Saturday, January 8, 2011

पेंशनधारियों को मिली राहत राशि

अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय अररिया में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के पेंशनधारियों को सूखा राहत के रूप में प्रति लाभुकों के बीच 600 रुपया सहाय्य राशि का वितरण किया जायेगा। 8 जनवरी को पंचायत शरणपुर, जमुआ, तरौना भोजपुर, साहसमल व किस्मत खवासपुर, 9 जनवरी को पंचायत-बटूरबाड़ी, रामपुर मोहनपुर पूर्वी, रामपुर मोहनपुर पश्चिम, बोची व पोखरिया, 10 जनवरी को पंचायत-मदनपुर पूरब, मदनपुर पश्चिम, अररिया बस्ती, बेलवा व झमटा, 11 जनवरी को बांसबाड़ी, हड़िया, दियारी, गैयारी, रामपुर कोदरकट्टी, 12 जनवरी को पंचायत-हयातपुर, चन्द्रदेई, बनगामा, चिकनी व कमलदाहा तथा 13 जनवरी को पंचायत-कुसियारगांव, पैकटोला, चातर, बसंतपुर व गैदा के लाभुकों के लिये तिथि निर्धारित की गयी हैं। उपरोक्त जानकारी बीडीओ- नागेन्द्र पासवान ने दी।

0 comments:

Post a Comment