Thursday, January 6, 2011

खाद्यान्न माफिया पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

भरगामा (अररिया) : खाद्यान्न माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कड़ा रूख अपना लिया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार ने बीते शनिवार सिरसिया कला पंचायत मे कालाबाजारी में जा रहे खाद्यान्न में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पंचायत के डीलर की संलिप्तता की संभावना जताई है।
मालूम हो कि ग्रामीणों द्वारा कालाबाजारी में जा रहे एफसीआई के 35 बोरा अनाज रोक लिये जाने की सूचना पर जांच को पहुंचे एमओ कुमार ने जांच की कार्रवाई में संबंधित डीलर- जगनाथ यादव पर व्यवधान डालने का आरोप भी लगाया। साथ ही सीधे तौर पर संगीन मामला बताते हुये जांच-प्रतिवेदन अनुमंडलाधिकारी को सौंप देने की बात कही है। हालांकि खाद्यान्न कालाबाजारी मे क्षेत्र में दबंग जनप्रतिनिधियों तथा विभागीय कर्मियों की संलिप्ता को भी एक हद तक एमओ ने स्वीकार किया। साथ ही उक्त तमाम बिंदुओं पर छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि संबंधित डीलर का भाई एमडीएम कोआर्डिनेटर के पद पर है। आरोपों के मुताबिक कोआर्डिनेटर उमेश कुमार की कथित संलिप्तता के कारण प्रशासनिक अधिकारी उक्त डीलर पर हाथ रखने से हिचकते हैं। इधर विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न कालाबाजारी को एक गंभीर समस्या बताते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

0 comments:

Post a Comment