Thursday, January 6, 2011

घरेलू विवाद को ले महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : महल गांव थाना क्षेत्र के करहरा गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद के कारण मो. एजाज की पत्‍‌नी बीबी हिना नाज ने विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि इलाज से लगातार सुधार जारी हैं। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment