Sunday, November 7, 2010

हर्षोल्लास के साथ मनी दीवाली, रात भर रही पटाखों की गूंज

अररिया। प्रकाश पर्व दीपावली, कालीपूजा व लक्ष्मीपूजा को ले शुक्रवार को जिले में धूम मची रही। पारंपरिक उत्साह के साथ मिठाईयों का स्वाद, पटाखे की गूंज और दीपों की कतार, ऐसा प्रतीत हुआ कि यह त्यौहार हर रोज आये। वहीं, जिला मुख्यालय सहित दर्जनों स्थानों पर असुर विनाशिनी मैया काली व धन की अधिष्ठात्री जगन्माता लक्ष्मी की पूजा पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ संपन्न की गयी। दीपावली की संध्या लोगों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी तथा जम कर मिठाईयां खायीं। एसएमएस से बधाई देने का सिलसिला भी जोरों पर रहा। इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने घरों की साफ सफाई के अलावा उसे रंगोली व दीप मालिका से सजाया। रेडीमेड रंगोलियों का आकर्षण भी खास रहा। शहर में दुकानें भी खूब सजी संवरी नजर आया। पर्व को ले मुस्लिम भाई भी अपने हिंदु भाईयों को बधाई देने पहुंचे। अररिया शहर में नानू दा के नेतृत्व में मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में मैया की पूजा आराधना, भजन, हवन व बलि प्रदान खास आकर्षण रहे। भारी संख्या में भक्तों की भीड़ काली मंदिर में सुबह तक जमी रही।
इस आयोजन में लोकगायक रमेश गोस्वामी व विद्यानंद सिंह ने मैया की आराधना के गीतों के गायन से हजारों श्रोताओं को बांधे रखा।

0 comments:

Post a Comment