Wednesday, November 10, 2010

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम

अररिया। स्थानीय अदालत परिसर स्थित विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र में मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता मुंसिफ चंद्रमौली प्रसाद ने की।
यह आयोजन मुख्य रूप से आर्थिक अथवा अन्य अक्षमताओं के कारण किसी भी व्यक्ति को न्याय से वंचित नहीं किये जाने को ले किया गया था। कार्यक्रम में महिला एवं बच्चों को दी जाने वाली सहायता,श्रमिकों, अनुसूचित जाति एवं जन जाति आदि को नि:शुल्क सेवाएं, सामरिक कानूनी सहायता, नि:शुल्क कानूनी सहायता तथा लोक अदालत आदि की चर्चा की गयी। कार्यक्रम में कानूनी सहायता के जरिये समान अवसर और सामान्य न्याय सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्र के सदस्यों समेत प्रथम श्रेणी, न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार समेत जिला बार एसोसिएसशन के सचिव चंद्रशेखर ठाकुर व वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद, राज कुमार राही आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment