Saturday, January 8, 2011

गेंद की चोट से बच्चा अचेत

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बेलवा रहिका टोला में शुक्रवार को फुटबाल खेलने के क्रम में मो. ग्यास के 12 वर्षीय पुत्र मो. मशबिर को गेंद का चोट सर पर लग जाने के कारण अचेत हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से पीड़ित को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक देख चिकित्सक डा. डीएमपी साह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।

0 comments:

Post a Comment