Thursday, January 6, 2011

भाजपा विधायक की मृत्यु पर शोकसभा

अररिया, संसू: पूर्णिया सदर के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक शोकसभा का आयोजित कर दिवंगत नेता को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव के अररिया स्थित आवास पर आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन भी शामिल हुए। मौके पर उन्होंने केसरी को भाजपा का वफादार सिपाही बताया। उन्होंने कहा कि श्री केसरी के गुजर जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वहीं विधायक आनंदी यादव ने कहा कि केसरी के निधन से पार्टी को झटका लगा है। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण झा, बब्बन सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शितेष ठाकुर, ओमप्रकाश चौधरी, जुबेर आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment