आग लगने से तीन घर जले, हजारों का नुकसान
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के रानी चौक में शुक्रवार को अचानक आग में एक सैलून दुकान समेत एक पान गुमटी समेत तीन घर जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ितों में सैलून दुकानदार गुणानंद ठाकुर, पान दुकानदार खुर्शीद आलम एवं जमशेद आलम का घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री एवं इंदिरा आवास देने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment