Saturday, January 8, 2011

कारी कोसी के कटान का रुख घनी आबादी की ओर

रानीगंज (अररिया) : रानीगंज प्रखंड मुख्यालय के घनी आबादी वाले पश्चिमी हिस्से की ओर कारी कोसी नदी तेजी से कटान कर रही हैं। अगर समय रहते नहीं नदी में चिरान कर नदी का रुख मोड़ा नहीं गया तो आस-पास के टोलों पर विस्थापन का खतरा मंडराने लगेगा।
कारी-कोसी नदी का प्रवाह मार्ग जो कभी रानीगंज वासियों के आवागमन का साधन हुआ करता था वहीं प्रवाह आज गांव वासियों के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा हैं। कई सौ एकड़ उपजाऊ जमीन को बंजर बना चुकी नदी का कटान अब धनी आबादी वाले हिस्से के बिलकुल निकट पहुंच गयी हैं। लगातार तीखी कटान के लिए विख्यात यह नदी कोरिया घाट से लेकर कदम घाट तक घनी आबादी वाले इलाके की ओर लगातार बढ़ रही हैं। बरसात के दिनों में उफनती इस नदी में आयी बाढ़ व उसकी कटाव को रोकने के लिए रक्षक बना नहर का तटबंध कई जगह खुद नदी के चपेट में आ गया है। जामुन घाट, बंगाली टोला, दिवान टोला, पासवान टोला एवं कोरिया घाट के निकट के निवासी बताते हैं कि एक दशक पूर्व नदी का तट काफी दूर था। प्रभावित किसान बताते हैं कि प्रति वर्ष नदी का कटान हम लोगों के उपजाऊ जमीन को अपने आयोग में लेती जा रही हैं। बरसात के समय में पदाधिकारीगण आकार नदी की उफनती प्रवाह एवं कटाव को देख बरसात के बाद नदी का रुख मोड़ने का आश्वासन देते रहे हैं परंतु बरसात खत्म होते ही वो सभी आश्वासन नदी की धारा में बह जाता है। इन किसानों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि अभी समय रहते नदी का धारा को मोड़ दिया जाय तो न सिर्फ सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन बंजर होने से बच जायेगा बल्कि घनी आबादी वाले टोले-मोहल्लों से बरसात में बाद का खतरा भी खत्म हो जायेगा।

प्रशासनिक उदासीनता से बिजली केलिए तरस रहे ग्रामीण

जोकीहाट(अररिया) : प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण येाजना अब तक सफल नहीं हो पायी है। कई गांवों में अब तक बिजली का पोल व तार भी नहीं पहुंच पाया है। वहीं कहीे पोल व तार पहुंचे हैं तो ट्रांसफार्मर गायब। जबकि कई गांवों के लोगों ने बताया कि ट्रांसफर्मर के लिए कई दलालों द्वारा अवैध वसूली भी की गई किंतु महीनों बीत जाने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। कई गांवों में बिजली उपलब्ध भी करायी गय है तो बस नाम का। क्योंकि शाम शाम होते ही बल्ब दीये की तरह टिमटिमाने लगता है तथा फिलामेंट भर ही दिखाई देता है। एक ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने से कई बार जोकीहाट बाजार, जहानपुर में ट्रांसफार्मर खराब भी हो गया है। विभाग की लापरवाही से अवैध बिजली जलाने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब रात में वॉल्टेज रहता ही नहीं है तो ऐसी बिजली से भला किस काम का। चरघरिया, थुभड़ी, केसर्रा, खुट्टी चौक, बारा इस्तम्बरार, साहपुर आदि गांवों में ट्रांसफार्मर के लिए अवैध राशि भी महीनों पहले विभाग के कुछ लोगों एवं दलालों की मदद से वसूली गयी है। लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं जल सका है।

पूर्व नपं अध्यक्ष सहित ट्रैक्टर मालिकों पर प्राथमिकी

जोगबनी(अररिया) : एसएसबी जवानों द्वारा बुधवार की रात तस्करी द्वारा सीमा पार खाद्यान्न तस्करी मामले में जोगबनी के पूर्व नपं अध्यक्ष भोला शकर तिवारी सहित पकड़े गये ट्रैक्टर ट्रेलर मालिकों के विरुद्ध जोगबनी थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
ज्ञात हो एसएसबी जवानों ने सीमा पर बुधवार की रात तीस लाख से अधिक मूल्य की चावल व दाल पकड़ी थी, जो आठ से अधिक ट्रैक्टरों पर लादकर नेपाल टपाया जा रहा था। छापामारी का नेतृत्व एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह कर रहे थे। खाद्यान्न बुधवार की रात जोगबनी के इंद्रानगर होकर नेपाल जा रहा था। सभी ट्रैक्टर अनाज सहित जोगबनी थाना लाया गया है। जब्त ट्रैक्टरों में से दो पर नेपाल के नंबर प्लेट लगे हैं। छापामारी के दौरान कुछ और ट्रैक्टर व ड्राइवर भागने में सफल हो गये। गुरूवार को शाम तक इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही थी। जब्त खाद्यान्न का अनुमानित मूल्य तीस लाख से अधिक आंका जा रहा है।
जानकारी अनुसार जोगबनी होकर भारी मात्रा में खाद्यान्न तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा है। इस में एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। बुधवार की रात एसएसबी के सेनानायक को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में खाद्यान्न इंद्रानगर होकर नेपाल भेजा जा रहा है। जब एसएसबी सेनानायक ने दलबल के साथ इंदिरा नगर में छापामारी की तो नेपाल जा रहे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया। जबकि कुछ और ट्रैक्टर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस संबंध में सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि इंदिरा नगर होकर भारी मात्रा में खाद्यान्न की तस्करी हो रही है। इस पर जब जोगबनी के इंदिरा नगर होकर नेपाल जाने वाली सड़क की ओर छापामारी की गयी तो आठ ट्रैक्टरों पर लदा खाद्यान्न नेपाल की ओर जा रहा था जिसे जब्त कर जोगबनी थाना लाया गया है। इसका अनुमानित मूल्य पचास लाख से अधिक है। उन्होंने कहा हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कई ट्रैक्टर नेपाल भागने में सफल रहे। जब्त किये गये वाहनों में अधिकांश नेपाल के हैं जिन पर खाद्यान्नों को लाद कर नेपाल भेजा जा रहा था। जब्त खाद्यान्न में रहार व उड़द के करीब 300 से अधिक बोरा बासमती चावल का करीब एक हजार बोरा सहित अन्य सामान भी शामिल है। एसएसबी के इस छापामारी से तस्करों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल जब्त खाद्यान्नों की सूची तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थानीय कुछ प्रभुत्व वाले लोग इस कार्य में शामिल हैं।

ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित, अलाव की मांग

अररिया : सर्द हवाओं के बीच शुक्रवार की सुबह आसमान पूरी तरह कुहासा से घिरा रहा। दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को थोड़ा राहत महसूस हुई। इस बढ़ती ठंड में घर हो या बाहर हर कोई आग की तपिश खोज रहा था। इस बढ़ती ठंड में लोगों को निजात पाने के लिए रद्दी कागज, लकड़ी व गाड़ियों के टायर, कागज गत्ता आदि चौक चौराहों पर जलाकर गरीब तबके के लोग आग से राहत पायी। लोगों का सुबह से घरों से निकलना मुश्किल हो गया। अगर घर से निकले भी तो इस ठंड से बचने के लिए सर से लेकर पैर तक मुकम्मल इंतजाम करके ही निकले। बाजारों में इस बढ़ती ठंड के कारण हमेशा सदाबहार(गुलजार) रहने वाले बाजार शाम ढलते ही सन्नाटा छा जा रहा है। लोग अपने घरों में जाकर दुबक जा रहे है। वहीं इलेक्ट्रानिक दुकानों पर हीटरों की मांग बढ़ गयी है जबकि रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर ऊनी वस्त्रों की खरीददारी के लिए लंबी लाईने देखी जा रही है। इधर कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। लोगों का जीवन यापन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोगों को है जो इस ठंड से बचने के लिए चौक चौराहों पर टायरों आदि जलाकर ठंड से निजात पा रहे है। इस ठंड से बचने के लिए गरीबों का एक मात्र सहारा आग ही है। जिसके सहारे लोग अपनी रात गुजारते है। बावजूद इसके नगर के किसी भी चौक चौराहों पर प्रशासन की ओर से अलाव की लोग इधर उधर से सड़कों पर कागज आदि बीनकर जलाते देखे जा रहे है। वहीं नगर के संजय कुमार मिश्र, बलराम भगत, गोपाल यादव, गंगा प्रसाद यादव, आदि का कहना कि शहर के काली मंदिर चौक, चांदनी चौक, एडीवी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर अलाव जलाये जायें। इन लोगों का कहना है कि बढ़ती ठंड से निजात के लिए अलाव जलाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है अविलंब यह व्यवस्था की जाये ताकि गरीब वर्ग के लोगों को इस ठंड से निजात मिल सके। इस बढ़ती ठंड का असर व्यक्ति के साथ साथ पशु पक्षियों व जानवरों पर भी पड़ रहा है।

क्विज प्रतियोगिता

रानीगंज (अररिया) : महर्षि मेंहीं आश्रम रानीगंज में आयोजित होने वाले स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह के उपलक्ष्य में गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में अंग्रेजी प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम पल्लवी कुमारी, द्वितीय नवीन कुमार व शानू कुमार तथा तृतीय स्थान तपेश कुमार नामक छात्र रही, वहीं जूनियर ग्रुप में प्रथम आशुतोष कुमार, द्वितीय अभिनव कुमार तथा तृतीय प्रज्ञानीतग रही। इस अवसर पर भुपदेव यादव, निखिल कुमार, उमेश ऋषिदेव, राजविजय सिंह आदि प्रतियोगिता को उत्साह वर्धन किया।

हरे रामा हरे कृष्णा की गूंज से वातावरण भक्तिमय

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के सुभाष चौक के निकट स्थित श्मशान घाट परिसर में 72 घंटे अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन बुधवार से शुरू किया गया है। कार्यक्रम का नेतृत्व औघर पीर बाबा विवेका नाथ जी कर रहे हैं जबकि उनके सहयोगी के रूप में किशोरी बाबा भूमिका निभा रहे हैं। अष्टयाम शुरू होते ही हरे रामा हरे कृष्ण के बोल से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भजन मंडली की कई टीम लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर श्मशान घाट परिसर की अभूतपूर्व साफ-सफाई की गई है। वहीं परसिर में मिट्टी भराव का भी कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। आयोजक विवेक नाथ बाबा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वकल्याण के साथ साथ समाजिक सद्भाव बनाना, शांति स्थापित करना भी है। इधर कार्यक्रम में राजेश गोस्वामी, अमर कामत, कामेश्वर मंडल, चंद्रमोहन राम, राजकुमार पासवान, अजय केशरी, किरण झा, शंकर राम, अनंत कुमार यादव आदि स्थानीय लोग पुरा सहयोग कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम शनिवार को संपन्न होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अष्टयाम स्थल पर आवाजाही हो रही हैI

पेंशनधारियों को मिली राहत राशि

अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय अररिया में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के पेंशनधारियों को सूखा राहत के रूप में प्रति लाभुकों के बीच 600 रुपया सहाय्य राशि का वितरण किया जायेगा। 8 जनवरी को पंचायत शरणपुर, जमुआ, तरौना भोजपुर, साहसमल व किस्मत खवासपुर, 9 जनवरी को पंचायत-बटूरबाड़ी, रामपुर मोहनपुर पूर्वी, रामपुर मोहनपुर पश्चिम, बोची व पोखरिया, 10 जनवरी को पंचायत-मदनपुर पूरब, मदनपुर पश्चिम, अररिया बस्ती, बेलवा व झमटा, 11 जनवरी को बांसबाड़ी, हड़िया, दियारी, गैयारी, रामपुर कोदरकट्टी, 12 जनवरी को पंचायत-हयातपुर, चन्द्रदेई, बनगामा, चिकनी व कमलदाहा तथा 13 जनवरी को पंचायत-कुसियारगांव, पैकटोला, चातर, बसंतपुर व गैदा के लाभुकों के लिये तिथि निर्धारित की गयी हैं। उपरोक्त जानकारी बीडीओ- नागेन्द्र पासवान ने दी।

श्मशान घाट परिसर में मां तारा मंदिर निर्माण का शिलान्यास

फारबिसगंज (अररिया) : शहर से सटे जोगबनी रोड स्थित शमशान घाट परिसर में शक्ति की देवी मां तारा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बुधवार को मां तारा बिहार मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। बंगाल स्थित मां तारा शक्ति पीठ से पहुंचे तांत्रिक साधक औघर पीर विवेक नाथ ने मंदिर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को संपन्न किया। बाबा विवेक नाथ के नेतृत्व में ही श्मशान घाट परिसर में साफ-सफाई अभियान के बाद 72 घंटा का अष्टयाम संकीर्तन चल रहा है। मां तारा विहार मंदिर का निर्माण एक वर्ष में पूरा करा लेने का लक्ष्य है। बाबा विवेक नाथ ने बताया कि सभी लोगों के सहयोग से मंदिर शीघ्र बन गया तो अगले वर्ष का अष्टयाम संकीर्तन नव निर्मित मंदिर में हीं किया जायेगा। इसके लिये शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिल रहा है। बाबा ने कहा कि अब तक बंगाल स्थित मां तारा पीठ के अलावा महिषी तथा ब‌र्द्धमान में मां तारा की पीठ स्थापित है। जो कि वहां श्मशान घाटों के परिसर अथवा उसके समीप स्थापित है। फारबिसगंज में मां तारा का चौथा मंदिर होगा जिसे साधना का केंद्र बनाया जायेगा। कहा कि विश्व कल्याणार्थ व मानव में चेतना जागृत करने के उद्देश्य से यह अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जबकि मंदिर निर्माण से साधकों की सुविधा के साथ आम स्थानीय भक्तों के लिये मां तारा की पूजा करना आसान होगा तथा समाज में शांति एवं सद्भाव स्थापित होगा। श्मशान घाट जहां हमारे पूर्वज वास करते हैं वह स्थान समाज से कटा रहता है जो उपयुक्त नहीं हैं। श्मशान घाट परिसर से जंगल-झाड़ तथा कचरा आदि की सफाई कर दी गई है जिससे परिसर की रौनक खुल गई है। परिसर में फुलवारी लगाने का कार्यक्रम है। जल-जमाव वाले स्थान पर मिट्टी भरा जा रहा है, मुख्य द्वार से दूर हट कर अब शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है।

बच्चे को पिता का नाम दिलाने युवती पहुंची थाना

फारबिसगंज (अररिया) : सिमराहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाघाट गांव की एक युवती के साथ उसके मालिक के बेटे ने लगातार यौन शोषण कर उसे गर्भवती बना दिया है। अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को पिता का नाम दिलाने के लिए पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। गर्भवती मुन्नी खातून 18 वर्ष (काल्पनिक नाम) शादी के झांसे में अपने मालिक के बेटे द्वारा ही यौन शोषण की शिकार होती रही। घोड़ाघाट निवासी मोजेबुल की पुत्री गुरुवार को पिता के साथ फारबिसगंज थाना पहुंचकर आप बीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गांव के ही कमरूल के पुत्र मो. तनवीर ने शादी का प्रलोभन देकर उससे लगातार यौन शोषण किया। मुन्नी तनवीर के घर काफी समय से दाई का काम कर रही थी। आवेदन के अनुसार तनवीर के परिजनों को बीते दो जनवरी को जब मामले की जानकारी दी गई तो परिजनों ने डांट डपट कर जबरन गर्भपात कराने का प्रयास किया तथा युवती के साथ मारपीट भी की तथा गला दबाकर जान मारने का प्रयास भी किया। थाना पहुंचने से पूर्व पीड़िता परिजनों के सथ एसपी से न्याय की गुहार लगा चुकी है।

अपराधियों की धमकी से स्टार्च फैक्ट्री का निर्माण बंद

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज औद्योगिक क्षेत्र में करीब एक अरब रूपये की लागत से निर्माणाधीन स्टार्च बनाने की फैक्ट्री के कर्मचारियों श्रमिकों को बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देकर काम रोक देने को कहा। जिसके बाद से यहां काम बंद हो गया है। वहीं, इस प्रकरण से फारबिसगंज एसडीपीओ एसके झा ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि वे इस मामले को देखेंगे। श्री झा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत अथवा जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। हालांकि मैनेजर सुनील गोयल का कहना है कि उन्होंने थाने में घटना की सुचना दे दी है।
इधर, घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे मोटर साइकिल पर सवार तीन नकाबपोश निर्माण स्थल पहुंचे तथा श्रमिकों कर्मचारियों को काम नहीं करने की धमकी दी। जिसके बाद से श्रमिक एवं कर्मी दहशत में है। यूरो सुंदरम इंटर नेशनल प्रालि नामक कंपनी द्वारा करीब एक अरब रूपये के निवेश से स्टार्च बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। यह बिहार में संभवत पहली स्टार्च फैक्ट्री है।
मामले को लेकर कंपनी के स्थानीय व्यवस्थापक सुनील गोयल द्वारा फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गयी है। जिसमें तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधियों द्वारा धमकी देने की बात कही गयी है। गुरूवार को पुलिस दल निर्माण स्थल पर पहुंच श्रमिकों को सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाया। तथा निर्भीक होकर काम करने को कहा। करीब एक माह पूर्व भी निर्माण स्थल पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैक्ट्री की नव निर्मित दीवाल तोड़ दिया गया था। धमकी देने और काम रूकवाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

स्थापना दिवस पर बच्चों ने नृत्य व संगीत से मनमोहा

बथनाहा(अररिया) : बथनाहा स्थित आईएचएचएस एकेडमी का 5वां स्थापना दिवस समारोह गुरूवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अभिनय कला, नृत्य एवं गीतों की सुंदर प्रस्तुति की कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक सेनानायक राकेश वैद्य, प्रो. आरपी साह, जदयु नेता मुन्ना खान, राजू साह, प्रवीण कुमार सहित भारी संख्या में छात्र व छात्रा, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम क शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य एके साह के स्वागत भाषण से हुआ। प्राचार्य श्री साह ने अपने संबोधन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को अपने मात्र पांच साल के अल्प समय में विद्यालय की प्रगति, उपलब्धि एवं भविष्य योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में शिक्षा को मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन की अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है तथा एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। सेनानायक ने बच्चों के विकास के लिए ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी आवश्यक बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष कुमार, सरोज कुमार, मौसमी एवं अन्य विद्यालय कर्मी भी काफी प्रयत्‍‌नशील दिखे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र दीपक एवं प्रशांत ने किया।
बाक्स
बथनाहा: अन्यया एक छोटी सी बच्ची जिसके द्वारा नृत्य ने गुरूवार को स्थानीय आईएचएचएस एकेडमी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों की नजरें बांध कर रख दी और लोग मंत्रमुग्ध हो एकटक उसके मनमोहक नृत्य को देखते रहे। इसके अलावा मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन की गीत पर विद्यालय की छात्रा राधिका का नृत्य भी लोगों को आकर्षण का केन्द्र रहा तो अन्य कार्यक्रमों में एकांकी, संसद मंचन, बाल विवाह, वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया, गुजराती गरबा नृत्य, नेपाली डांस, रिकाडिंग डांस छलिया छलिया, गोरी-गोरी आदि कार्यक्रमों का भी दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। वहीं कार्यक्रम के बीच-बीच में शेरों-शायरी एवं हल्की-फुल्की कामेडी का भी मजा लेते रहे।

ठंड के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश नहीं

फारबिसगंज(अररिया) : हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद आंगनवाड़ी केंद्र खुले हैं। अररिया जिला युवा जदयू ने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित किये जाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है। युवा जदयू के अररिया जिलाध्यक्ष रमेश ंिसह, पवन मिश्रा, एवं नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय भीषण ठंड के कारण सरकारी निर्देश पर बंद कर दिये गये है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के खुले रहने के कारण छोटे छोटे बच्चों के लिए काफी परेशानी होती है। बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। फलस्वरूप फिलहाल इन केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दिया जाना हितकर होगा।

आग से चार घर जले, हजारों का नुकसान

भरगामा(अररिया) : प्रखंड के विषहरिया पंचायत के अकरधप्पा गांव में शुक्रवार की सुबह आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। इस अगलगी में चालीस हजार का नुकसान हुआ है।
वहीं मजलूम व मसीर के घर में रखे कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित खाने पीने के समान जलकर राख हो गया। वहीं मजलूम के घर में रखा नगदी नगदी आठ हजार रूपये आग में जलकर राख हो गया। आग मजलूम के रसोई घर से उठा, जो देखते ही देखते चारों घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।

जन्मदिन पर कवि गोष्ठी का आयोजन

अररिया : गुरूवार को संवदिया भवन जयप्रकाश नगर में साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी के 76 वें जन्म दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. नवल किशोर दास नवल ने की। गोष्ठी में कथाकार बसंत कुमार राय के अलावा कवि सुशील कुमार श्रीवास्तव, कवि उमाशंकर अचल, कवयित्री शैलवाला, कवि डा. चंद्रेश, चौधरी भगवंत सहयोगी, रामशरण, हरिश्चंद्र सिंह, शमीम राव सारथी, विजय शंकर द्विवेदी आदि ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रवींद्र नाथ गुप्ता एवं फारबिसगंज के विश्वनाथ पासवान आदि भी उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में डा. नवल किशोर दास ने श्री प्रणयी के साहित्यिक अवदानों की विस्तृत चर्चा कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। डा. श्रीवास्तव ने संवदिया की निरंतरता के लिए सबों से सहयोग करने की अपील की। जबकि अचल ने प्रणयी जी को अपने साहित्यक जीवन का प्रेरणास्रोत बताया। धन्यवाद ज्ञापन डा. चंद्रभूषण दास चंद्रेश ने किया।

स्थापना दिवस: सभी प्रखंडों में लगेंगे विकास शिविर

अररिया : आगामी 14 जनवरी को होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोहों कीसफलता को ले गुरुवार जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी एम सरवणन ने अधिकारियों व आयोजन से जुड़े लोगों के साथ विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने प्रखंडों के लिये तय विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सभी प्रभारी वरीय उप समाहर्ताओं को कड़ी हिदायत दी तथा लक्ष्य व उपलब्धि की लगातार मानीटरिंग करने के कहा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्थापना दिवस के मौके पर सभी प्रखंडों में कृषि, शिक्षा, विकास,स्वास्थ्य, आइसीडीएस, एसजीएसवाई आदि से जुड़े स्टाल हर हाल में लगाने को कहा।
इस अवसर पर स्कूलों में आयोजित हो रहे खेलकूद कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में डीडीसी उदय कुमार सिंह, एसी कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज के एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, एसडीपीओ शिवकुमार झा व मो. कासिम, सिविल सर्जन डा. डीडी प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक गोपाल प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, वनपाल एचसी मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सम्मान समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

भरगामा(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बात राहत बाढ़ राहत शेड भरगामा में गुरूवार को भाजपा कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ताओं के साथ स्थानीय विधायक देवयंती देवी भी उपस्थित थी। बैठक में आगामी 11 फरवरी को पटना में आयोजित कार्यकत्र्ता सम्मान की सफलता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस बीज पूर्णिया के भाजपा विधायक राज किशोर केशरी के निर्मम हत्या पर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्यक्रम में विधायक देवयंती देवी, प्रखंड प्रवक्ता चंद्रानंद झा चाणक्य, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संतोष सुराना, सुधीर भगत, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव ने भी बैठक को संबोधित किया। जबकि मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं में रधुनंदन साह, दीपक कुमार मुन्ना, नारायण मेहता, नवीन यादव, चुन्नु सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, शितांशु शेखर पिंटू सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

रेणुग्राम(अररिया) : अररिया-फारबिसगंज उच्च मार्ग पर पोठिया नया स्कूल के निकट एक अज्ञात इंडिका कार की ठोकर से एक 35 वर्षीय महिला आयशा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। बाद में बीडीओ व थानाध्यक्ष के समझाने पर लोगों ने देर रातजाम हटा लिया गया। घटना दोपहर बाद की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोठिया वार्ड नं. 6 निवासी मो. जलील की पत्‍‌नी सड़क पार कर रही थी कि तेज रफ्तार से अररिया की ओर से जा रही इंडिका कार की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण उच्च पदाधिकारी के बुलाने की मांग पर अड़े थे।

आवास की राशि हड़पने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

अररिया : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर अंतर्गत अजमतपुर की रहने वाली मसोमात हजरतून खातून ने मुखिया पति मो. वसीक पर आवास की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में मो.हजरतून ने बताया कि वर्ष 2008 में उनके नाम से इंदिरा आवास स्वीकृत हुई। स्वीकृत के बाद उनका खाता संख्या 218415 अररिाया आर.एस डाकघर में खोला गया। खाता खुलने के बाद मुखिया पति ने उनके हस्ताक्षर कराकर राशि का भुगतान कराया। लेकिन उन्हें आज तक राशि नहीं दिया गया है। पीड़िता खातून ने बताया कि जब जब उनसे अपना लाभ की राशि की मांग करती है तब तब उनके साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें भगा दिया जाता है।

आग लगने से तीन घर जले, हजारों का नुकसान

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के रानी चौक में शुक्रवार को अचानक आग में एक सैलून दुकान समेत एक पान गुमटी समेत तीन घर जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ितों में सैलून दुकानदार गुणानंद ठाकुर, पान दुकानदार खुर्शीद आलम एवं जमशेद आलम का घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री एवं इंदिरा आवास देने की मांग की है।

मारपीट में दो जख्मी, पांच पर नामजद प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार को कुर्साकांटा थानाक्षेत्र के पकड़ी गांव में खेत चरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया। इस घटना को लेकर पकड़ी निवासी बिरेन मंडल के लिखित आवेदन पर उसी गांव के दयानन्द मंडल, गयानन्द मंडल, भीमलाल मंडल, अरविन्द मंडल एवं भुपेन्द्र मंडल सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या 01/2011 दर्ज की गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गेहूं खेत में बकरी चरने के बाद उसका विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया गया। जिससे लाठी के प्रहार से बिरेन मंडल एवं उनके भतीजे कलानन्द मंडल का सर फट गया। इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है मामले की छानबीन जारी है।

आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जलकर राख

पलासी (अररिया) : प्रखंड के सोहन्दर पंचायत अंतर्गत करहैया टोला में गुरुवार की रात्रि धान उसना करने के क्रम में उठी आग की लपटें में करीब डेढ़ दर्जन घर जल गये। इस अग्निकांड की घटना में कपड़ा, अनाज, पटुवा, बकरी, दर्जनों कबूतर व नगद बारह हजार सहित चार लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोहन्दर पंचायत के करहैया टोला में अनिल लाल मंडल के यहां गुरुवार रात्रि करीब 9.30 बजे धान उसना के क्रम उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते श्याम लाल मंडल, संत लाल मंडल, काबुल मंडल, सुगन लाल मंडल, रवि लाल मंडल, सतीश मंडल, सुन्दर लाल मंडल, अघोरी मंडल, इन्दर मंडल, सोनू लाल मंडल, ऐनलाल मंडल, हरिहर मंडल, प्रदीप मंडल सहित करीब डेढ़ दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज, पटुवा, एक साइकिल, 6 बकरी, दर्जनों कबूतर, करीब दस-बारह हजार रुपये नकदी सहित अन्य घरेलू सामान भी जल गये। अब वे सभी अग्निपीड़ितों इस ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। इस बाबत सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है। वहीं इस बाबत स्थानीय पंचायत के मुखिया देव नारायण यादव, समाज सेवी अशोक यादव ने प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री मुहैया करवाने की मांग की है।

पर्यवेक्षिका बहाली: 82 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित

अररिया : समाज कल्याण विभाग अंतर्गत बाल विकास परियोजना के क्षेत्र में अनुबंध पर बहाल होने वाले महिला पर्यवेक्षिका की फाइनल व अंतिम चयनित सूची प्रकाशित कर दी गई है। गुरुवार की देर शाम डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित चयन समिति की बैठक में जिलाधिकारी एम. सरवणन ने चयनित सूची को अनुमोदन कर 82 अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम मेघा सूची प्रकाशन के उपरांत प्राप्त हुई आपत्तियों का निबटारा कर मेघा सूची के आधार पर चयनित सूची प्रकाशित की गई है। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षिका बहाली की कुल 82 रिक्तियों में आंगनबाड़ी सेविका कोटे से 21 सीधी नियुक्ति स्तर से 61 पर्यवेक्षिका की बहाली अनुबंध पर होगी। श्री सिंह के अनुसार सेविका कोटे के लिए कुल 49 तथा सीधी नियुक्ति में 883 आवेदन प्राप्त हुये थे। डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि बैठक में चयनित सूची अनुमोदित कर दी गई है। अब चयनित 82 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित की जायेगी। इस बैठक में समिति के सदस्य सचिव डीपीओ सी.पी सिंह, सदस्य डीडीसी यू. के. सिंह, डीएसई अहसन, सीएस डा. डी डी प्रसाद तथा अनुसूचित जाति से डीएसओ रविन्द्र राम मौजूद थे।
प्रखंडवार बहाली का विवरण
प्रखंड सेविका कोटा सीधी नियुक्ति कुल
अररिया 3 10 13
रानीगंज 3 8 11
भरगामा 2 5 7
कुर्साकांटा 1 4 5
सिकटी 1 4 5
जोकीहाट 2 6 8
पलासी 2 6 8
फारबिसगंज 4 11 15
नरपतगंज 3 7 10
कुल- 21 61 82

पीएमआरवाई ऋण स्वीकृति के लिए इंटरव्यू


अररिया : प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कारोबार कर जीविका चलाने के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों से शुक्रवार को इंटरव्यू लिया गया। डीआरडीए सभा भवन में आयोजित साक्षात्कार में बैंक के वरीय अधिकारी तथा उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। आवेदकों से एक-एक कर पूर्ण जानकारी के साथ साक्षात्कार लिया गया। उद्योग विभाग में आवेदन करने वाले 100 अभ्यर्थियों से तथा इतने हीं बैंक ऋण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया गया। उद्योग विभाग के महा प्रबंधक रामचंद्र प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक डी के ओझा, प्रभारी एलडीएम मो. अशफाक आलम ने आवेदकों से ऋण लेने के बाद ससमय उसे वापस करने का अनुरोध किया।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक


अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मुख्यालय के शिवपुरी मैदान में 01 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को संस्थान से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक हुई। स्थानीय सहारा अतिथि गृह में आयोजित बैठक में राज्य व कई जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में संस्थान से आये स्वामी यादवेन्द्रानंद तथा स्वामी धनंजयानंद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कसने को कहा। स्वामी द्वय ने कहा कि यह कार्यक्रम आम जैसे लोगों पर ही टिका है। संस्थान द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम में कलश-यात्रा व शोभा यात्रा की रूपरेखा भी बैठक में तय की गई। बैठक में उमेश कुमार, विजय कुमार मिश्र, सुधीर मंडल, शत्रुघ्न चौधरी, विरेन्द्र कुमार मिश्र समेत दर्जनों सेवादार मौजूद थे।

भाइयों के बीच मारपीट, दो जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : पलासी थाना क्षेत्र के भीखा टोला बानसर में घरेलू विवाद के कारण दो सगे भाइयों के बीच मारपीट की घटना में मो. शहाबुद्दीन व पत्‍‌नी रेफा खातुन जख्मी हो गये। जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा था। स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने शुक्रवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, इस संबंध में मो. अजीमुद्दीन समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

नर्सो का प्रशिक्षण 23 तक चलेगा

कुसियारगांव(अररिया) : सुरक्षित प्रसव को लेकर सदर अस्पताल में नर्सो की बीस दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ कर दी गयी है। यह प्रशिक्षण 23 जनवरी तक चलेगा। प्रसव में जच्चा-बच्चा सुरक्षित रहे और जटिलता आ जाने पर समस्या की जानकारी, शिशु को छह माह तक मां का ही दूध देना आदि बिंदू पर प्रशिक्षण चालू कर दिया गया है। वहीं प्रशिक्षण कर्ताओं में डा. मो. मोइज, डा. जितेन्द्र प्रसाद, डा. राजेश कुमार को शामिल किया गया हैं।

गेंद की चोट से बच्चा अचेत

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बेलवा रहिका टोला में शुक्रवार को फुटबाल खेलने के क्रम में मो. ग्यास के 12 वर्षीय पुत्र मो. मशबिर को गेंद का चोट सर पर लग जाने के कारण अचेत हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से पीड़ित को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक देख चिकित्सक डा. डीएमपी साह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।

खो-खो में नवोदय के विद्यार्थियों का दबदबा


अररिया : जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को खो-खो खेल का आयोजन किया। खो-खो के प्रतियोगिता के सभी मैचों में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दबदबा बना रहा। लड़की के जूनियर व सीनियर वर्ग में जेएनवी ने ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी को हराकर फाइनल कप पर कब्जा किया। जबकि छात्रों के जूनियर में जेएनवी ने ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के तथा सीनियर वर्ग में केवीएस को हराकर फाइनल जिता। इससे पूर्व खो-खो खेल में जिले के कई स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेल का उद्घाटन डीईओ दिलीप कुमार, एसडीईओ सीपी शर्मा, बीईओ डा. बैजू झा ने किया। खेल को सफल कराने में जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, आबिद अंसारी, मो. एहसाज की मुख्य भूमिका रही।

पब्लिक स्कूलों में ठंड की छुट्टी नहीं

फारबिसगंज (अररिया) : सर्द हवा के बीच भीषण ठंड के बावजूद निजी स्कूलों में आम दिनों की तरह पठन-पाठन जारी है। नौ जनवरी तक सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश का भी असर नहीं रहा। सरकारी स्कूल के बच्चों को तो भीषण ठंड में स्कूल आने-जाने से राहत मिल गई। लेकिन पब्लिक स्कूल के बच्चों को यह राहत नहीं मिल सकी। वह भी सरकारी निर्देश के बावजूद। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पब्लिक स्कूल के बच्चे की सुधि नहीं ली और ठंड में खुले निजी विद्यालयों के खिलाफ कोर्स एहतियाती ऋण नहीं उठाया। जबकि गुरुवार तथा शुक्रवार को सर्द हवाओं से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया। इस भीषण ठंड ने भी किसी स्कूल के बच्चे विद्यालय आते-जाते रहे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश विद्यालयों की स्थिति यही रही। जबकि विभागीय अधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बावजूद सब चलता हैं, की तर्ज पर सरकारी निर्देश और उसकी अवहेलना का अधिकारियों ने लिया। ... तो क्या पब्लिक स्कूल के बच्चों को ठंड नही लगती है? विद्यालय प्रबंधकों की मनमर्जी से तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा हैं।

ठंड से वृद्ध की मौत

जोगबनी(अररिया) : जोगबनी नेता चौक स्थित रेलवे गुमटी 75 के पर ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। इस संबंध में लोगों ने जोगबनी रेलवे स्टेशन को सूचना दी है। लेकिन अभी तक रेलवे की ओर से कोई नहीं आया। जिस कारण लाश पड़ी हुई है।

स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

भरगामा (अररिया) : मध्य विद्यालय महथबा के 63वें स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार के दिन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक देवयन्ती यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर विधायक देवयंती यादव ने कहा कि विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है। जबकि शिक्षा दान एक सेवा है। उन्होंने बच्चों को तराशकर शिक्षित व सुसंस्कृत व समाज का आदर्श बनाने के लिए शिक्षकों के प्रति आदर व कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भी रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी काफी संख्या में थी।

ठंड: आदेश के बावजूद खुले रहे कई स्कूल

अररिया/जोगबनी : कड़ाके की ठंड के मद्देनजर राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा स्कूल बंद रखने का जारी आदेश के बावजूद शहर के कई विद्यालय खुले हुए हैं। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रविवार की शाम ही सरकार ने विभिन्न समाचार माध्यमों के जरिये राज्य के तमाम डीएम, डीईओ व डीएसई को स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। बावजूद सोमवार को अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी स्कूल खुले रहे। नर्सरी वर्ग से लेकर उपर तक की क्लास भी संचालित हुई। पूछने पर बताया गया कि उन्हें आदेश का पता नहीं है और जिला स्तर से ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों पर उनकी पकड़ नहीं है।
सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सूबे की तमाम सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 9 जनवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। लेकिन सोमवार को शहर के कई स्कूल खुले रहे। पूछने पर उक्त विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बच्चे आ गये थे। इसलिए स्कूल संचालन करना पड़ा। हालांकि डीडीसी उदय कुमार सिंह ने इसके खिलाफ काफी सख्ती के साथ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रशासकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने डीईओ व डीएसई को आदेश दिया है।
उधर,जोगबनी से निप्र. के अनुसार कड़ाके के ठंड के मद्देनजर बिहार सरकार ने जहां सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों को नौ जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया वहीं जोगबनी में सरकार के इस आदेश की अनदेखी कर विद्यालय को खुला रखा गया है जिससे छात्रों के साथ अनहोनी घट सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ाके के ठंड ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। वहीं इस ठंड में जोगबनी में कई निजी विद्यालय खुले हैं। जिस कारण इस विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को इस शीतलहर में ठिठुरते हुए विद्यालय आना पड़ रहा है। लेकिन इसे देखने वाला संबंधित विभाग के अधिकारी भी जांच करने के बदले कुंभकर्णी निद्रा में सोये हैं।

अररिया में दो बच्चों संग मां ने जहर खा दी जान

अररिया/सिकटी  : सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर गांव में गुरुवार देर रात सुलेखा देवी (32) ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा आत्महत्या कर ली। मरने से पूर्व उसने अपने दो मवेशियों को भी जहर खिला दिया। परिणामस्वरूप दोनों मवेशी भी मर गए। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार रात में महिला ने जम्मू में रह रहे अपने पति से मोबाइल पर बात करने के बाद जहर खाया है। मरने वालों में सुलेखा देवी के अलावा नंदनी कुमारी (5) एवं चंदन कुमार (2) शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ मो. कासिम सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। मामले में स्थानीय चौकीदार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
सुलेखा देवी का पति बलराम मंडल जम्मू में मजदूरी करता है। वह करीब ढाई माह पूर्व ही घर से वहां गया था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने सुलेखा के दोनों मवेशियों को मरा देखा तो हल्ला करने लगे। हो हल्ला सुनकर भी जब वह घर से नहीं निकली तो कई लोग उसके आंगन में जा पहुंचे। आंगन में पहुंचते ही लोगों ने महिला समेत दोनों बच्चों को मृत पाया। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, आसपास के लोगों ने बताया कि मरने से पूर्व विवाहिता ने अपने बहन के पति नंद किशोर मंडल को फोन पर जहर खाने की सूचना दी थी। इस सूचना पर जब तक बहन के पति वहां पहुंचते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। एसडीपीओ कासिम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अररिया कालेज में रेमेडियल कोचिंग प्रणाली शुरू

अररिया : अररिया महाविद्यालय में निर्धन व मेधावी छात्र छात्राओं को विशेष कोचिंग सुविधा प्रदान करने को ले रेमेडियल कोचिंग व्यवस्था लागू कर दी गयी है। यह जानकारी कोचिंग के समन्वयक डा. सुबोध कुमार ठाकुर ने दी।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि गुरुवार अपराह्न से सभी विषयों के छात्र छात्राओं को यह सुविधा प्रदान की जाने लगी है।
समन्वयक डा. ठाकुर के मुताबिक मौके पर आयोजित बैठक में प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने कहा कि इस व्यवस्था से अररिया जैसे गरीब व पिछड़े जिले में छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर कालेज के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित थे।
इधर, डा. ठाकुर ने बताया कि कोचिंग व्यवस्था में लगभग दो सौ छात्र नामांकित हो चुके हैं तथा सभी विषयों की पढ़ाई प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस व्यवस्था मेंअध्ययनरत छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान किया गया है तथा यह युजीसी व विश्वविद्यालय के दिशानिर्देश पर संचालित की जा र ही है।

