Saturday, January 8, 2011
पब्लिक स्कूलों में ठंड की छुट्टी नहीं
फारबिसगंज (अररिया) : सर्द हवा के बीच भीषण ठंड के बावजूद निजी स्कूलों में आम दिनों की तरह पठन-पाठन जारी है। नौ जनवरी तक सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश का भी असर नहीं रहा। सरकारी स्कूल के बच्चों को तो भीषण ठंड में स्कूल आने-जाने से राहत मिल गई। लेकिन पब्लिक स्कूल के बच्चों को यह राहत नहीं मिल सकी। वह भी सरकारी निर्देश के बावजूद। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पब्लिक स्कूल के बच्चे की सुधि नहीं ली और ठंड में खुले निजी विद्यालयों के खिलाफ कोर्स एहतियाती ऋण नहीं उठाया। जबकि गुरुवार तथा शुक्रवार को सर्द हवाओं से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया। इस भीषण ठंड ने भी किसी स्कूल के बच्चे विद्यालय आते-जाते रहे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश विद्यालयों की स्थिति यही रही। जबकि विभागीय अधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बावजूद सब चलता हैं, की तर्ज पर सरकारी निर्देश और उसकी अवहेलना का अधिकारियों ने लिया। ... तो क्या पब्लिक स्कूल के बच्चों को ठंड नही लगती है? विद्यालय प्रबंधकों की मनमर्जी से तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment