Thursday, January 6, 2011

अपहरण मामले में एक गिरफ्तार

पलासी : पलासी थाना पुलिस ने उत्क्रमित म.वि. करोड़ से कथित रूप से अपहृत दो लड़कियों में से एक रंजना कुमारी को मंगलवार को जीरोमाईल अररिया से बरामद कर बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह जानकारी थानाध्यक्ष आर.बी. सिंह ने दी।
शोक संवेदना
पलासी: पूर्णिया के विधायक भाजपा राजकिशोर केसरी की मंगलवार को की गयी नृशंस हत्या पर प्रखंड के प्रबुद्धजनों ने तीखी भ‌र्त्सना करते हुए शोक संतप्त प्रकट करने वालों में मो. जुबेर आलम, अशोक यादव, श्याम लाल साह, शोभा विश्वास, कन्हैया भगत, हारूण रशीद आदि शामिल हैं।
शिष्टमंडल रवाना
अररिया: गुरुवार को बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग पटना के समक्ष कुल्हैया मुसलमानों को पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग को लेकर उनसे मिलने के लिए एक जत्था बुधवार को पटना के लिए रवाना हो गया। जिसमें मुख्य रूप से कुल्हैया डेवलमेंट आर्गेनाईजेशन (केडीओ)के प्रो.अनवार तबस्सुम, मो. अकरम हुसैन, अरशद अख्तर, शफी अहमद, जियाउल कमर आदि शामिल हैं। ये शिष्टमंडल गुरुवार को पटना में आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेगा।

0 comments:

Post a Comment