Wednesday, January 5, 2011
लिंक वर्करों का सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
अररिया : एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में चल रहे लिंक वर्कर स्कीम में कार्यरत वर्कर का सात दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय विकास एवं समाज कल्याण परिषद पटना के सौजन्य से आयोजित इस आवासीय प्रशिक्षण में नौ प्रखंडों के 40 लिंक वर्कर भाग ले रहे है। यह कार्यक्रम अररिया जिले के सौ गांवों में पिछले दो वर्षो से चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्घाटन अररिया के सिविल सर्जन डा. धनुषधारी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ, लिंक वर्कर स्कीम के रंधीर कुमार, ब्रजेन्द्र ओझा, अखिलेश कुमार, डा. अमरेन्द्र झा, रेणु कुमारी आदि मौजूद थे। राबिसकल्प के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स के मामले में बिहार के दो अति संवेदनशील जिले अररिया एवं लखीसराय में लिंक वर्कर स्कीम प्लान इंडिया और यूएनडीपी के सहयोग से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अररिया में बेहतर उपलब्धि प्राप्त कर सफलता के पांचवे स्थान पर अपनी जगह बनायी है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सीएस श्री सिंह ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है जिससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। ग्रामीण स्तर पर सघन जागरूकता अभियान चलाकर हाइ रिस्क जिला से इसे नो रिस्क जिला घोषित कराना हम सबों का उद्देश्य होना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment