Monday, November 8, 2010

सदर अस्पताल: ऑपरेशन के अभाव में फिर गई एक गर्भवती की जान

अररिया। सरकार व प्रशासन के दावों के बावजूद सदर अस्पताल अररिया में व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। एक बार फिर रविवार को अस्पताल में आपरेशन नहीं किये जाने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस व अस्पताल में तैनात पुलिस जवानों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बटुरबाड़ी निवासी मो. नसीम अख्तर की पत्‍‌नी बीबी नाहिदा रविवार को सुबह अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डयूटी पर तैनात नर्स बार-बार उसे यह कहकर टालती रही कि थोड़ी देर में प्रसव हो जाएगा और न ही उसे भर्ती किया। जब महिला की स्थिति काफी नाजुक हो गयी तब नर्स ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। देखने के बाद डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा. सुदर्शन झा ने तुरंत उसके परिजनों को महिला चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दिया। जब परिजन उसे महिला चिकित्सक के पास ले गए तो उन्होंने एक फिर उसे टालने के प्रयास किया। इस बीच काफी समय बीत गया तथा पीड़िता की स्थिति खराब होने लगी। बाद में किसी तरह महिला को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन प्रसव कक्ष में जाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी। महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन आग बबूला हो उठे तथा अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। तब पुलिस को सूचना दी गयी तथा उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

0 comments:

Post a Comment