की खर्च पर एंबुलेंस द्वारा जख्मी युवक को इटहरी भेजा जा रहा है जहां धोपा मेडिकल कालेज अस्पताल में उसे भर्ती कराया जायेगा।

रेल अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठा सकते हैं नक्सली

जोगबनी रेलखंड पर रेल परिचालन की सुदृढ़ व्यवस्था का दावा खोखला साबित हो रहा है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा जिस तरह पैर पसारने की खुफिया रिपोर्ट मिल रही है उससे उक्त रेलखंड पर बरती जाने वाली लापरवाही कथित नक्सलियों को फायदा पहुंचा सकता है। नक्सली वारदातों से अछूते इस क्षेत्र में वरीय अधिकारियों की उदासीनता नक्सलियों के लिए आसान बन सकता है। रेलखंड पर रेलवे गुमटियों पर बरती जाने वाली लापरवाही के प्रति कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों की उदासीनता खतरनाक संकेत दे रहा है। एस.ई.पी.के. अश्रि्वनी कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों द्वारा रेल गुमटी के मामले में बरती गयी उदासीनता ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जोगबनी सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर पूर्णिया तक नक्सलियों के धीरे-धीरे पैर पसारने की बात सामने आने के बाद भी रेल प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार एहतियात कदम उठाते नहीं दिखा। उधर, रेल गुमटी पर लापरवाही बरतने के मामले में रेलवे द्वारा जांच टीम तो गठित कर दी गयी लेकिन इस जांच सिर्फ कर्मचारियों या अधिकारी को भी घेरा जायेगा यह देखने वाली बात होगी।

पहले प्रकृति का कहर अब नकली खाद व्यवसायियों की नजर

अररिया। प्रकृति की कोप के कारण किसानों की गरमा फसल पहले ही मार खा चुकी है अब रबी फसल की बोआई शुरू होते ही एक बार फिर रसायनिक खाद के काला बाजारियों व दो नंबरी धंधेबाज सीमांचल में सक्रिय हो गये हैं। फिर नकली खाद-बीज बाजारों में बेचने की साजिश चल रही है। वर्षा के अभाव में किसानों के धान की फसल मार खा गयी। जिन खेतों में धान के पौधे लगे भी उसमें दाना नहीं आया, जिस कारण किसान हताश हैं। धान की क्षतिपूर्ति के लिए किसान गेहूं और मक्का से आश लगाए बैठे हैं। लेकिन सूचना अनुसार खाद के दो नंबरी धंधेबाज एक बार फिर सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।
नकली खाद बेचकर ये धंधेबाज लखपति बनने की फिराक में हैं तथा उनके निशाने पर यहां के गरीब किसान हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित अररिया, फारबिसगंज व सीमावर्ती कई बाजारों से रसायनिक खादों की कालाबाजारी चर्चा में रही है। सीमा पर एसएसबी व पुलिस द्वारा गत वर्ष भी कालाबाजारी के लिए जाते लाखों के रसायनिक खाद पकड़े गए थे। बावजूद कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाया जा सका है। लेकिन हाल में नकली खाद बाजार में आने की सूचना से किसान पशोपेस में है। अररिया-पूर्णिया जिला की सीमा पर पूर्णिया पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व ही नकली खाद बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। बायसी के पास इस फैक्ट्री में मिट्टी व रसायन मिलाकर नकली खाद तैयार किए जाते थे तथा उसे पूर्णिया के अलावा अररिया व फारबिसगंज में भेजे जाते थे। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है कि इस नकली खाद फैक्ट्री के संचालक के तार किस-किस से जुड़े हुए हैं।
ज्ञात हो कि गेहूं, मक्का व आलू की बोआई का समय लगभग एक साथ शुरू हो गया है। किसान बोआई की तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन शुरूआत में ही अररिया के खाद दुकानों पर से आवश्यक रसायनिक खाद नदारद हो गए हैं। किसानों को ब्रांडेड कंपनी के डीएपी और पोटाश खाद नहीं मिल पा रहा है, सो खाद के लिए मारमारी शुरू हो गयी है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया जा सका है। जानकार आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि खाद दुकानदारों द्वारा जानबूझकर बाजार से ऐसे खाद को गायब कर दिया गया है ताकि बाद में उसकी कालाबाजारी की जा सके। खाद की किल्लत के कारण बाद में खाद के दो नंबरी व्यापारियों द्वारा नकली खाद की बिक्री किए जाने की योजना जानकारी सूत्रों ने दी है। हालांकि इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी के जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन खाद के दो नंबरी धंधेबाजों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।

विषाक्त भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक बीमार

अररिया। बीते रविवार की रात्रि फारबिसगंज नगर में आयोजित एक भोज में शामिल एक दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाजनिंग के शिकार हो गये। जिसमें तीन लोगों को सोमवार को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज जारी है। रेफरल अस्पताल टिंकू सिंह, प्रमोद कुमार कस्टम आफिस चौक निवासी तथा सदर रोड निवासी अशोक गुप्ता का इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने उक्त मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।
इस बाबत पीड़ित अशोक गुप्ता ने बताया कि बीते रात्रि सूरजमल घोसल व सुशील घोसल के घर पोते के विदेश से लौटने तथा उसकी शादी के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन रखा गया था। जिसमें करीब दो सौ लोग शामिल हुए थे। लेकिन भोज के बाद एक दर्जन से अधिक लोगों को पेट दर्द, बुखार, सिरदर्द तथा दस्त की शिकायत होने लगी। उन्होंने बताया कहा कि घोसल परिवार के सदस्यों सहित अन्य पीड़ित अन्य जगहों पर इलाज करा रहे हैं। इधर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि जांच के बाद ही विषाक्त भोजन होने या नहीं होने की पुष्ट जानकारी हो पायेगी।

पिकअप वैन की चपेट में आने से किशोर की मौत

अररिया। रानीगंज-सरसी मार्ग पर कालाबलुआ चौक के समीप सोमवार को एक मोबाइल कंपनी की पिकअप वैन की चपेट में आने से तमघट्टी निवासी 12 वर्षीय मनोज कुमार टुड्डूू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अररिया भेज दिया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर गांव से कालाबलुआ मेला घूमने अपने बहनोई राजेश कुमार मरांडी के यहां आया था। घटना के दिन वह चौक पर सड़क पार कर रहा था। तभी वह एक मोबाइल कंपनी की पिकअप वैन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

मोबाइल दुकान से एक लाख की चोरी

अररिया। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बढ़ती चोरी की घटना से आमजन परेशान हैं। रविवार की रात चोरों ने छुआपट्टी स्थित गुप्ता मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। पीड़ित ने इस संबंध में लिखित सूचना स्थानीय थाना को दी है।
सोमवार को दुकान मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से एक एलसीडी मानीटर, कीमती मोबाइल सेट, ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए दो दर्जन मोबाइल आदि चुरा ले गये। दुकानदार ने बताया कि चोरी गयी सामानों का मूल्य करीब एक लाख दस हजार रुपये से अधिक है। श्री गुप्ता ने इसकी सूचना फारबिसगंज थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। इधर, फारबिसगंज शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार घट रही लूट व चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोग चिंतित है। नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की हैI

एक ही रात चार दुकानों का ताला तोड़ डेढ़ लाख की चोरी

अररिया। प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज बाजार में अज्ञात चोरों ने जमकर तांडव मचाया तथा एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़कर नकदी सहित करीब डेढ़ लाख रूपये की संपत्ति चुरा ली। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यवसायी व आम लोग दहशत में हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया है कि अभी तक किसी ने उन्हें चोरी की लिखित सूचना नहीं दी है। मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के कलियागंज बाजार स्थित नाका के समीप शनिवार रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर एक साथ चार दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने पहले विद्यानंद साह के आर.सी. कम्प्यूटर दुकान का ताला तोड़कर भीतर रखा कम्प्यूटर सेट व विडिओ कैमरा आदि चुरा लिया। इसके बाद चोरों ने महेन्द्र यादव की दवाई दुकान को निशाना बनाया तथा ताला तोड़कर दवाई व नकदी सहित करीब 20-25 हजार रूपये की सपंत्ति उड़ा ली। उसके बाद चोरों ने सिद्धो साह के किराना दुकान से किराना सामग्री व नगदी सहित करीब 20 हजार रूपये का सामान चुराया। उसी दुकान से सटे एक जूता दुकान से चोरों ने करीब दस हजार रूपये के जूते व नकदी आदि चुरा ली। चारों दुकानों से चोरों ने करीब डेढ़ लाख की नकदी व संपत्ति चुरा ली। चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है। वहीं स्थानीय मो. शकील, भोला साह सहित अन्य ने स्थानीय प्रशासन से पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष ने करते हुए बताया कि उक्त मामले में अब तक उन्हें लिखित सूचना पीड़ितों द्वारा नहीं दी गयी है।

सड़क दुर्घटना में पोलियो कर्मी की मौत

अररिया। सोमवार की सुबह पोलियो कार्य से जा रहे एक पोलियो कर्मी की दर्दनाक मौत रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर डूमरिया गांव के निकट बस द्वारा कुचल दिए जाने के कारण हो गयी। शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद बस फरार हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड के पलासी डुमरिया निवासी पोलियो कर्मी अजीत मंडल (22 वर्ष) निर्धारित स्थल फारबिसगंज कालेज अपनी साइकिल से जा रहा था। इसी बीच फारबिसगंज से रानीगंज की ओर जा रही एक तेज गति बस ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। अजीत डुमरिया के सुरेन्द्र मंडल के इकलौता पुत्र बताया गया है। उसके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा अजीत पढ़ाई के साथ पोलियो ड्राप पिलाने का भी काम करते थे। इकलौते बेटे की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। मृतक के साथी भवेश ने पुलिस को बताया कि वह सड़क पर बांयी ओर से जा रहा था कि बस पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गयी। पुलिस ठोकर मारने वाले यात्री बस को तलाश रही है।

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक की मौत, तीन जख्मी

अररिया। अररिया-फारबिसगंज उच्च मार्ग पर सोमवार की संध्या हड़ियाबाड़ा के निकट मोटर साइकिल एवं टेम्पो की टक्कर में मोटर साइकिल चालक खोखा फरियानी निवासी अमरजीत कुमार उर्फ मंगला की मौत हो गयी। जबकि चालक के एक अन्य सहयोगी नन्दन कुमार तथा टैम्पो पर सवार दो महिला यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही आरएस ओपी अध्यक्ष धनंजय शर्मा, हड़िया पंचायत के सरपंच मो. अफरोज एवं अन्य ग्रामीण सभी घायलों एवं मृतक को अस्पताल पहुंचाकर उनके परिजनों को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार भ्रातृ द्वितीया पर्व मनाकर फारबिसगंज की ओर से आ रहा था। हड़ियाबाड़ा बेरियर के निकट अररिया से यात्री लेकर जा रही एक टैम्पो से उसकी सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मोटर साइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं टैम्पो पर सवार मुड़बल्ला की अंजुमन एवं डोरिया की शबनम गंभीर रूप से जख्मी हो गयीI

Monday, November 8, 2010

अररिया रानीगंज : फिल्म कलंक की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़

