Thursday, January 6, 2011
प्रतियोगिता में अनियमितता की शिकायत
अररिया : जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में अनियमितता बरतने की शिकायत की गयी है। उच्च विद्यालय उरलाहा के शारीरिक शिक्षक मो. नौशाद आलम, शिक्षक मोहतशीम आलम व शफक मंजूर ने डीएम को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस आवेदन में लिखा है कि डीएसई के द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रतियोगिता की टीम में सिर्फ स्कूली छात्र ही खेलेंगे। परंतु तीन जनवरी को हुए मैच में आक्सफोर्ड एकेडमी तथा बेलसरा उच्च विद्यालय में कई खिलाड़ी बाहर के थे। इधर इस संबंध में जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा तथा फुटबाल संघ के आबिद अंसारी ने इस आरोप निराधार तथा तथ्यहीन करार दिया।अररिया, संसू: जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता में अनियमितता बरतने की शिकायत की गयी है। उच्च विद्यालय उरलाहा के शारीरिक शिक्षक मो. नौशाद आलम, शिक्षक मोहतशीम आलम व शफक मंजूर ने डीएम को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस आवेदन में लिखा है कि डीएसई के द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रतियोगिता की टीम में सिर्फ स्कूली छात्र ही खेलेंगे। परंतु तीन जनवरी को हुए मैच में आक्सफोर्ड एकेडमी तथा बेलसरा उच्च विद्यालय में कई खिलाड़ी बाहर के थे। इधर इस संबंध में जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा तथा फुटबाल संघ के आबिद अंसारी ने इस आरोप निराधार तथा तथ्यहीन करार दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment