Thursday, January 6, 2011

दो दिवसीय बाल मेला संपन्न

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज कालेज परिसर में आयोजित प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों का दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल मेला बुधवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फारबिसगंज बीईओ चंदन प्रसाद के अलावा मुख्य अतिथि फारबिसगंज के प्रभारी प्राचार्य डा. चंद्रिका प्रसाद, गणेश यादव सहित कई शिक्षक मौजूद थे। सफल प्रतिभागियों में बालिका वर्ग में एक सौ मीटर, दौड़ (जूनियर) में प्रथम स्थान कोमल कुमारी, द्वितीय स्थान नूरानी खातून, तृतीय स्थान पर रिक्की कुमारी, दो सौ मीटर दौड़ (जूनियर) में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय रिक्की कुमारी, तृतीय रहमती, 400 मीटर दौड़ में प्रथम रहमती, द्वितीय काजल कुमारी, तृतीय जहां आरा रहे।
बालक वर्ग एक सौ मीटर, दौड़ (जूनियर) में प्रथम स्थान रिजवान आलम, द्वितीय स्थान पप्पू कुमार, दो सौ मीटर दौड़ (जूनियर) में प्रथम कन्हैया, द्वितीय शनीम आलम, तृतीय फैसल आलम, 400 मीटर दौड़ में प्रथम कन्हैया, द्वितीय मो. शमीम आलम, तृतीय स्थान पर सुबोध कुमार रहे। इसके अलावा सीनियर वर्ग में भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा उंची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

0 comments:

Post a Comment