Thursday, January 6, 2011

गिरफ्तार अपराधियों ने खोले कई राज

रानीगंज(अररिया) : ग्रामीणों के सहयोग से रानीगंज पुलिस द्वारा लूटी गयी मवेशी के साथ हांसा गांव से मंगलवार के अहले सुबह पकड़े गये दो अपराधकर्मियों ने कई राज खोले हैं। पुलिस द्वारा सघन पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने रानीगंज थाने में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के समक्ष गत रात भरगामा थानान्तर्गत रघुनाथपुर पूरब गांव में एक महिला सहित अन्य को घायल कर मवेशी लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आग्नेयास्त्र के बल पर डाकेजनी व मवेशी लूट की घटना के छह घंटे के भीतर लूटी गयी मवेशी के साथ संलिप्त दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि आधा दर्जन से भी अधिक अपराधकर्मी आग्नेयास्त्र के साथ भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के शिवनंदन ठाकुर के घर धावा बोल दो मवेशी लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने गृह स्वामी की पत्‍‌नी सालो देवी को गोली मार कर जख्मी कर दिया। मंगलवार के अहले सुबह लूटी गयी दोनों मवेशी को ले जा रहे दो अपराध कर्मियों को हांसा गांव में ग्रामीण दिनेश सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह ने संदेहास्पद अवस्था में रोका तथा इसकी तत्काल सूचना रानीगंज थाना को दिया। रानीगंज थानाध्यक्ष अरूण सिंह, सुभष चंद्र सिंह, चौकीदार चंद्रानंद पासवान, मो. जहांगीर, सुभाष कु. पासवान आदि ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराध कर्मियों को मवेशी के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराध कर्मी में एक नरपतगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज का दिनेश यादव है जबकि दूसरा अररिया थाना क्षेत्र के पैकटोला गांव का नूर आलम रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के समक्ष पूछताछ के दौरान बीती रात्रि की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। पूछताछ के बाद अररिया एसपी ने बताया कि इस मवेशी लूट कांड में कुख्यात मवेशी लूट कांड में गंगा यादव गिरोह के सदस्यों का हाथ है। दोनों अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया।

0 comments:

Post a Comment