Thursday, January 6, 2011

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश


अररिया, संवाद सहयोगी: जिला परिषद अररिया के लोक कार्य समिति की बैठक गुरूवार को परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जिला पार्षद मो. तैयब आलम ने की। बैठक में स्वास्थ्य एवं पीएचईडी विभाग में हुए कार्यो की समीक्षा की गयी। समिति ने बैठक में मौजूद सिविल सर्जन डा. धनुषधारी सिंह को अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी व दुर्गंध को खत्म करने की दिशा में अविलंब कार्य करने की बात कही। साथ ही परिसर में लगाये जा रहे अवैध दुकानों को हटाने की दिशा में उचित कार्रवाई करने को भी कहा। समिति के विशेषज्ञ सदस्य मो. इश्तियाक आलम ने एक ही जगह वर्षो से जमे स्वास्थ्य कर्मी को दूसरे जगह स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में बरती जा रही गोपनीयता को लेकर सदस्यों में आक्रोश देखा गया। अध्यक्ष तैयब आलम ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाने को कहा। बैठक में मौजूद अररिया व फारबिसगंज के विभागीय एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीपीसी के तहत जिले में 438 चापाकल लगाने का लक्ष्य है। जिसका अनुमानित व्यय प्रति चापाकल 44 हजार 6 सौ है। वहीं आईआरपी के तहत बाढ़ प्रभावित एवं जिले के निचले इलाकों में 144 जगहों पर ऊंचा चबुतरा बनाकर पेयजल उपलब्ध कराना है। जिसका प्रति आईआरपी एक लाख एक हजार का बजट है। साथ ही बैठक में जानकारी दी गयी कि एमएलसी फंड से 75 चापाकल लगाया गया है। जिले के 765 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में चापाकल लगाये गये हैं। बैठक में विभाग के कार्यशैली को लेकर सदस्यों में आक्रोश था। बैठक में किसी भी बीडीओ के मौजूद नहीं रहने के कारण इंदिरा आवास की समीक्षा नहीं हो सकी। बैठक में समिति सदस्य प्रो. अशफाक अंजुम, दयानंद फौजी, इश्तियाक आलम, सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर, दिलीप कुमार, आरएन झा के अलावा पीएचईडी के कनीय अभियंता भी मौजूद थे।

जांच की मांग

बथनाहा : पूर्णिया के विधायक राजकिशोर केशरी के निधन पर जदयू नेता मुन्ना खान, भाजपाई देवनारायण ठाकुर, राणा ठाकुर, समाज सेवी गजेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, संजय मेहता आदि ने गहरा शोक संवेदना प्रकट की है तथा प्रशासन से हत्या के पीछे की साजिश को अविलंब उजागर करने का मांग की है।
अलाव की मांग
बथनाहा: सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय नागरिकों से जिला प्रशासन से अलाव जलाने की मांग किया है।
परेशानी
फारबिसगंज: नगर परिषद के उदासीन रवैये के कारण नगर के सड़कों के किनारे लगे वेपर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। दर्जनों की संख्या में खराब पड़े वेपर लाइट को ठीक करवाने में नप प्रशासन उदासीन रवैया अपनाये हुए है। जिस कारणवश आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दु:ख प्रकट
फारबिसगंज: पूर्णिया के भाजपा विधायक राज किशोर केशरी के हत्या पर फारबिसगंज भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश कुमार चौधरी, डा. मानीक लाल विश्वास, किरण साह, गोपाल कुमार चौधरी, अजय कुमार मंडल, जदयू के राम कुमार मंडल उर्फ राजू, टूनटून कुमार सिंह आदि ने दु:ख प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
निर्माण करवाने की मांग
फारबिसगंज: फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या सात में नई सड़के एवं नालों के निर्माण की मांग को लेकर वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित किया गया हैं। आवेदन उक्त वार्ड के वर्षो से उपेक्षित रहे सड़क तथा नालों का नवनिर्माण की अत्यावश्यकता बतलाते हुए इस ओर शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की है।
जागरूकता अभियान को लेकर बैठक
पलासली: प्रखंड के धर्मगंज पंचायत अंतर्गत भट्टाबाड़ी गांव में बुधवार को किसान बंचित मोर्चा के तत्वाधान में जागरूकता अभियान को लेकर आमजनों की एक बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता मो. अली बाबा ने की। बैठक में मुख्य रूप से इंदिरा आवास, रोजगार, गारंटी, वृद्धा पेंशन, मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। मौके पर मो. अब्दुल्ला, नगीना देवी, पानो देवी, मोती लाल ऋषिदेव, पप्पू आदि मौजूद थे।

स्थापना दिवस: सभी प्रखंडों में लगेंगे विकास शिविर

अररिया : आगामी 14 जनवरी को होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोहों कीसफलता को ले गुरुवार जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी एम सरवणन ने अधिकारियों व आयोजन से जुड़े लोगों के साथ विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने प्रखंडों के लिये तय विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सभी प्रभारी वरीय उप समाहर्ताओं को कड़ी हिदायत दी तथा लक्ष्य व उपलब्धि की लगातार मानीटरिंग करने के कहा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्थापना दिवस के मौके पर सभी प्रखंडों में कृषि, शिक्षा, विकास,स्वास्थ्य, आइसीडीएस, एसजीएसवाई आदि से जुड़े स्टाल हर हाल में लगाने को कहा।
इस अवसर पर स्कूलों में आयोजित हो रहे खेलकूद कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में डीडीसी उदय कुमार सिंह, एसी कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज के एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, एसडीपीओ शिवकुमार झा व मो. कासिम, सिविल सर्जन डा. डीडी प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक गोपाल प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, वनपाल एचसी मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चोर पकड़ाया

फारबिसगंज : शहर के पटेल चौक के समीप बुधवार की देर रात एक पान दुकान का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर भाग रहे चोर को दुकानदार ने पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया। पकड़ा गया चोर नेपाल के रानी बाजार निवासी मो. सबीर अंसारी बताया जाता है। स्थानीय चोर के साथ घटना को अंजाम दे रहा था। स्थानीय चोर भागने में सफल रहा। दुकानदार शिवनारायण पोद्दार ने लिखित शिकायत पर चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चोर के पास से दुकान का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
तीन वारंटी धराये
फारबिसगंज: विभिन्न मामलों में वांछित रहे तीन वारंटियों को फारबिसगंज तथा सिमराहा थाना पुलिस ने अलग अलग गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जिसमें फारबिसगंज थाना कांड संख्या के वारंटी सैफगंज निवासी अशोक पासवान, सुरेश पासवान तथा सिमराहा थाना कांड संख्या के वारंटी बोकरा गांव निवासी मो. बैटू शामिल है।
बैठक आठ को
अररिया: अररिया शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 23 जनवरी से प्रारंभ होने वाली पांच दिवसीय पल्स पोलियो के सफल क्रियान्वयन को ले 8 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने दी।

मारपीट में दो जख्मी, पांच पर नामजद प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार को कुर्साकांटा थानाक्षेत्र के पकड़ी गांव में खेत चरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया। इस घटना को लेकर पकड़ी निवासी बिरेन मंडल के लिखित आवेदन पर उसी गांव के दयानन्द मंडल, गयानन्द मंडल, भीमलाल मंडल, अरविन्द मंडल एवं भुपेन्द्र मंडल सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या 01/2011 दर्ज की गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गेहूं खेत में बकरी चरने के बाद उसका विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया गया। जिससे लाठी के प्रहार से बिरेन मंडल एवं उनके भतीजे कलानन्द मंडल का सर फट गया। इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है मामले की छानबीन जारी है।

एसएसबी: नौ माह में 7.38 करोड़ की संपत्ति जब्त

कुर्साकांटा (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती तस्करों के लिये जी का जंजाल बन चुका हैं। एसएसबी की तैनाती से तस्करों के खुलेआम व्यापार पर काफी प्रतिबंध लगा है। बावजूद तस्करों का नेटवर्क सीमा पर गुपचुप तरीके से जारी है। वर्ष 2010 में मार्च से दिसंबर तक तस्करों के एसएसबी ने सात करोड़ 38 लाख 37 हजार रुपये की अवैध परिसंपत्ति जब्त की है। ये बातें 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने जवानों के बीओपी दौरा करने के क्रम में कहीं। सेनानायक श्री सिंह ने सोनामनी गोदाम, चैता, डुब्बा टोला बटराहा, डुमरिया, लैलोखर, भलुआ आदि बीओपी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान श्री सिंह ने जगह-जगह कई नागरिकों से भी मुलाकात कर जवानों के गतिविधियों की जानकारी ली। दौरा के क्रम में हीं सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि हम देश की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में अमन चैन रहे इसके एसएसबी सदैव प्रयत्‍‌नशील रहा है। लेकिन सीमा पर उनकी उपस्थिति कुछ असामाजिक तत्वों को पच नहीं रहा है। लेकिन ऐसे लोगों पर उनकी पैनी नजर है। सेनानायक ने बताया कि बटराहा में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम हैं। उन्होंने बताया कि बटराहा कांड मामले में रामचन्द्र दास एवं चन्दन कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी चल रही है।

फु लिया स्टांप की किल्लत से न्यायार्थी परेशान

अररिया : जिला मुख्यालय में कई अनुज्ञप्तिधारी मुद्रांक विक्रेताओं के बावजूद पचीस पैसे की सरकारी दर पर बिकने वाले फुलिया स्टाम्प की किल्लत निरंतर बरकरार है। वहीं ये स्टाम्प कालाबाजारी में पचीस से तीस रुपये में बिक रहे हैं, जिससे जरूरत मंद लोगों को काफी परेशानी उठानी पर रही हैं।
जानकारी के अनुसार सिर्फ अररिया मुख्यालय में दर्जन भर से अधिक लाईसेंसी मुद्रांक विक्रेता हैं। परंतु अन्य मुद्रांकों की बनिस्बत यहां फुलिया स्टाम्प की बराबर किल्लत रहती है। पचीस पैसे स्टांप लाख कोशिश के बाद भी नहीं मिलता। जबकि इस स्टांप से जरूरत मंदों व न्यायिक गुहार के लिये वरीय अदालत में रिवीजन अपील आदि दायर करने हेतु नकलखाना से बजाप्ता (सच्ची प्रतिलिपि) लेना बाध्यता है। अगर निर्धारित समय सीमा तक विभिन्न अदालत के सुनाये फैसले के विरुद्ध मुवक्किल को पारित आदेश की प्रतिलिपि नहीं मुहैया होने पर जहां काफी दिक्कत आती हैं, वहीं सस्ता व सुलभ दिलाने की सरकारी घोषणा पर भी सवालिया निशान लगता है।
इस परिस्थिति में सबसे अधिक परेशानी गरीब व तंगहाल न्यायार्थियों को होती है,जो समाज के ठेकेदारों से अपने अधिकार पाने को अदालत में न्याय की गुहार लगाते हैं। पर जब उन्हें यहां भी अपनी फरियाद पर कई सवाल उठते हैं तो वरीय अदालत बजाप्ता के अभाव के कारण नहीं जा पाते।
वहीं, धनी लोग कालाबाजारी में इन कम कीमत के स्टांप को मनचाहे कीमत देकर प्राप्त कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं व जागरूक मुवक्किलों का कहना है कि आखिर लाइसेंसी स्टांप वेंडरों के पास अन्य सभी स्टांप आसानी से मिलते रहे हैं, परंतु आखिर किन कारणों से पचीस पैसे कीमत का फुलिया स्टांप बराबर नही रहता है। क्या यह कोषागार की सुस्ती का परिणाम है?

