Wednesday, January 5, 2011
लुटिया पुल पर एयरटेल वाहन लूट मामले में एक गिरफ्तार
फारबिसगंज(अररिया) : करीब डेढ़ माह पूर्व फारबिसगंज रानीगंज मार्ग पर परवाहा हरिपुर गांव के बीच लुटिया पुल पर एयरटेल मोबाइल कंपनी के वाहन में हुई लूटपाट के मामले में फारबिसगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि लूट मामले में गिरफ्तार युवक भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी प्रवेश कुमार यादव अपराधियों के टीम का सदस्य है जो भेदिया का काम करता था। गिरफ्तार युवक ने लूट मामले सहित कई अन्य जानकारियां पुलिस को दी है। मालूम हो कि लूटिया पुल मुसहरी बस्ती के समीप हुई मामले में थाना में मामला दर्ज कराया गया था। अपराधियों के वाहन से एयरटेल सीप सहित करीब पचास हजार रूपये मूल्य की संपत्ति लूट ली थी। हालांकि लूटी हुई सामग्री की बरामदगी नहीं हो सकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment