Thursday, January 6, 2011

एसएसबी: नौ माह में 7.38 करोड़ की संपत्ति जब्त

कुर्साकांटा (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती तस्करों के लिये जी का जंजाल बन चुका हैं। एसएसबी की तैनाती से तस्करों के खुलेआम व्यापार पर काफी प्रतिबंध लगा है। बावजूद तस्करों का नेटवर्क सीमा पर गुपचुप तरीके से जारी है। वर्ष 2010 में मार्च से दिसंबर तक तस्करों के एसएसबी ने सात करोड़ 38 लाख 37 हजार रुपये की अवैध परिसंपत्ति जब्त की है। ये बातें 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने जवानों के बीओपी दौरा करने के क्रम में कहीं। सेनानायक श्री सिंह ने सोनामनी गोदाम, चैता, डुब्बा टोला बटराहा, डुमरिया, लैलोखर, भलुआ आदि बीओपी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान श्री सिंह ने जगह-जगह कई नागरिकों से भी मुलाकात कर जवानों के गतिविधियों की जानकारी ली। दौरा के क्रम में हीं सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि हम देश की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में अमन चैन रहे इसके एसएसबी सदैव प्रयत्‍‌नशील रहा है। लेकिन सीमा पर उनकी उपस्थिति कुछ असामाजिक तत्वों को पच नहीं रहा है। लेकिन ऐसे लोगों पर उनकी पैनी नजर है। सेनानायक ने बताया कि बटराहा में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम हैं। उन्होंने बताया कि बटराहा कांड मामले में रामचन्द्र दास एवं चन्दन कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी चल रही है।

0 comments:

Post a Comment