केंद्र करे मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त: विहिप

अररिया : विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्री हनुमंत शक्ति जागरण जागरण महायज्ञ का समापन समारोह गुरूवार को मदनपुर में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर भारती ने की। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति दी। यज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संस्था के सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर राम जन्म भूमि पर केन्द्र जल्द मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। मौके पर सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व हिंदु परिषद द्वारा गत डेढ़ माह पूर्व से ही हर एक प्रांतों में प्रखंड स्तर पर आयोजित की जा रही थी। बैठक को सामाजिक समरसता प्रमुख उत्तर बिहार के अनंत झा, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख मथुरा जी एवं अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण सिंह, सदानंद झा, रामभगत, गंगा कांत झा, चंचल ठाकुर, बबलू झा ने सक्रिय ने सक्रिय भूमिका निभाई।

वाणिज्य कर पदाधिकारी को दी गयी विदाई

फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: वाणिज्य कर विभाग पूर्णिया प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त महेश्वरी प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर वाणिज्य कर अंचल कार्यालय फारबिसगंज द्वारा गुरूवार को समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अनिल कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित इस विदाई समारोह में फारबिसगंज कालेज के प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार, प्रो. दीपक कुमार सिन्हा, रेणु वर्मा, कटिहार औश्र किशनगंज के अंचल के सहायक आयुक्त एम ओझा एवं डीपी दिनकर, अधिवक्ता मुरलीधर साह और विजय अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर विराजमान थे।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने श्री वर्मा के फारबिसगंज और फिर पूर्णिया के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। अधिवक्ता श्री साह ने कहा कि वर्मा जी कभी खुद के लिए नहीं सोचा। वहीं रेणु वर्मा ने बताया कि वे समाज सेवा के कार्यो में भी काफी रूचि रखते थे। कहा कि वर्मा जी ने सरकारी सेवा से अवकाश प्राप्त किया है समाज सेवा से नहीं। प्राचार्य डा. कुमार ने कहा कि एक सरकारी पदाधिकारी होने के बावजूद भी श्री वर्मा सभी प्रकार के खेलकूद में भी काफी दिलचस्पी रखते थे। वहीं ललित केडिया सहित कई व्यापारियों ने बताया कि श्री वर्मा ने कभी भी व्यापारियों को परेशान नहीं किया और उनके साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया। वहीं अपने संबोधन में श्री वर्मा ने फारबिसगंज के लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस शहर के साथ उनका पारिवारिक संपर्क भी रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस शहर तथा यहां के लोगों को कभी भी भूला नहीं पायेंगे। इस अवसर पर शहर के व्यवसायी गण एवं वाणिज्य कर विभाग की ओर से शाल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज वर्मा द्वारा किया गया।
मौके पर शशिभूषण प्रसाद, अनादी प्रसाद सिंह, शशिकांत सिंह, नरेन्द्र कुमार, एएल विद्यार्थी, प्रकाश लूनिया, जयकुमार अग्रवाल, प्रदीप राही, महेन्द्र, राजू भाटिया, श्याम भुपाल, राजेन्द्र कन्नौजिया आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

घरेलू विवाद को ले महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : महल गांव थाना क्षेत्र के करहरा गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद के कारण मो. एजाज की पत्‍‌नी बीबी हिना नाज ने विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि इलाज से लगातार सुधार जारी हैं। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है।

शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने की मांग

अररिया : द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन 2008 की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की माग अभ्यर्थियों ने की है। सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं कराये जाने को ले दर्जनों प्रखंड व पंचायत शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक हस्ताक्षरित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया है तथा शीघ्र नियोजन प्रक्रिया पूरी कर न्याय दिलाने की मांग की है।
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में सहीबानाज, मो. दिलशाद, नदीम अख्तर, राजेश कु. साह, मो. नुरूल इस्लाम, जावेद आलम, सरफराज बदर आदि के नाम शामिल हैं।

मानव व्यापार समाज के लिए कलंक: एसडीओ

जोगबनी(अररिया) : आद्रा इंडिया के तत्वावधान में जोगबनी नगर पंचायत परिसर में गुरूवार को मानव व्यापार रोकने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने किया। अध्यक्षता नपं अध्यक्ष तरन्नुम नाज ने की।
मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि मानव व्यापार समाज के लिए कोढ़ है, इसे हर हाल में समाप्त होना चाहिए। उन्होंने इस कार्य में लगे स्वयंसेवी संगठनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह की कुरीति को समाज से उखाड़ फेंकने में हर संभव प्रशासनिक मदद दी जायेगी। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती तरन्नुम नाज ने कहा क िसमाज में गरीबी व अशिक्षा इसका मुख्य कारण है। इसके लिए समाज में जागरूकता की आवश्यकता है। क्योंकि समाज जब जागरूक होगा तो मानव व्यापार के दलालों को भागना पड़ेगा तब जाकर इस अवैध व्यापार पर विराम लगेगा। इस मौके पर जागरण भारती के संजय शर्मा ने कहा कि सीमा पर तैनात एसएसबी को भी सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति ध्यान देना चाहिए। अगर इनके द्वारा विकास के लिए सिलाई, कढ़ाई जैसे स्व रोजगार के प्रशिक्षण की व्यवस्था किये जाने से भी मानव व्यापार रोकने में मदद मिलेगी। मौके पर एसएसबी के सहायक सेनानायक, स्नेह वेल फेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज, कस्टम के पीके झा, भेडि़यारी, वामा दिग्घी व विद्वानपुर, एसएसबी बीओपी प्रभारी तथा संस्थान के पदाधिकारियों सहित नेपाल के स्वयंसेवी संगठन के सदस्य मौजूद थे।

आचार संहिता मामले में पूर्व सांसद को मिली जमानत

अररिया : अररिया के पूर्व सांसद सुकदेव पासवान गुरुवार को लंबित मामले में अररिया की अदालत में पेश हुये, जहां उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त मामला एसडीजेएम किशोरी लाल की अदालत में लंबित था। अररिया थाना कांड संख्या 159/09 के तहत इस मामले को अररिया के बीडीओ संजय कुमार ने दर्ज कराया था। जिसमें घटना तिथि 19.04.09 का उल्लेख करते आदर्श चुनाव आचार संहिता की धारा 171(एफ) के तहत आरोप लगाया गया था। इसी मामले में पूर्व सांसद ने जीआर न. 681/09 के तहत उक्त अदालत में पेश हुये तथा दायर जमानत अर्जी के बहस सुनने के बाद अदालत ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली।

महादलित महिलाओं ने किया अंचल कार्यालय में प्रदर्शन

जोकीहाट (अररिया) : सरकारी घोषणाओं के बावजूद महादलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस सिलसिले में पथराबाड़ी पंचायत के हड़वा चौक स्थित महादलित बस्ती के दर्जनों महिलाओं ने आक्रोशित हो अंचल सह प्रखंड कार्यालय जोकीहाट के सामने गुरुवार को प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। समाचार प्रेक्षण तक प्रदर्शनकारी महिला अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। प्रदर्शनकारी महिलाओं में शनिचरी देवी, अंजु देवी, सजनी देवी, बुचिया देवी, मोसमात गैनो देवी, मोसामात फुलिया देवी आदि ने बताया कि दर्जनों बार अंचल कार्यालय का चक्कर काटने के बावजूद हमें अबतक बासगीत पर्चा नहीं मिला हैं। इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, पेयजल के लिए चापाकल सहित कोई भी सुविधा हम महादलितों को नही मिला हैं। जबकि अंचल कार्यालय में नजराना देकर कई बिचौलिये अपना-अपना काम करवा लेते हैं हमलोगों को बहला-फुसला दिया जाता है। आदिवासी कोबासगीत पर्चा नहीं मिलने पर सड़क एवं बांध पर घर बनाकर वर्षो से रहने को मजबूर हैं। उधर खुट्टी चौक के निकट भी दर्जनों आदिवासी परिवार भूमि के अभाव में गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर है।

पार्टी कभी नहीं भूल सकती केशरी का योगदान : सांसद

अररिया : पूर्णिया के भाजपा विधायक राज किशोर केसरी की अंत्येष्ठी में भाग लेकर लौटने के बाद अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी उनके योगदान को कभी नहीं भूला सकतीे। स्व. केशरी जीवन पर्यत पार्टी के प्रति वफादार रहे और उसके लिए काम करते रहे। पूर्णिया प्रक्षेत्र के किसी भी जिले में जब केशरी की उपस्थिति होती थी तो वे अपने कौशल से पार्टी कार्यकत्र्ताओं को अभिभूत कर देते थे। सांसद श्री सिंह ने विधायक की हत्या को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां एवं आसपास के जिलों के विधायक या सांसद उसके योगदान को कभी नहीं भूला सकता है। श्री सिंह ने अपनी जीत के लिए केशरी को भी बहुत हद तक जिम्मेवार बताया और कहा कि गत विधान सभा चुनाव में भी उनकी मेहनत को कोई नहीं भूल सकता। सांसद श्री सिंह ने दुख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार वालों को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मौके पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, फारबिसगंज विधायक पद्म पराग राय वेणु, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, सिकटी विधायक आनंदी प्र. यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

जनता दरबार की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों


अररिया : नये साल में डीएम का पहला जनता दरबार गुरूवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम के समक्ष दर्जनों परियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम एम सरवणन स्वयं लोगों की समस्या सुन रहे थे। काली बाजार की एक छात्रा कंचन कुमारी द्वारा ओबीसी छात्रवृति नहीं मिलने की शिकायत पर डीएम ने डीडब्लयूओ सुशील मिश्रा को कक्ष में बुलाकर जमकर फटकार लगाई तथा छात्रों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। वहीं एक शिक्षक द्वारा पिछले पांच वर्ष से लंबित स्टांप फीस वापसी के मामले पर डीएम श्री सरवणन ने विधि प्रशाखा के पूर्व प्रधान सहायक प्रमोद वर्मा की जमकर खिंचाई की तथा शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया। इसके अलावा भू-विवाद, पेंशन योजना, सेवांत लाभ आदि की दर्जनों शिकायतें प्राप्त हुई। जनता दरबार समाप्त होने के बाद डीएम ने कहा कि इस जनता दरबार का उद्देश्य गरीबों की समस्याओं को दूर करना है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार से भेजे गये आवेदन पर संबंधित अधिकारी के स्तर से कार्रवाई नहीं होने पर उनके विरुद्ध एक्सन लेने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों ने खोले कई राज

रानीगंज(अररिया) : ग्रामीणों के सहयोग से रानीगंज पुलिस द्वारा लूटी गयी मवेशी के साथ हांसा गांव से मंगलवार के अहले सुबह पकड़े गये दो अपराधकर्मियों ने कई राज खोले हैं। पुलिस द्वारा सघन पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने रानीगंज थाने में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के समक्ष गत रात भरगामा थानान्तर्गत रघुनाथपुर पूरब गांव में एक महिला सहित अन्य को घायल कर मवेशी लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आग्नेयास्त्र के बल पर डाकेजनी व मवेशी लूट की घटना के छह घंटे के भीतर लूटी गयी मवेशी के साथ संलिप्त दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि आधा दर्जन से भी अधिक अपराधकर्मी आग्नेयास्त्र के साथ भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के शिवनंदन ठाकुर के घर धावा बोल दो मवेशी लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने गृह स्वामी की पत्‍‌नी सालो देवी को गोली मार कर जख्मी कर दिया। मंगलवार के अहले सुबह लूटी गयी दोनों मवेशी को ले जा रहे दो अपराध कर्मियों को हांसा गांव में ग्रामीण दिनेश सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह ने संदेहास्पद अवस्था में रोका तथा इसकी तत्काल सूचना रानीगंज थाना को दिया। रानीगंज थानाध्यक्ष अरूण सिंह, सुभष चंद्र सिंह, चौकीदार चंद्रानंद पासवान, मो. जहांगीर, सुभाष कु. पासवान आदि ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराध कर्मियों को मवेशी के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराध कर्मी में एक नरपतगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज का दिनेश यादव है जबकि दूसरा अररिया थाना क्षेत्र के पैकटोला गांव का नूर आलम रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के समक्ष पूछताछ के दौरान बीती रात्रि की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। पूछताछ के बाद अररिया एसपी ने बताया कि इस मवेशी लूट कांड में कुख्यात मवेशी लूट कांड में गंगा यादव गिरोह के सदस्यों का हाथ है। दोनों अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया।

भाजपा कार्यालय में हनुमंत शक्ति जागरण यज्ञ आयोजित


सिकटी(अररिया) : श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण में आ रही विघ्न बाधा को दूर करने के उद्देश्य से हनुमत शक्ति जागरण यज्ञ प्रखंड भाजपा कार्यालय बरदाहा में जागरण समिति के संतों की उपस्थिति में गत मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें हनुमान चालीसा का तीन आवृत्ति पाठ एवं श्री हनु-हनुमंते नम: स्वाहा मंत्र से ग्यारह सौ की आहुति प्रज्जवलित अग्निकुंड में दी गयी। हनुमंत जागरण समिति के उत्तर बिहार प्रभारी मथुरा दास, पंडित दुर्गानंद झा द्वारा सभी लोगों को संकल्प दिलाया गया। इस यज्ञ के माध्यम से लोगों को बताया कि भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की वीरगाथा एवं उनके बल प्रभाव को जागृत किये बिना अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण संभव नहीं है। इसके लिए प्रवचन के द्वारा सभी लोगों से अपने-अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर हुनमंत की शक्ति जागरण करने का आह्वान किया गया। यज्ञ समारोह में प्रखंड भाजपाध्यक्ष राम कुमार झा मुन्ना, अजय मंडल, देवी प्र. सिंह, दिलीप सरोज, हरिलाल सिंह, दयानंद मंडल, जय लाल सिंह सहित अन्य शामिल थे। जबकि संयोजक के रूप में विन्देश्वरी प्र. मंडल, कोषाध्यक्ष विजय विश्वास समेत सभी पंचायतों के भाजपा अध्यक्ष एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

बकरा से विस्थापितों को नहीं मिली सरकारी सहायता


सिकटी (अररिया) : बकरा नदी से विस्थापित तीरा गांव के लोग अभी भी सरकारी सहायता से वंचित हैं। नदी किनारे बसे गांव के लोग बरसात आने के नाम से ही सिहर उठते हैं। उनकी जिंदगी विस्थापितों जैसी है। गत अगस्त माह में बकरा नदी से विस्थापित हुए लोगों को अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिला है। तीरा गांव में बकरा नदी से विस्थापित हुए लोग तीरा हाट पर अपना आशियाना बनाये हुये हैं। बकरा नदी किनारे बसा गांव तीरा, पडरिया नेमुआ आदि गांव कटाव प्रभावित अंबिका बहरदार, अच्छेलाल बहरदार, रामकृष्ण यादव, लेघू यादव, उद्यानंद बहरदार, रामेश्वर यादव, राजेन्द्र यादव ने बताया कि बचाव के लिए सबके पास गुहार लगाया लेकिन सार्थक नतीजा नहीं निकला वहीं मुखिया प्रतिनिधि बबन झा ने बताया कि बकरा नदी के कटाव को रोकने के लिए कई बार जिला प्रशासन, सांसद, विधायक से गुहार लगाई पर आज तक इस दिशा से कोई ठोस पहल नहीं हुआ है। और न ही कटाव पीड़ितों को कोई भी सरकारी स्तर पर सहायता नहीं मिलाप। उन्होंने बताया कि नव-निर्वाचित विधायक आनंदी प्रसाद यादव से बकरा नदी में हो रहे कटाव को रोकने की मांग तथा बरदाहा से तीरा प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत जोड़ने का मांग किया है। इसके लिए विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने बताया कि बकरा नदी में हो रहे कटाव को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जायेगा तथा यहां पर सात हजार से ज्यादा लोग निवास करते है।

दो दिवसीय प्रखंड बाल मेला संपन्न

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बाल मेला बुधवार को मध्य विद्यालय जोकीहाट परिसर में संपन्न हो गया। बाल मेला में मंगलवार को आउटडोर गेम के तहत ऊंची एवं लंबी कूद, कबड्डी, दौड़ आदि आयोजित की गयी। वहीं बुधवार को समूह गीत एवं नृत्य, रंगोली, कविता पाठ, चित्रांकन, भाषण, शतरंज प्रतियोगिता में प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने अद्भूत प्रमिभा का प्रदर्शन कर शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को आकर्षित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी ने कहा ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राओं में टेलेन्ट की कमी नहीं है। शिक्षकों को चाहिए कि इनके टेलेन्ट को निखार कर प्रखंड व जिला का नाम रौशन कर सके। मंच संचालन शमीम आलम ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में बीआरपी मो. जमाल संकुल समन्वयक हबीबुर्रहमान, संजय स्नै, एम. एम माहिर, इश्तियाक आलम, प्रधानाध्यापक शमीम अहमद समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

खाद्यान्न माफिया पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

भरगामा (अररिया) : खाद्यान्न माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कड़ा रूख अपना लिया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने बीते शनिवार सिरसिया कला पंचायत मे कालाबाजारी में जा रहे खाद्यान्न में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पंचायत के डीलर की संलिप्तता की संभावना जताई है।
मालूम हो कि ग्रामीणों द्वारा कालाबाजारी में जा रहे एफसीआई के 35 बोरा अनाज रोक लिये जाने की सूचना पर जांच को पहुंचे एमओ कुमार ने जांच की कार्रवाई में संबंधित डीलर- जगनाथ यादव पर व्यवधान डालने का आरोप भी लगाया। साथ ही सीधे तौर पर संगीन मामला बताते हुये जांच-प्रतिवेदन अनुमंडलाधिकारी को सौंप देने की बात कही है। हालांकि खाद्यान्न कालाबाजारी मे क्षेत्र में दबंग जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय कर्मियों की संलिप्ता को भी एक हद तक एमओ ने स्वीकार किया। साथ ही उक्त तमाम बिंदुओं पर छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि संबंधित डीलर का भाई एमडीएम कोआर्डिनेटर के पद पर है। आरोपों के मुताबिक कोआर्डिनेटर उमेश कुमार की कथित संलिप्तता के कारण प्रशासनिक अधिकारी उक्त डीलर पर हाथ रखने से हिचकते हैं। इधर विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न कालाबाजारी को एक गंभीर समस्या बताते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

मदरसा से सोलर प्लेट की चोरी, दो नामजद

पलासी(अररिया) : प्रखंड के मदरसा उरूल इसलाम फरसाडांगी के प्रधान मौलवी, मो. इमामउद्दीन ने मदरसा से सोलर प्लेट चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ पलासी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसका कांड संख्या 04/11 दर्ज है। दर्ज प्राथमिकी के तहत कुजरी गांव के मो. अमजद व एक अज्ञात व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है। घटना 30 दिसंबर की रात का बताया गया है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि बीते 30 दिसंबर की रात वह मदरसा में सोया हुआ था कि 11 बजे रात में अचानक सोलर की रोशनी बंद हो गयी। जब बाहर निकलकर देखा तो पल्सर मोटरसाइकिल पर अमजद व एक अन्य व्यक्ति सोलर लेकर जा रहा था। हल्ला होने पर कई ग्रामीणों ने भी उसे जाते देखा है। तत्पश्चात दूसरे दिन इस बाबत मुखिया मुर्शीद आलम द्वारा पंचायती भी की गयी जिसमें उक्त अभियुक्त ने सोलर प्लेट चोरी की बात स्वीकारते हुए दो दिनों में सोलर दे देने की बात कही। लेकिन समय बीत जाने के पश्चात भी सोलर नहीं दिया गया। बाध्य होकर मौलवी ने पलासी थाना में न्याय की गुहार लगायी है।

उदासीनता से पीडब्लूडी की सड़क बदहाल

जोकीहाट(अररिया) : महलगांव पीडब्लूडी मुख्य सड़क विभागीय उदासीनता के कारण जर्जर हो गयी है। उक्त सड़क पर स्थित सिंगार मोहिनी पुल जहां जर्जर है वहीं सड़क पर दर्जनों छोटे बड़े गढ्डे बन गये हैं। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। महलगांव क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से प्रतिदिन होता है। अगर सड़क पर बने गढ्डों की भराई नहीं की गयी तो बाढ़ एवं बरसात के दिनों में प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से महलगांव, कुर्सेल, चौकता, चैनपुर मसुरिया, भूना मजगांवा, चकई चिरह आदि पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो सकता है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क मरम्मत कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।

एक बच्ची समेत दो आग में झुलसे

फारबिसगंज(अररिया) :अलग-अलग घटनाओं में आग से झुलसे हुए दो मरीजों को मंगलवार को गंभीर हालत में फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों मरीजों की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। फारबिसगंज थाना की पुलिस ने बताया कि बाहर के बंगाली टोला निवासी लक्ष्मण प्रसाद मंडल की करीब पांच वर्षीय पुत्री सरीता कुमारी(काल्पनिक नाम) गंभीर रूप से आग में झुलस गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ नरपतगंज प्रखंड के पजरकट्टा गांव निवासी तेज नारायण यादव के पुत्र धमेन्द्र के आग में झुलस जाने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।

गुणवत्ता को लेकर लोगों ने रूकवाया नाला निर्माण

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो में नाला निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने बुधवार को काम रूकवा दिया है। नाला के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने सहित कामचलाऊ नाला बनाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य पर आपत्ति जतायी तथा संवेदक से गुणवत्ता युक्त कार्य की मांग की। नाला निर्माण नगर परिषद के योजना मद से किया जा रहा है। स्थानीय निवासी राजू मंडल, हरि लाल मेहता, कन्हैया गुप्ता, विजय भगत मुन्ना सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि नाला निर्माण में लूट खसोट की जा रही है। नप प्रशासन की अनदेखी के कारण ही क्षेत्र में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि विक्रांत चौक से संजू देवी के घर होते हुए शिवनारायण मंडल के घर तक सड़क किनारे पक्का नाला का निर्माण किया जाना है। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही इसकी गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गया है।

जन कल्याण की कामना को ले महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

सिकटी(अररिया) : अपने परिजनों के दीर्घायु होने की कामना एवं जन कल्याणार्थ परंपरागत रूप से होने वाले धार्मिक कलश यात्रा का आयोजन ढंगरी गांव में बुधवार को किया गया। जिसमें 131 महिलाएं शामिल हुूई। महिलाओं ने बकरा नदी के नुनिया घाट पर अपने कलश में जलभर कर गांव का भ्रमण करते हुए ढंगरी दुर्गा मंदिर पर पूजा अर्चना की तथा कलश के जल को घाघी नदी में विसर्जित कर दिया। कलश यात्रा के साथ बैंड बाजे पर बज रहे धार्मिक संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा की व्यवस्था में ग्रामीण सुनील कुमार मंडल, भागवत मंडल, कृष्ण देव मंडल, हीरा लाल मंडल, फागु शर्मा, झबरू दास, दीपचंद शर्मा, लालो सदा, वार्ड सदस्य बुधु सदा, राजेन्द्र मंडल, रामदेव मंडल एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

केसरी की हत्या से शोक की लहर

जोगबनी (अररिया) : पूर्णिया विधायक राजकिशोर केशरी की हत्या की खबर से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस अप्रत्याशित घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ता द्वारा विधायक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है।
इस मौके पर नरपतगंज विधायक देवयंती यादव ने अपने निवास पर एक बैठक आयोजित कर विधायक राजकिशोर केशरी के प्रति दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि वे मिलनसार व गरीबों के रहनुमा थे। इन के निधन से हमलोगों ने एक जुझारू अभिभावक खोया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि महिला द्वारा इन पर लगाया गया आरोप गलत और बेबुनियाद है। केशरी की हत्या साजिश का हिस्सा है जो जांचोपरांत सामने आ जायेगी। क्योंकि इनकी हत्या जिस प्रकार की गयी है उससे साजिश की बू आती है जो अभी रहस्यमय है। ईश्वर इन आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इनके परिजनों को इस घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा के ताराचंद साह, संजीव दास, रूपेश राय, राजनंदन यादव, जदयू के रामावतार शर्मा, रीतेश वर्मा, रामजी सिंह, वासुकीनाथ राय, गणेश गुप्ता, श्याम केडिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।

कब बनेगा कमता घाट पर पुल?

रेणुग्राम (अररिया) : सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति तथा राजनेता की दृढ़ इच्छा में कमी के कारण कमता घाट पर पुल बनने का कार्य फिलहाल दूर-दूर तक दिखाई नही पड़ रहा है। लोगों की आंखे पुल बनने के इंतजार मे ताकते-ताकते मानों पथरा चुकी है। जिससे फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत कई गांव के लोग प्रभावित हो रहे है। लोगों का कहना है कि पुल निर्माण से गांव तथा नजदीकी बाजार के बीच किसी प्रकार का अंतर नहीं होगा। रोजगार के नये-नये साधन विकसित होंगे। क्षेत्रों से शिक्षित बेरोजगार तथा मजदूरों का पलायन पर रोक लगेगी। यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगा। लोगों को परिवहन भाड़ा का भार अधिक नहीं उठाना होगा। किसानों द्वारा नियत समय पर अपना उत्पादित फसल को नजदीकी बाजार में ले जाने में सहायता मिलेगी तथा फसल का उचित मूल्य भी प्राप्त हो सकेगा। तथा कृषक बड़े पैमाने पर भिन्न-भिन्न तरह के फसल का उत्पादन पर बल देंगे। इन क्षेत्र के वाहामारा, सिनवारी, मलुआ, बीरबन, चिकनी, पगडेरा, फकीरना आदि गांव परमान में पुल के विकास से कोसों दूर है। लोगों ने बिहार सरकार से पुल निर्माण की अविलंब मांग की है। ताकि इन गांवों में रोजगार क्षेत्र में क्रांति लायी जा सकें।

इंडिका की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : उच्च पथ 57 पर अररिया-फारबिसगंज मार्ग स्थित महादेव चौक के समीप बुधवार को एक इंडिका वाहन द्वारा ठोकर मार दिये जाने से इसलाम नगर अररिया निवासी साइकिल सवार मो. जहूर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डा.डीएनपी साह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया।

छेड़खानी का आरोप, प्राथमिकी

रेणुग्राम: सिमराहा क्षेत्र के बेलई गांव निवासी अजमैरून खातून ने अपने ही गांव के एकराम पर जोर-जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाने में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
प्राथमिकी
रेणुग्राम: सिमराहा थाना पुलिस ने थाना कांड सं. 196/04 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त कैलाश भगत साकिन खवासपुर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
योग-शिविर
रेणुग्राम: भारत स्वाभिमान (न्यास) की स्थापना दिवस पर बुधवार को मधुलत्ता में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फारबिसगंज प्रखंड के भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष जगत नारायण दास ने भारत स्वाभिमान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विशेष योग शिविर का भी आयोजन किया गया।

विकास से महरूम गोखलापुर पंचायत

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के गोखलापुर पंचायत आजादी के 64 वर्षो बाद भी विकास से महरूम अपनी दशा पर आंसू बहा रही है। विकास के नाम पर पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर विधानसभा और लोकसभा की रौनक बढ़ाने वाले नेताओं ने इस क्षेत्र के विकास के नाम पर भले ही अपना विकास कर लिय मगर इस क्षेत्र के आधी से अधिक आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
गोखलापुर के बेलसंडी गांव जहां की दलितों और महा दलित परिवार की संख्या ज्यादा है। सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल के साथ साथ चिकित्सा की सुविधा आज तक नहीं मुहैया हो सकी। जिस कारण यहां के लोग आज भी पूर्ण पाषाण युग में जीने को विवश हैं। यही हाल इस पंचायत के कोचगामा की भी है। यहां मूलभूत सुविधा से वंचित हो विकास की बाट जोह रही है। इन गांव में आज भी कई ऐसे दलित परिवार हैं जो अपना जीवन यापन देशी शराब और धोंधा सितुआ खा कर जीने पर मजबूर हैं। मूलभूत सुविधा के नाम पर इस गांव के लोगों ने जब भी आवाज उठाने का काम किया इनकी आवाज को दबंगों, प्रशासनिक लोगों एवं राजनेताओं ने झुठी आश्वासनों का सब्जबाग दिखा दफन कर दिया गया। इस क्षेत्र में शिक्षा के अलख जगाने वाले गांव के गांधी गोविन्द साह हो या फिर क्षेत्र की विकास की लड़ाई लड़ने वाले इस क्षेत्र के रामजी उरॉव, दाना लाल उरॉव, खाजा सिंह, राम प्रसाद राम, संजय राम, योगधर राम, उमेश चौपाल, प्रवेश ऋषिदेव, सम्पत लाल ऋषिदेव, महेश राउत, रंजीत उरॉव याफिर आंगनबाड़ी सेविका दीदी हो। आज भी क्षेत्र की विकास हेतु हर छोटे-बडे़ नेताओं के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करने से नहीं हिचकते। देखना यह है कि इस क्षेत्र के लिए कौन सा लेलिन बन इसके दर्द को खुशियों में बदलता है।