Wednesday, January 5, 2011
जेएनवी ने उरलाहा को सात एवं उ.वि. ने पब्लिक स्कूल को तीन गोल से रौंदा
अररिया : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को उच्च विद्यालय अररिया ने इंडियन पब्लिक स्कूल को तीन गोल से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने उरलाहा को सात गोल से पराजित की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार, डी एस सी मो. अहसन, डीएस ए. सचिव मासुम रेजा, आबिद हुसैन आर.के. श्रीवास्तव, पी.घटक, विवेकानंद यादव सहित स्टेडियम में मौजूद थे। खेल में निर्णायक की भूमिका चांद आजमी, अब्दुल गफ्फार, आवेश अख्तर एवं मो. उस्मान ने निभायी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment