अररिया : अररिया के पूर्व सांसद सुकदेव पासवान गुरुवार को लंबित मामले में अररिया की अदालत में पेश हुये, जहां उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त मामला एसडीजेएम किशोरी लाल की अदालत में लंबित था। अररिया थाना कांड संख्या 159/09 के तहत इस मामले को अररिया के बीडीओ संजय कुमार ने दर्ज कराया था। जिसमें घटना तिथि 19.04.09 का उल्लेख करते आदर्श चुनाव आचार संहिता की धारा 171(एफ) के तहत आरोप लगाया गया था। इसी मामले में पूर्व सांसद ने जीआर न. 681/09 के तहत उक्त अदालत में पेश हुये तथा दायर जमानत अर्जी के बहस सुनने के बाद अदालत ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली।
0 comments:
Post a Comment