ट्रेन में पाकेटमार सक्रिय
फारबिसगंज(अररिया) : बंगाल के बर्द्धमान से फारबिसगंज स्थित अपने घर चित्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे अशोक देव की पत्नी साधना देवी का पर्स मंगलवार को कटिहार फारबिसगंज रेलखंड के बीच चोरों ने उड़ा लिया। पर्स में नगदी, मोबाइल सहित हजारों रूपये मूल्य के अन्य सामान थे। घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा जोगबनी जीआरपी थाना को दे दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment