Thursday, January 6, 2011

मानव व्यापार समाज के लिए कलंक: एसडीओ

जोगबनी(अररिया) : आद्रा इंडिया के तत्वावधान में जोगबनी नगर पंचायत परिसर में गुरूवार को मानव व्यापार रोकने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने किया। अध्यक्षता नपं अध्यक्ष तरन्नुम नाज ने की।
मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि मानव व्यापार समाज के लिए कोढ़ है, इसे हर हाल में समाप्त होना चाहिए। उन्होंने इस कार्य में लगे स्वयंसेवी संगठनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह की कुरीति को समाज से उखाड़ फेंकने में हर संभव प्रशासनिक मदद दी जायेगी। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती तरन्नुम नाज ने कहा क िसमाज में गरीबी व अशिक्षा इसका मुख्य कारण है। इसके लिए समाज में जागरूकता की आवश्यकता है। क्योंकि समाज जब जागरूक होगा तो मानव व्यापार के दलालों को भागना पड़ेगा तब जाकर इस अवैध व्यापार पर विराम लगेगा। इस मौके पर जागरण भारती के संजय शर्मा ने कहा कि सीमा पर तैनात एसएसबी को भी सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति ध्यान देना चाहिए। अगर इनके द्वारा विकास के लिए सिलाई, कढ़ाई जैसे स्व रोजगार के प्रशिक्षण की व्यवस्था किये जाने से भी मानव व्यापार रोकने में मदद मिलेगी। मौके पर एसएसबी के सहायक सेनानायक, स्नेह वेल फेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज, कस्टम के पीके झा, भेडि़यारी, वामा दिग्घी व विद्वानपुर, एसएसबी बीओपी प्रभारी तथा संस्थान के पदाधिकारियों सहित नेपाल के स्वयंसेवी संगठन के सदस्य मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment