अररिया : बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा का प्रभाव आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं है। ठिठुरती ठंड में भी आंगनबाड़ी केंद्र खुला रहता है। सुबह के आठ बजे से ही केंद्रों पर कंपकपाते नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करने पहुंच जा रहे है। जिनमें अधिकांश बच्चों के शरीर पर आधी अधूरी ही गर्म कपड़े नजर आते है। ऐसी परिस्थिति में बच्चों की हालत क्या रहती होगी। जबकि केंद्रों पर बच्चों को बैठने के लिए एक चटायी ही उपलब्ध होता है। कई आंगनबाड़ी केंद्रों को सेविका व सहायिका ने बताया कि ठंड में बच्चों को सुरक्षित रखना काफी परेशानी की बात है। कई बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि जनवरी के चार दिन पूर्व से ही ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बुढ़ों को भी परेशानी बढ़ गयी है। ऐसी परिस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्र का खुला रहना समझ से परे है। एसडीओ डा. विनोद कुमार एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार से आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
0 comments:
Post a Comment