Tuesday, November 9, 2010

रेल अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठा सकते हैं नक्सली

जोगबनी रेलखंड पर रेल परिचालन की सुदृढ़ व्यवस्था का दावा खोखला साबित हो रहा है। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा जिस तरह पैर पसारने की खुफिया रिपोर्ट मिल रही है उससे उक्त रेलखंड पर बरती जाने वाली लापरवाही कथित नक्सलियों को फायदा पहुंचा सकता है। नक्सली वारदातों से अछूते इस क्षेत्र में वरीय अधिकारियों की उदासीनता नक्सलियों के लिए आसान बन सकता है। रेलखंड पर रेलवे गुमटियों पर बरती जाने वाली लापरवाही के प्रति कटिहार रेल मंडल के अधिकारियों की उदासीनता खतरनाक संकेत दे रहा है। एस.ई.पी.के. अश्रि्वनी कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों द्वारा रेल गुमटी के मामले में बरती गयी उदासीनता ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जोगबनी सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर पूर्णिया तक नक्सलियों के धीरे-धीरे पैर पसारने की बात सामने आने के बाद भी रेल प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार एहतियात कदम उठाते नहीं दिखा। उधर, रेल गुमटी पर लापरवाही बरतने के मामले में रेलवे द्वारा जांच टीम तो गठित कर दी गयी लेकिन इस जांच सिर्फ कर्मचारियों या अधिकारी को भी घेरा जायेगा यह देखने वाली बात होगी।

0 comments:

Post a Comment