फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत स्थित पूर्व टोला के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर स्थानीय पावर हाउस पहुंच जमकर हंगामा करते हुए विद्युत विभाग के एसडीई का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध किये जाने का पूर्व में भी आश्वासन दिया गया। किंतु आज तक विद्युत का लाभ नहीं मिल सका। इधर विद्युत विभाग के एसडीई जकी अहमद के द्वारा शीघ्र समस्या का समाधान किये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीण मो. फिरोज, मो. यासीन, मुमताज, विद्यानंद पासवान, दयानी राम, जितेन्द्र राम, गीरानंद झा, महेन्द्र साह, जगदीश साह, राजेश पासवान, मंजूला देवी, आनंदी देवी, मो. सिराज आदि ने बताया कि उनके गांव तक बिजली का खंभा लग गया है। ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध है। किंतु उनके घरों तक आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। लाख आश्वासन के बाद स्थिति में सुधार नहीं है। बिजली उपलब्ध होने के बावजूद कुछ लोगों को इससे वंचित किया जा रहा है। इधर पूछे जाने पर कार्यपालक विद्युत अभियंता सीता राम सिंह ने बताया कि उक्त गांव में बिजली उपलब्ध कराने संबंधी आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment