Wednesday, January 5, 2011
भू-विवाद में मारपीट व आगजनी
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खैरखां गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद फूस के दो घरों को जला दिया गया। दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट करने तथा फूस के घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड संख्या 02/11 में लखन मंडल ने मजदूर मंडल, विनोद मंडल, हीरा मंडल सहित चार अन्य लोगों पर अवैध तरीके से जोर-जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से मारपीट करने एवं घर में आग लगने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ ननक लाल मंडल ने कांड संख्या 02/11 में गोपाल मंडल, जय राम मंडल, जीव राज मंडल, लखन मंडल, घनश्याम मंडल, बलराम मंडल, पूनम देवी पर परिजनों के साथ मारपीट करने तथा घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment