Thursday, January 6, 2011

बकरा से विस्थापितों को नहीं मिली सरकारी सहायता


सिकटी (अररिया) : बकरा नदी से विस्थापित तीरा गांव के लोग अभी भी सरकारी सहायता से वंचित हैं। नदी किनारे बसे गांव के लोग बरसात आने के नाम से ही सिहर उठते हैं। उनकी जिंदगी विस्थापितों जैसी है। गत अगस्त माह में बकरा नदी से विस्थापित हुए लोगों को अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिला है। तीरा गांव में बकरा नदी से विस्थापित हुए लोग तीरा हाट पर अपना आशियाना बनाये हुये हैं। बकरा नदी किनारे बसा गांव तीरा, पडरिया नेमुआ आदि गांव कटाव प्रभावित अंबिका बहरदार, अच्छेलाल बहरदार, रामकृष्ण यादव, लेघू यादव, उद्यानंद बहरदार, रामेश्वर यादव, राजेन्द्र यादव ने बताया कि बचाव के लिए सबके पास गुहार लगाया लेकिन सार्थक नतीजा नहीं निकला वहीं मुखिया प्रतिनिधि बबन झा ने बताया कि बकरा नदी के कटाव को रोकने के लिए कई बार जिला प्रशासन, सांसद, विधायक से गुहार लगाई पर आज तक इस दिशा से कोई ठोस पहल नहीं हुआ है। और न ही कटाव पीड़ितों को कोई भी सरकारी स्तर पर सहायता नहीं मिलाप। उन्होंने बताया कि नव-निर्वाचित विधायक आनंदी प्रसाद यादव से बकरा नदी में हो रहे कटाव को रोकने की मांग तथा बरदाहा से तीरा प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत जोड़ने का मांग किया है। इसके लिए विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने बताया कि बकरा नदी में हो रहे कटाव को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जायेगा तथा यहां पर सात हजार से ज्यादा लोग निवास करते है।

0 comments:

Post a Comment