Thursday, January 6, 2011

पार्टी कभी नहीं भूल सकती केसरी का योगदान : सांसद

अररिया : पूर्णिया के भाजपा विधायक राज किशोर केसरी की अंत्येष्ठी में भाग लेकर लौटने के बाद अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी उनके योगदान को कभी नहीं भूला सकतीे। स्व. केशरी जीवन पर्यत पार्टी के प्रति वफादार रहे और उसके लिए काम करते रहे। पूर्णिया प्रक्षेत्र के किसी भी जिले में जब केशरी की उपस्थिति होती थी तो वे अपने कौशल से पार्टी कार्यकत्र्ताओं को अभिभूत कर देते थे। सांसद श्री सिंह ने विधायक की हत्या को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां एवं आसपास के जिलों के विधायक या सांसद उसके योगदान को कभी नहीं भूला सकता है। श्री सिंह ने अपनी जीत के लिए केशरी को भी बहुत हद तक जिम्मेवार बताया और कहा कि गत विधान सभा चुनाव में भी उनकी मेहनत को कोई नहीं भूल सकता। सांसद श्री सिंह ने दुख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार वालों को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मौके पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, फारबिसगंज विधायक पद्म पराग राय वेणु, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, सिकटी विधायक आनंदी प्र. यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment