Saturday, January 8, 2011

जन्मदिन पर कवि गोष्ठी का आयोजन

अररिया : गुरूवार को संवदिया भवन जयप्रकाश नगर में साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी के 76 वें जन्म दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. नवल किशोर दास नवल ने की। गोष्ठी में कथाकार बसंत कुमार राय के अलावा कवि सुशील कुमार श्रीवास्तव, कवि उमाशंकर अचल, कवयित्री शैलवाला, कवि डा. चंद्रेश, चौधरी भगवंत सहयोगी, रामशरण, हरिश्चंद्र सिंह, शमीम राव सारथी, विजय शंकर द्विवेदी आदि ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रवींद्र नाथ गुप्ता एवं फारबिसगंज के विश्वनाथ पासवान आदि भी उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय भाषण में डा. नवल किशोर दास ने श्री प्रणयी के साहित्यिक अवदानों की विस्तृत चर्चा कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। डा. श्रीवास्तव ने संवदिया की निरंतरता के लिए सबों से सहयोग करने की अपील की। जबकि अचल ने प्रणयी जी को अपने साहित्यक जीवन का प्रेरणास्रोत बताया। धन्यवाद ज्ञापन डा. चंद्रभूषण दास चंद्रेश ने किया।

0 comments:

Post a Comment