अररिया। रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में एक हिन्दी फिल्म की शूटिंग कलाकारों ने की। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब तक फिल्म की शूटिंग होती रही तब तक लोग वहां जमा रहे। फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए बौंसी थाना पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखा था। फिल्म की शूटिंग से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया गया।
ज्ञात हो कि विवेक फिल्मस एण्ड म्यूजिक कंपनी दिल्ली के द्वारा निर्माणाधीन फिल्म कलंक के लिए बसैटी में सिरवा पोखर में स्नान करने तथा दुर्गा मंदिर प्रांगण में मारपीट का दृश्य फिल्माया गया। विवेक फिल्म एण्ड म्यूजिकल कंपनी दिल्ली तथा काजला दरबार नेपाल की संयुक्त यूनिट के निर्देशन पर फिल्म की शूटिंग किया गया। फिल्म में मुख्य खलनायक का किरदार बसैटी गांव के निवासी कालू आनन्द निभा रहे हैं। जबकि नेपाल की अभिनेत्री दिव्या कुंवर, चंद्रादहाल व हीरो की भूमिका लक्ष्मण देव निभा रहे हैं। वहीं समझाना दहाल ने आइटम डांस प्रस्तुत किया। आइटम डांस की शूटिंग पैक्स अध्यक्ष विमल किशोर सिंह के निवास स्थान पर फिल्माया गया। फिल्म कलंक का एक्सट्रा शाट का निर्देशन एके यादव व संतोष सरकार ने की। फाइट मास्टर राजेश लिप्चे, कैमरा मैन नरेश चौधरी, पावर कट्रोलर पवन शाह, मिथलेश आदिल सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे। पिछले दो दिनों से चल रहे शूटिंग में बौंसी पुलिस के साथ-साथ स्थानीय युवक भी भीड़ को नियंत्रित करते देखे गये।
इधर, फिल्म के निर्देशक संतोष सरकार व एके यादव ने बताया कि फिल्म कलंक एक सामाजिक पिक्चर है। जिसमें यह दिखाया गया है कि जब किसी लड़की के माथे पर कलंक का टीका लगता है तो इस जमाने के लोग उसे किस नजरिया से देखते हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का मुख्य हीरो एमएस ठाकुर तथा साइड हीरो लक्ष्मण देव है। फिल्म में नायिका को जबरन तवायफ के कोठे पर भेज दिया जाता है। इसके बाद लड़की का क्या हश्र होता है उसे दर्शाया गया। इधर, फिल्म में काम कर रहे स्थानीय कलाकार बसैटी निवासी कालू आनन्द ने बताया कि उनकी हाल में सनम हिन्दी तथा लाजो, बेटा रखिहो अचरवा के लाज आदि भोजपुरी फिल्म रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कई बीडीओ एलबम भी बनाए जाने की बातें कही।

सदर अस्पताल: ऑपरेशन के अभाव में फिर गई एक गर्भवती की जान

अररिया। सरकार व प्रशासन के दावों के बावजूद सदर अस्पताल अररिया में व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। एक बार फिर रविवार को अस्पताल में आपरेशन नहीं किये जाने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस व अस्पताल में तैनात पुलिस जवानों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बटुरबाड़ी निवासी मो. नसीम अख्तर की पत्‍‌नी बीबी नाहिदा रविवार को सुबह अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डयूटी पर तैनात नर्स बार-बार उसे यह कहकर टालती रही कि थोड़ी देर में प्रसव हो जाएगा और न ही उसे भर्ती किया। जब महिला की स्थिति काफी नाजुक हो गयी तब नर्स ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। देखने के बाद डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा. सुदर्शन झा ने तुरंत उसके परिजनों को महिला चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दिया। जब परिजन उसे महिला चिकित्सक के पास ले गए तो उन्होंने एक फिर उसे टालने के प्रयास किया। इस बीच काफी समय बीत गया तथा पीड़िता की स्थिति खराब होने लगी। बाद में किसी तरह महिला को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन प्रसव कक्ष में जाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी। महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन आग बबूला हो उठे तथा अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। तब पुलिस को सूचना दी गयी तथा उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस ने बरामद की लूटी गयी ट्रैक्टर

अररिया। सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल विभाग के निकट शनिवार की संध्या तीन सशस्त्र अपराधियों द्वारा शिवपुरी मोहल्ला निवासी रवि कुमार राय की ट्रैक्टर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात बरामद कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार अपराधियों ने गाड़ी संख्या बीआर 38बी 8477 लूट ली। घटना के बाद चालक जय प्रकाश नगर निवासी अनिल ऋषिदेव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर शनिवार की रात ही सिमराहा कालोनी के निकट पोखर के पास से लावारिश हालत में बरामद कर लिया। घटना के संबंध में चालक ने बताया कि तीन व्यक्ति ने उनके ट्रैक्टर को सिमराहा से सामान लाने के लिए भाड़ा पर लिया। सिमराहा जाने पर तीनों देर संध्या तक टाल मटोल करते रहे और गाड़ी वापस ले जाने के लिए कहा। जाने के क्रम में जंगल के निकट उक्त तीनों अपराधियों ने आग्नेयास्त्र दिखाकर गाड़ी को रोकवाया और उसे मारपीट कर उलट दिया तथा गाड़ी लेकर फरार हो गये।