Saturday, January 8, 2011
मारपीट में दो जख्मी, पांच पर नामजद प्राथमिकी
कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार को कुर्साकांटा थानाक्षेत्र के पकड़ी गांव में खेत चरने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया। इस घटना को लेकर पकड़ी निवासी बिरेन मंडल के लिखित आवेदन पर उसी गांव के दयानन्द मंडल, गयानन्द मंडल, भीमलाल मंडल, अरविन्द मंडल एवं भुपेन्द्र मंडल सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध कांड संख्या 01/2011 दर्ज की गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गेहूं खेत में बकरी चरने के बाद उसका विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया गया। जिससे लाठी के प्रहार से बिरेन मंडल एवं उनके भतीजे कलानन्द मंडल का सर फट गया। इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है मामले की छानबीन जारी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment