Wednesday, January 5, 2011
स्कूल दूर होने से बच्चे हो रहे शिक्षा से वंचित
बसैटी (अररिया) : बच्चों को शिक्षा के लिए एक ओर सरकार लाखों करोड़ों पानी की तरह बहा रही है वहीं रानीगंज प्रखंड के पहुंसरा पंचायत स्थित सदूर ग्रामीण क्षेत्र कुजरा टोला व संथाली टोला में एक अदद स्कूल के अभाव में सैकड़ों बच्चे विद्यालय से दूर हैं। कुछ बच्चे तीन से चार किलोमीटर दूर पैदल चलकर प्राथमिक विद्यालय तमघट्टी पढ़ाई करने जाते हैं। इतनी दूर प्रतिदिन स्कूल जाने से बच्चे कतराने लगते हैं। बच्चों का आरोप है छोटी जाति से होने के कारण उन्हें ताना भी सुनना पड़ता है। बच्चे कहते हैं कि यदि हमारे यहां भी एक विद्यालय खुल जाता तो हमलोग भी पढ़ने में अधिक ध्यान लगाते हैं। अभिवावक मो.तलय, जहुरी, सलीम, मुस्तकीम किशन मरंडी आदि कहते हैं कि उनके बच्चे का नाम तो तमघट्टी गांव के स्कूल में तो है परंतु दूर होने के कारण बच्चे जाना नही चाहते है। ग्रामीण बताते हैं कि इस गांव में अधिकांश आदिवासी, महादलित व अत्यन्त पिछड़ा अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। जिसका मुख्य काम मजदूरी व खेती-बाड़ी करना है। इतने कम आय में अपने बच्चों को बाहर रखकर पढ़ाना काफी मुश्किल है। वहीं पंचायत समिति सदस्य कलानंद सिंह व मुखिया उपेन्द्र मरण्डी ने बताया कि इस गांव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। बच्चों व ग्रामीणों ने पांच सौ से अधिक आबादी वाले इस गांव में एक विद्यालय खुलवाने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment