Friday, November 12, 2010
नहर व तालाबों घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप
फारबिसगंज(अररिया),जासं: आस्था व श्रद्धा के महापर्व छठ का पहला अर्ध्य अस्ताचल गामी सूर्य को आज शुक्रवार को दिया जायेगा। जल स्रोतों, नहर व तालाबों के किनारे घाटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं गुरूवार को छठ व्रतियों ने पूरी नियम निष्ठा के साथ खरना व्रत रखा। पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना के दौरान नियम पूर्वक पूरी पकवान बनाया तथा छठी मैया को प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर उपवास आरंभ कर दिया। शुक्रवार की संध्या छठ घाटों पर डूबते सूर्य को पवित्र जल तथा दूध से अर्घ्य प्रदान करने की तैयारी घर से लेकर घाटों तक नजर आ रहा है। उत्साह चरम पर है। घरों में माहौल भक्तिपूर्ण बन चुका है। छठ पूजा को लेकर नियमों का खास ध्यान रखा जा रहा है। घाटों को सजाने का काम भी आरंभ हो चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment