अररिया : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर अंतर्गत अजमतपुर की रहने वाली मसोमात हजरतून खातून ने मुखिया पति मो. वसीक पर आवास की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में मो.हजरतून ने बताया कि वर्ष 2008 में उनके नाम से इंदिरा आवास स्वीकृत हुई। स्वीकृत के बाद उनका खाता संख्या 218415 अररिाया आर.एस डाकघर में खोला गया। खाता खुलने के बाद मुखिया पति ने उनके हस्ताक्षर कराकर राशि का भुगतान कराया। लेकिन उन्हें आज तक राशि नहीं दिया गया है। पीड़िता खातून ने बताया कि जब जब उनसे अपना लाभ की राशि की मांग करती है तब तब उनके साथ अभद्र व्यवहार कर उन्हें भगा दिया जाता है।
0 comments:
Post a Comment