Wednesday, January 5, 2011

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल मेला प्रारंभ


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज कालेज के मैदान पर मंगलवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल मेला का उद्घाटन कालेज के प्रभारी प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद ने किया। जिला सचिव राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी फारबिसगंज चंदन कुमार थे। बाल मेला के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रखंड की 12 संकुलों के पांच सौ छात्र छात्राओं ने शारीरिक शिक्षकों की निगरानी में भाग लिया। जिसमें सौ, दो सौ, चार सौ तथा आठ सौ मीटर की दौड़, ऊंची और लंबी कूद, कबड्डी और खो खो शामिल है। प्रतियोगिता के पहले दिन समाचार प्रेषण तक आयोजित सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कोमल कुमारी जोगबनी प्रथम, नुरानी खातून ढोलबज्जा द्वितीय और रिंकी कुमारी भद्रेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में रिजवान आलम समौल प्रथम और पप्पू कुमार थाना मध्य विद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर सीनियर बालिका वर्ग में पूजा कुमारी जोगबनी प्रथम, जहांआरा सिमराहा द्वितीय और सोनाली कुमारी ढोलबज्जा तीसरे स्थान पर रही। जबकि बालक वर्ग में मो. शमीद जोगबनी प्रथम, अनवर थाना मध्य विद्यालय द्वितीय एवं सिमराहा संकुल के शादाब तृतीय रहे। इस तरह सौ मीटर दौड़ में इस वर्ष भी जोगबनी संकुल का वर्चस्व रहा। प्रतियोगिता में अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, सचिव गणेश यादव,, प्रकाश चंद्र विश्वास, गयानंद यादव, रामप्रकाश यादव, संजय कुमार, नीरज प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, मांगन मिश्र, सिराजुद्दीन, विनय सिंह आदि शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा। बताया गया कि प्रारंभिक राउंड के पश्चात अधिकतर प्रतिस्पर्धाओं का फाइनल राउंड बुधवार को आयोजित होंगे। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं खेल प्रेमी प्रतिभागियों का उत्साह व‌र्द्धन करते देखे गये।

0 comments:

Post a Comment