Saturday, July 16, 2011
जलजमाव व गंदगी से आजादनगर वासी परेशान
अररिया : एक ओर नाला व सड़क निर्माण के नाम पर आजादनगर वार्ड नं. 19, 20 में पिछले दस वर्षो में करोड़ों रुपये खर्च किए गए। अभी भी नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि नाला व सड़क तो बन रहा है लेकिन वो जल निकासी के लिए नही बल्कि संवेदक व जनप्रतिनिधि को लाभ पहुंचाने के लिए। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लिए इन योजनाओं के क्रियान्वयन से वार्ड कमिशनर की जमकर चांदी कट रही है। मुहल्ला वाले को पता तो नही चल पाता है कि कौन सा नाला कौन सी सड़क कितनी राशि से बनाई जा रही है। कहीं भी प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया जाता है। दिलचस्प बात तो यह है कि एक तरह नाला बनता है दूसरे तरफ टूटता एवं डहता है। नाला बनता है तो सड़क टूटता है। सड़क बनता है तो नाला टूट जाता है। जो नाला बना है वो भी स्लेब से इस तरह ढक दिया गया है कि उसमे वर्षा का पानी जाता ही नही है। जिस कारण जलजमाव की समस्या से लोग परेशान है। विशेषकर हाजी चौक से आरजू कलीम, व तेजनारायण यादव के घर तक दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है। मुहल्ला वासी मो. साजीद अनवर, शमसेर आलम, मो. मुशताक आलम, रहीम आदि ने नगर परिषद से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं पूर्व वार्ड पार्षद लवली नवाब ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है।
मेडिकल जांच के लिए दो को लाया गया हास्पीटल
कुसियारगांव(अररिया) : अलग अलग थाना क्षेत्रों में प्रेम प्रसंग का मामले को लेकर दो पीड़िता को शुक्रवार को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। इस संबंध में पूर्णिया पुलिस द्वारा तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने की बात भी बतायी गयी है।
जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पैकटोला अंतर्गत फरोटा गांव की रहने वाली नाजरा (काल्पनिक नाम), कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के बगुआ खजुरबाड़ी निवासी देवन सरदार की पुत्री शीतल कुमारी(काल्पनिक नाम) शामिल है। मामले को लेकर पुलिस तहकीकात में जुट चुकी है।
भाकपा माले का एक दिवसीय धरना
रानीगंज(अररिया) : इंदिरा आवास में कमीशनखोरी एवं अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय में किया गया। विभिन्न मांगों के समर्थन में महिला पुरूष माले कार्यकर्ता एक जुलूस के साथ प्रखंड परिसर में धरना दिया। बाद में मांगों को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रखंड बीडीओ ललन ऋषिदेव को सौंपा। मांगों को लेकर आये माले शिष्टमंडल से मिलकर बीडीओ मांगों के बिंदुवार चर्चा की तथा उचित निर्णय लेने की बात कही।
सौंपे गये मांग पत्र में पहुंसरा पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक लाभुकों की चर्चा करते हुए इंदिरा आवास की राशि से बिचौलियों द्वारा कमीशन लेने का आरोप लगाया गया तथा मांग किया गया कि दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाये। गत दिनों संग्रामपुर गांव में शंकर मेहता नामक किसान की हुई हत्या में संल्पि्त हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की गयी है। छूटे हुए परिवारों का नाम पारिवारिक सूची में शामिल करने की मांग मांग पत्र में है। माले नेताओं की हत्या की साजिश पर जांचोपरांत शीघ्र कार्रवाई करने तथा संग्रामपुर गांव में पुलिस कैंप स्थापित करने की चर्चा सौंपे गये ज्ञापन में है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सत्यनारायण यादव, सुरेश ऋषि, नवल किशोर जी, डेनियल मरांडी सहित महिला व पुरूष माले कार्यकर्ता थे|
छड़ से वार कर छीने चार हजार
कुसियारगांव(अररिया) : बसैटी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर हाट से लौट रहे सब्जी व्यवसायी मिर्जापुर निवासी रामचंद्र साह से गुरुवार की देर शाम आधा दर्जन अपराधियों ने सत्संग मंदिर नहर के समीप लोहे की राड से वार कर करीब चार हजार रुपये, मोबाइल, तराजू, साइकिल आदि छीन लेने की बात बतायी गयी है।
परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है। पीड़ित की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मुस्लिम नेताओं ने सरकार पर बीजेपी के हावी होने का लगाया आरोप
फारबिसगंज (अररिया) : देश भर के डेढ़ दर्जन मुस्लिम संगठनों ने फारबिसगंज गोलीकांड मामले में नीतीश सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का अरोप लगाया है। इन संगठनों द्वारा गोलीकांड की गहन जांच के लिए एक तदर्थ जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसने गोलीकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। शुक्रवार को दिल्ली तथा पटना से पहुंचे विभिन्न मुस्लिम संगठनों के करीब एक दर्जन नेता फारबिसगंज गोलीकांड में मृतक के परिजनों व घायलों से मुलाकात करने भजनपुर गांव पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता सह अलखैर नामक संस्था के नैयर फातमी के नेतृत्व में पहुंचे नौ मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने भजनपुर के ग्रामीणों से गोलीकांड की विस्तृत जानकारी ली। दिल्ली से पहुंचे नैयर फातमी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मामले की न्यायिक जांच पीड़ितों को न्याय दिलाने से रोकने का प्रयास है। इसलिये सीबीआई जांच होनी चाहिये। उन्होने कहा कि देश भर के 24 मुस्लिम संगठनों के द्वारा भजनपुर गोलीकांड मामले की जांच करने के लिये एक तदर्थ जांच टीम बनाय गई है जो घटना की गहन जांच करेगी। कहा कि सरकार आरोपी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई न कर तीन हजार ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कराना ग्रामीणों को भयभीत करने की साजिश है। आल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता सैयद काशीम रसूल इलियास ने कहा कि इस घटना से स्पष्ट होता है कि नीतीश सरकार में अब बीजेपी सत्ता पर हावी होकर अल्पसंख्यकों की घेराबंदी शुरू कर दी है। जिसे चलने नही दिया जयेगा। भजनपुर पहुंचने वालों में जमाते उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना मो. नजीम, मोमीन कांफ्रेंश बिहार के अध्यक्ष जफर इमाम अंसारी, राफ्ता कमेटी बिहार के महासचिव अफजल हुसैन, एसआईओ के अध्यक्ष मजहरऊल इस्लाम, जमाते इस्लामे हिन्द के बिहार अध्यक्ष नैयर जमा, कोशी अध्यक्ष मो. मोसीन, अलखैर संस्था के राशिद नैयर, अनवारूल्ला, शकील ए हसन, जमाते इस्लामी के शमशेर आलम, मुजीबुर्र रहमान सहित अररिया के कांग्रेस नेता मो आबिद सहित अन्य नेता शामिल थे।
शिविर में उमड़े लाभार्थी, दलाल बेचैन
जोकीहाट(अररिया) : राज्य सरकार जहां बीपीएल धारियों को शत प्रतिशत इंदिरा आवास की राशि मुहैया कराने के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं वहीं सरकार के इस रवैये से बिचौलियों में बेचैनी बढ़ती दिख रही है। शुक्रवार को प्रखंड के तारण, सिमरिया एवं हरदार पंचायतों में इंदिरा आवास के दो दिवसीय विशेष शिविर के समापन के दौरान जहां काफी संख्या में बीपीएल धारियों ने अपना अपना खाता खोलवाया वहीं मौके पर उपस्थित कई बिचौलिये सरकार के इस रवैये से हताश नजर आ रहे थे। बीडीओ मो. सिकंदर ने इंदिरा आवास के लाभुकों को दलालों से बचने के लिए सभी पंचायतों में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार भी करवाया है। प्रशासन के इस रवैये से दलालों के कंठ सूख रहे है।
3 को जेल
फारबिसगंज: फारबिसगंज थाना कांड संख्या 341/11 के चोरी के आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में इसराफिल, तैयब तथा सद्दाम शामिल हैं।
छापेमारी में अवैध लाटरी व्यवसायी गिरफ्तार
फारबिसगंज(अररिया) : शहर के जेपी भवन के समीप स्थित एक जिमखाना में फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने शुक्रवार को छापामारी कर सैकड़ों अवैध एवं प्रतिबंधित लाटरी टिकट बरामद किया। पुलिस ने जिम संचालक बबलू जायसवाल उर्फ संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बबलू के खिलाफ फारबिसगंज थाना में लाटरी रेगुलेशन एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड में लगातार हो रही छापामारी के क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है।
शांति समिति की बैठक आयोजित
फारबिसगंज(अररिया) : शहर में बीते दिनों हुए कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड के बाद पुलिस पब्लिक के बीच बढ़ी खाई को पाटने की कवायद के तहत शुक्रवार को फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। पुलिस प्रशासन तथा आम लोगों की बैठक में पुलिस की कमजोरियों पर लोगों ने ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं आम लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस थाना में पासपोर्ट सत्यापन, लाइसेंस सत्यापन, केस दर्ज करने सहित अन्य कार्यो के लिए घूस लिये जाने की शिकायत की गयी। साथ ही शहर के चौक चौराहों पर होटलों में चाय पान की दुकान तथा लस्सी कार्नर में शराब अवैध तरीके से बेचने पर पाबंदी लगाने की मांग की गयी। वहीं शहर में गश्ती तेज करने की भी मांग की गयी। एसडीपीओ विकास कुमार ने पुलिस में सुधार लाने तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर फिरोज अहमद, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, टूनटून सिंह, पवन मिश्रा, रमेश सिंह, शाहजहां शाद, मूलचंद्र गोलछा, जयप्रकाश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शेखर भंसाली, गणेश ठाकुर, राजकुमार अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
भाजपा के चार मंडल अध्यक्ष मनोनीत
अररिया : प्रदेश कमेटी के सलाह पर शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने सर्वसम्मति से चार मंडल अध्यक्षों को मनोनीत किया गया है। नगर भाजपा अध्यक्ष पद पर विजय कुमार जैन, कुर्साकाटा मंडल अध्यक्ष शंकर राजभर, जोकीहाट मंडल अध्यक्ष मंगतु चौधरी एवं दीनदयाल मंडल अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष ने आशा जतायी कि इन लोगों के मनोनयन से संगठन में व्यापक विस्तार होगा। अध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि नव मनोनीत अध्यक्ष तीन दिनों के अंदर अपने अपने क्षेत्रों में कमेटी का गठन करेंगे। इस अवसर पर महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। वहीं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जोकीहाट प्रखंड महामंत्री पद पर हरि प्रसाद चौधरी एवं संतोष कुमार मंडल मनोनीत किये गये।
स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर शोक
सिकटी(अररिया) : प्रखंड के कासत गांव में वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी सह कांग्रेस नेता धनी लाल मंडल का विगत दिनों निधन हो गया। 91 वर्षीय स्व. मंडल ने 1942 में कांग्रेस द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन में प्रखंड में अग्रणी भूमिका निभायी थी। स्व. मंडल के निधन पर पूर्व मुखिया केशव नाथ झा, सीताराम साह, वाजउद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि बबन झा, निर्मल मंडल सहित अन्य ने गहरी संवेदना प्रकट की है।
शादी का झांसा देकर लड़की का शारीरिक शोषण
सिकटी(अररिया) : प्रखंड के खोरागाछ में एक कुंआरी लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का एक मामला सिकटी थाना में दर्ज कराया गया है।
जानकारी अनुसार लड़की सहनाज खातून (काल्पनिक नाम)18 वर्ष द्वारा दर्ज सिकटी थाना कांड संख्या 52/11 धारा 376 में लड़का शहाबुद्दीन एवं उनके पिता अब्दुल लतीफ को अभियुक्त बनाया गया है। लड़की ने अपने आवेदन में कहा है कि करीब दस माह पूर्व शहाबुद्दीन उससे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया जो लगातार चलता रहा। जब वह छह माह की गर्भवती हो गयी और लड़के पर शादी का दबाव डाला तो इंकार करते लगा। इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई जिसमें लड़के के पिता ने नगद रूपया और मोटरसाइकिल लेकर शादी कराने की बात कही। गरीबी की असमर्थता के कारण जब लड़के वाले ने शादी कराने से जवाब दिया तो मामला थाना में दर्ज कराया गया है।
विषाक्त भोजन खाने से तीन बच्चे बीमार
कुसियारगांव(अररिया) : अररिया शहर के शिवपुरी मुहल्ले में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चे बीमार हो गये। उल्टी व दस्त शुरू होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों में अखिलेश राम का बारह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, सात वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी व पांच वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी शामिल हैं। परिजनों के मुताबिक सभी बच्चों ने घर में ही खाना खाया था। हालांकि अस्पताल के चिकित्सक डीएनपी साह ने बताया कि हो सकता है कोई अनजान में कुछ खा लिया होगा। पीड़ितों में से दो की स्थिति गंभीर बतायी गयी है।
व्यवसायी से ढाई लाख के जेवरात की लूट
नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला जाने वाली सड़क पर डीपीएस स्कूल मोड़ के पास गुरुवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियों ने एक ज्वैलरी व्यवसायी प्रदीप कुमार साह से करीब ढाई लाख के जेवरात लूट लिए। इस दौरान लुटेरों ने व्यवसाई के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ित व्यवसाई प्रदीप कुमार साह की दुकान राखी ज्वेलर्स हटिया रोड में है। करीब आठ बजे वे अपनी दुकान बढ़ा कर कुम्हार पट्टी स्थित अपने घर पैदल ही जा रहे थे। वे दुकान में ग्राहकों के आभूषण बनाने के लिए रखे करीब पांच किलो चांदी व आठ आना सोना एक झोला में रखकर अपने साथ ले जा रहे थे। जब वे डीपीएस स्कूल के निकट मोड़ पर पहुंचे तो दो मोटर साइकल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया तथा हथियार का भय दिखाकर उनके हाथ से झोला छीनने लगे। पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि जब वह झोला देने से इंकार किया तो उनके साथ वे लोग मारपीट करने लगे तथा हाथ से जबरन झोला छीन लिया और मोटर साइकल से निकल भागे।
बाढ़ से निपटने के उपायों की विधायक ने की समीक्षा
रानीगंज(अररिया) : क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठकर क्षेत्र में हो रही बारिश एवं संभावित बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए किये गये उपायों की समीक्षा की। पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से बरसात में भी बहाल रहे इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश विधायक ने बैठक में पदाधिकारी को दिया। विभिन्न नदियों के बढ़ते जलस्तर एवं आवागमन की सुविधा के लिए नदियों के घाटों पर नावों की व्यवस्था करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। रानीगंज रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था को दुरूस्त कर रोगियों को मिलने वाली सुविधा बहाल करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाये गये गंदगी, वार्डो में बेड पर चादर नहीं रहने एवं आउट सोर्सिग के द्वारा किये जा रहे कार्य से विधायक काफी खिन्न थे। इन सभी बातों की शिकायत संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग से करने की भी बात उन्होंने कही। इस अवसर पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कलानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, शिवजी साह, संजय झा सहित कई लोग उपस्थित थे।
विकास मित्रों को अपने अधिकार से किया जा रहा वंचित
अररिया : अररिया जिले के विकास मित्रों की बैठक शुक्रवार को जयप्रकाश नगर स्थित दीनाभद्री आश्रम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महादलित संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र ऋषिदेव ने किया। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि जिले के विकास मित्रों को अपने अधिकार से वंचित किया जा रहा है। संबंधित पंचायत, प्रखंड एवं नगर के जनप्रतिनिधि विकास मित्रों को बिना कोई जानकारी दिये ही योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में विकास मित्रों की सहभागिता नहीं होने से व्यापक धांधली बरती जा रही है। इस अवसर पर सदानंद ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, नंदलाल ऋषि, विनोद ऋषि, विनोद भारती, अनुपम आदि मौजूद थे।
नाव डूबी, बालबाल बचे एक दर्जन सवार
जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के टेकनी चौकता गांव के बीच कुड़िया धार में शुक्रवार को एक नाव डूब गयी लेकिन सौभाग्य से उस पर सवार यात्री बाल बाल बच गये। सिर्फ एक यात्री अत्यधिक पानी पी लेने से बेहोश हो गये। उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। इस संबंध में घटना स्थल पर मौजूद डा. जावेद आलम ने बताया कि चौकता गांव के करीब एक दर्जन लोग नाव पर सवार होकर अररिया के लिए निकले थे। नाव जब बीच धार में पहुंची तो वह डगमगाने लगी। नाव पर सवार लोग नाव से कूदने लगे। जिससे नाव डूब गयी। लेकिन इस बीच ग्रामीणों की मदद से नाव पर सवार सभी यात्रियों को डूबने से बचा लिया गया। नाव पर सवार लक्खू की मां इलाज के लिए अररिया जा रही थी। वह अत्यधिक पानी पी लेने के कारण अब तक बेहोश है। स्थानीय स्तर पर उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी इस धार में नाव दुर्घटना हो चुकी है। ज्ञात हो कि चौकता पंचायत की लगभग दस हजार की आबादी को नाव से पार होकर मुख्य मार्ग पर जाना पड़ता है।
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारंभ
अररिया : उद्यमिता विकास संस्थान के सौजन्य से शुक्रवार को महिला महाविद्यालय परिसर में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला कालेज के प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, कार्यक्रम के प्रभारी प्रकाश कुमार मिश्र सहित कालेज के शिक्षक व प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित थे।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री मिश्र ने बताया कि अब तक तीस छात्राओं ने कार्यक्रम में नामांकन करवाया है। इस कार्यक्रम में सशुल्क प्रशिक्षण का प्रावधान है तथा सभी प्रशिक्षुओं को छह महीनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रति पटना स्थित डायरेक्टर पीके झा प्रशिक्षण खासी अभिरुचि ले रहे हैं।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रारंभिक बालपन, स्वास्थ्य, एवं पोषण के बारे में आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने के अलावा नर्सरी टीचिंग मेथड, स्पोकन इंगलिश, आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्युनिटी वर्क आदि विषयों के बारे में भी विस्तार से बताया जायेगा और प्रशिक्षण के अंत में परीक्षा ली जायेगी। श्री मिश्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण से सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में नियोजन, स्वयं की शिक्षण संस्था खोलने के बारे में आवश्यक मदद प्राप्त होगी।
इस अवसर पर प्रो.विनोद कुमार मिश्र, प्रो.अनिल मिश्रा, प्रो.शारदानंद झा, अंबेदकर संस्थान के सचिव धीरज कुमार आदि भी मौजूद थे।
सड़क निर्माण में लापरवाही को ले चालक संघ ने किया एनएच जाम
नरपतगंज (अररिया) : सड़क निर्माण में लापरवाही बरते जाने के आरोप में नरपतगंज चालक संघ के नेतृत्व में बुधवार को एनएच 57 को नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क पर रेलवे गुमटी के समीप जाम कर दिया। जिससे घंटों उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा। बाद में सड़क का निर्माण कर रही कंपनी गैमन इंडिया के वरीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। मिली जानकारी अनुसार नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क पर रेलवे गुमटी के समीप मिट्टी भराई के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिससे बरसात में वहां पानी आ जाता है तथा अक्सर गाड़ियां पास करने के दौरान वहां फंस जाती है। गाड़ियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयां होती है। आजिज आकर नरपतगंज चालक संघ ने अपनी अपनी गाड़ियों के साथ एनएच को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। बाद में कार्य कर रहे कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम तोड़वाया। चालक संघ के गुड्डू राय, पप्पू खान, विपीन कुमार राय, सुबोध, आलम, प्रमोद, हरिश आदि ने बताया कि सड़क की इस हालत के कारण गाड़ी मालिकों के साथ-साथ हम चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उनलोगों ने बताया कि अगर सड़क निर्माण कंपनी अपने वादे को पूरा नहीं करती है तो वे लोग दोबारा सड़क जाम करेंगे।
बाधित बिजली आपूर्ति से जन-जीवन अस्त व्यस्त
फारबिसगंज (अररिया) : लगातार बिजली बंद रहने के चलते फारबिसगंज के उपभोक्ताओं हाल-बेहाल है। उमस भरी गर्मी में दिन हो या फिर रात बिजली की लगातार आंख-मिचौली से नगरवासी परेशान हो गए हैं। खासकर सदर रोड के वासिंदों की हालत तो सबसे बुरा है। क्योंकि सदर रोड फीडर में विद्युत की आपूर्ति महज कुछ ही घंटे के लिए कायम रहता है। जिस कारण यहां के उपभोक्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया कि विगत सात जुलाई से जोगबनी का पाव ट्रांसफार्मर बिगड़ जाने के कारण वैकल्कि व्यवस्था के तहत फारबिसगंज के पावर ट्रांसफार्मर के द्वारा ही बारी-बारी से जोगबनी को आपूर्ति दी जा रही है इस कारण या उपर से ही कम आवंटन मिलने के कारण आपूर्ति बाधित हैं सदर रोड फीडर के बारे में श्री सिंह ने ने कहा कि इस फीडर में ब्रेक डाउन अधिक होने के चलते परेसानी अधिक हो रही है। बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम को निर्देश दिया है कि दोनों फीडरों पर एक सामान आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
तीन पंचायतों में विकास शिविर आयोजित
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के हरदार, तारण व सिमरिया पंचायतों में बीपीएल धारियों के बीच इंदिरा आवास वितरण की प्रक्रिया पूरा करने के लिए दो दिवसीय विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लाभुकों का जमीन संबंधी कागजात के आधार पर निकटतम बैंक शाखाओं में खाता खोला गया। हरदार पंचायत के पूर्व मुखिया नसीम अनवर ने शिविर में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान मुखिया मोहीउद्दीन के इशारे पर धीरेन्द्र यादव, इद्रीस, अब्बास, जीवन यादव, वाजुद्दीन, मो. आलम जैसे बीपीएल धारियों का खाता नही खोला गया जबकि उनके पास जमीन संबंधी केवाला भी था मगर अपटूडेट जमीन का रशीद नही होने की बात कहकर खाता नही खोला गया। पूर्व मुखिया ने कहा कि जमीन संबंधी अपटूडेट रशीद की बात नही कही गई थी। बीडीओ मो. सिकंदर ने आरोपों को निराधार बताया।
मदरसा यतीम खाना: शिक्षक बहाली को ले विवाद गहराया
अररिया : प्रबंध समिति की उदासीनता के कारण अररिया मुख्यालय स्थित मदरसा इसलामिया यतीम खाना वर्षो से शिक्षकों की कमी की समस्या से जूझ रहा है। अब जबकि बहाली प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो कमेटी के अध्यक्ष ने ही बहाली प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि प्राचार्य ने अपने रिश्तेदारों को बहाल करने के लिए नियम कानून को ताक पर रख दिया है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है। अध्यक्ष ने पूरे घोटाले को मीडिया के सामने लाकर रखा है। मालूम हो कि मदरसा इस्लामिया यतीम खान अररिया मदरसा नं 370 में मौलवी के एक एवं आलिम के दो रिक्त शिक्षक पदों के लिए अंतर्वीक्षण आयोजित की गई थी। वर्ष 2009 में मदरसा बोर्ड परमिशन लेकर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन शुरू में ही अनियमितता की शिकायत को लेकर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पुन: 2010 में भी बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई लेकिन वो भी पूरी नही हो पाई। मदरसा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शम्स जावेद ने बताया कि उसके बाद अचानक बगैर विज्ञापन निकाले 15.5.2011 को कुछ उम्मीदवारों को चिट्ठी देकर बुलाया गया। जिसमें मदरसा के सचिव के भांजे एवं प्रिंसिपल के बेटे भी शामिल हैं। यह भी आरोप है कि अपने चहेते उम्मीदवार को पहले से ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया था। जिस कारण दूसरे उम्मीदवार लोग इसमें पिछड़ गए। उसके बाद जब बहाली कर सूची जारी की गई तो लोग भौंचक रह गए। इस पूरे मामले को लेकर अध्यक्ष शम्स जावेद, सदस्य मो. मुशताक अहमद, वशीकुर रहमान, आबिदूर रहमान, सरवर आलम आदि ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन को देते हुए इसे रद्द करने की मांग की है।
रंगेहाथ धराया चोर, पुलिस को सुपुर्द
पलासी (अररिया) : प्रखंड के दिघली मुखिया के दरवाजे पर बुधवार संध्या मुखिया पति द्वारा रखे कमीज की जेब से रुपया चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पलासी पुलिस के सुपुर्द कर
दिया गया।
पकड़ाये गये चोर की पहचान विनोद महतो, सा. सोनापुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गयी है। उसके साथ से एक बैग मिला, जिसमें ताला तोड़ने वाला औजार बरामद किया गया।
इस बाबत मुखिया पति समद अली द्वारा पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि बुधवार संध्या करीब सात बजे वह अपने दरवाजे पर स्थित कुर्सी पर अपनी कमीज खोलकर रखा। तत्पश्चात वह अंगना की ओर गया। जब पुन: वह दरवाजे की ओर आया तो देखा कि वह कमीज की जेब से रुपया निकाल रहा है। हल्ला करने पर भागने लगा। इस क्रम में ग्रामीणों के सहयोग से उक्त चोर को पकड़ा गया। इधर,थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
आठ पर नामजद प्राथमिकी, मामला मुर्गी का
पलासी (अरररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पीपरा विजवार गांव निवासी मेहरवजून ने मुर्गी संबंधी विवाद को लेकर मारपीट व छीनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसका थाना कांड सं. 90/11 के तहत मो. शहाबुद्दीन सोमनी, ताहिर सहित आठ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। दूसरी ओर बीबी जेहरून ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना से एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मो. जहीर, मो. खलील सहित 6 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। घटना बीते सोमवार की बतायी गयी है।
शोक सभा आयोजित
फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में गुरुवार को व्यवसायियों द्वारा एक शोक सभा अयोजित कर दिवंगत कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन व्रत रखा। शोक सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Wednesday, July 13, 2011
सड़क पर ही लगती हाट, हो सकता है बड़ा हादसा
जोकीहाट (अररिया) : अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर जोकीहाट हाईस्कूल चौक से लेकर पंजाब अली चौक तक अतिक्रमण के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर ही लोग दुकान लगा देते हैं जिससे वाहन लगभग रेंगते हुए यहां से सरकते हैं। खासकर बुधवार व रविवार को मवेशी हटिया व बकरी हट्टी तो सड़क पर ही लगती है। भीड़ के कारण हटिया के दिन छोटी-बड़ी कई घटनाएं अक्सर घटती रहती है। अतिक्रमण के कारण चरघरिया, हड़वा, खुट्टी आदि चौक-चौराहों पर विगत दिनों हुई दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग काल के गाल में समा चुके हैं। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। अतिक्रमण हटाने के सिलसिले में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अबुल हुसैन ने बताया कि अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। परंतु महीनों बीतने के बाद भी अतिक्रमण हटाने का कोई प्रयास प्रशासन द्वारा नहीं किया गया।
जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पार्षदों की एकजुटता आवश्यक
अररिया : पंचायती राज व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण व ताकतवर संस्था जिला परिषद है। हमें सीमित संसाधनों में ही एकजुटता का भाव रखकर जिले का सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लेना होगा। अन्यथा गरीबों का हक छीना चला जायेगा। यह बात लगातार दूसरी पारी की शुरूआत करने वाली जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने बुधवार को पार्षदों के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान कही। जिला परिषद कार्यालय स्थित अध्यक्ष कक्ष में बुलाये गये बैठक में तकरीबन सभी जिप सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में श्रीमती अजीम द्वारा सभी पार्षदों का अभिनंदन करने के पश्चात पंचायती राज अधिनियम व जिला योजना समिति के कार्य व दायित्व की प्रतियां सदस्यों को उपलब्ध करायी। मौके पर आगामी दिनों होने वाले जिला योजना समिति सदस्यों के चयन की चर्चा भी हुयी। जिस पर जिप उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने जिप अध्यक्ष को 24 सदस्य का चयन करने के लिए अधिकृत कर दिया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष भाई उस्मान, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, जिप सदस्य प्रयाग पासवान, शुशीला देवी, प्रेम लाल मंडल, मेहर फातमा, गणेश पासवान, विपिन बिहारी, मंजूला देवी, मुस्ताक खान, शब्बीर अहमद, बीबी कौसर, मीना देवी, धू्रव नारायण सिंह, पुतली देवी, राजेश चन्द्र झा, शमशाद आलम, मो. नसीम आदि मौजूद थे।
फारबिसगंज: डेढ़ दशक में एक दर्जन व्यवसायियों की हो चुकी है हत्या
फारबिसगंज (अररिया) : अररिया के व्यवसायिक शहर फारबिसगंज में व्यापारियों की हत्या किये जाने का सिलसिला वर्षो से जारी है। इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी आये गये लेकिन न तो हत्या पर लगाम लग सका है और न ही हत्यारों की अधिकांश मामलों में गिरफ्तारी हो सकी। जिस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता रहा है। बताया जाता है कि करीब 15 वर्ष पूर्व कपड़ा व्यवसायी चौधरी कंपनी के मालिक प्रदीप चौधरी की हत्या इस श्रृंखला की शुरूआत थी। प्रदीप की हत्या सदर रोड में गोली मारकर उस समय कर दी गयी थी जब वे अपनी दुकान से जबरन कपड़ा लेने का विरोध किया था। करीब दस वर्ष पूर्व रंगदारी प्रकरण में किराना व्यवसायी भंवर लखोटिया की अपराधियों ने डीबी रोड स्थित उसकी दुकान में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के ठीक बाद शहर के ज्योति सिनेमा रोड, सदर रोड में खाद व्यवसायी आशीष सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वर्ष 1993 में प्रेस गली में हो रही डकैती के दौरान वहां से गुजर रहे डा. विश्वनाथ शर्मा डकैतों के गोली का शिकार होकर मारे गये। हीरो होंडा शोरूम व्यवसायी बबलू शर्मा की रंगदारी के मामले में वर्ष 2001 में हाईस्कूल रोड स्थित उसके घर के सामने ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। करीब छह वर्ष पूर्व किराना व्यवसायी छोटू मरोही की आरबी लेन में गोली मारकर मौत की नींद सुला दी गयी। करीब सात वर्ष पूर्व पान के थोक व्यापारी ललित चौरसिया भी अपराधियों की गोली का शिकार होकर मारे गये। सात फरवरी 2007 की सुबह शहर के युवा उद्योगपति अरूण गोलछा की नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरदाहा के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 12 जुलाई 2011 की संध्या कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली की हत्या इस श्रृंखला में नयी कड़ी जुट गयी है। इसके अलावा करीब एक सप्ताह पूर्व फुलवड़िया हाट के युवा किराना व्यवसायी की गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। करीब चार माह पूर्व मनिहारा व्यवसायी योगेश लखोटिया को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। करीब आठ वर्ष पूर्व कपड़ा व्यवसायी जयचंद लाल डागा को गोली मारकर घायल कर दिया गया। मंगलवार को मारे गये व्यवसायी सुशील भंसाली के बड़े भाई शेखर भंसाली को भी करीब डेढ साल पहले डकैती के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। फारबिसगंज में हत्या और हत्या के प्रयासों की लंबी फेहरिश्त रही है। लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी की सूची बेहद संक्षिप्त।
हत्या के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के कपड़ा व्यवसायी की हत्या तथा बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने बुधवार की संध्या पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। प्रेस गली के समीप शहर के मुख्य सड़क सदर रोड स्थित जाम स्थल पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्यारों को गिरफ्तार करो, पुलिस प्रशासन होश में आओ जैसे नारे लगाये। इस मौके के परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने घटना को पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम बताया और कड़े शब्दों में निंदा की। व्यवसायी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने तथा फारबिसगंज में बढ़ी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नही लगाये जाने पर अभाविप ने पूरे जिले में सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर विभाग प्रमुख सुबोध, मोहन ठाकुर, शंतीय सदस्य रवि शंकर यादव, आशीष देवराज, अजय मंडल, राज प्रकाश चौधरी, एसएफडी प्रमुख आशुतोष मिश्रा, अरविंद राज, अभिषेक यादव, ओम प्रकाश कनौजिय, अरविंद राज, पिंटू यादव, रूपेश कुमार, आशीष छोटू, दीनानाथ, मनोरंजन मेहता, उपेन्द्र यादव, दिलीप कर्ण सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
दुष्कर्म का मामला दर्ज
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के रहीका टोला सिसौना में एक 16 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पीड़िता (काल्पनिक नाम) जुही खातुन ने गांव के ही मो. आसिक, पिता मो. मोईन के विरुद्ध जोकीहाट थाना में मामला दर्ज करवाया है। जोकीहाट पुलिस ने पीड़िता की चिकित्सकीय जांच मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया में कराय है। जबकि दुष्कर्मी फरार बताये जाते हैं।
निधन पर शोक सभा आयोजित
अररिया : फारबिसगंज के प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व वार्ड पार्षद ताहिर अंसारी के निधन पर जेपी आंदोलनकारी विचार मंच व जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू किसान प्रकोष्ठ कार्यालय में शोक सभा किया। इस मौके पर मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद गाजी, दामोदर ततमा, कारी दास, संतलाल, मयानंद मंडल, दिलीप विश्वास, देव नारायण झा, रामानंद यादव सहित जदयू के मुजफ्फ्र हाशमी आदि मौजूद थे।
आरडीडीइ ने लिया टीइटी फार्म वितरण का जायजा
अररिया : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रकाश नंद मिश्र ने बुधवार को अररिया पहुंचकर टीइटी फार्म वितरण का जायजा लिया। श्री मिश्र उच्च विद्यालय अररिया पहुंचकर वितरण काउंटरों पर जाकर कर्मियों व अभ्यर्थियों से जानकारी ली। इसके बाद श्री मिश्र डीईओ कार्यालय पहुंचकर डीइओ राजीव रंजन प्रसाद से जिले में अबतक बीके व अनुमानित फार्म की आवश्यकता पर चर्चा की।
ठनका गिरने से तीन बच्चे झुलसे, एक मवेशी की मौत
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथराबाड़ी पंचायत के महदेवा गांव में बुधवार को दिन में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चे झुलस गये जबकि एक भैंस की मौत हो गयी। घायलों में मो. निजाम का तीन बेटा गुड्डू, चुनमुन एवं शफीक शामिल हैं। घायल बच्चों का इलाज रेफरल अस्पताल जोकीहाट में कराया जा रहा है। पंचायत के उपमुखिया अरशद आलम ने पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है।
अररिया के जिला पदाधिकारी पर एचसी में मामला दायर
अररिया : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 57 के निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई भूमि की मुआवजा राशि का भुगतान समय पर नहीं किये जाने को लेकर अररिया के जिला पदाधिकारी एम सरवणन, भूमि उप समाहर्ता एवं एनएच के परियोजना पदाधिकारी राज कुमार चौधरी के विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय में मामला दायर हुआ है। यह मामला अररिया थाना अंतर्गत खरैया बस्ती के दुर्गानंद मिश्रा, मायानंद मिश्र समेत पांच लोगों ने दायर कराया है। पटना उच्च न्यायालय में दायर एनजीसी संख्या 1291 में अभियोगियों ने आरोप लगाया है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद अररिया के जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भूमि उपसमहर्ता ने उनलोगों को सही समय पर मुआवजे की राशि नहीं दी। जिससे उनलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अभियोगियों ने न्यायालय में दायर मामले में उक्त जमीन के मालिकाना हक पर विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया है।
बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा हत्यारा: एसपी
फारबिसगंज (अररिया) : व्यवसायी हत्याकांड मामले में अररिया एसपी गरिमा मल्लिक ने कहा है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी। पुलिस अलग अलग जगहों पर छापामारी कर रही है। एक सप्ताह के भीतर अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा। एसपी श्री मती मल्लिक मृत व्यवसायी सुशील भंसाली के परिजनों से मिलने बुधवार को फारबिसगंज के काली मेला रोड स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। एसपी ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस दिलाया। एसपी ने कहा कि फारसिबगंज थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह मदनपुर थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुस्ती तथा गश्ती नहीं किये जाने की शिकायत एसपी से की जिसके बाद एसपी ने इसमें सुधार लाने का आश्वासन दिया।
कावंरियों ने निकाली शोभा यात्रा
जोगबनी (अररिया) : जोगबनी-विराटनगर व्यवसायी संघ के तत्वावधान में 16 अगस्त से सुल्तानगंज-देवघर मार्ग में आयोजित होने वाले नि:शुल्क शिविर को ले बुधवार को जोगबनी में शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने राम जानकी ठाकुरबाड़ी से यात्रा की शुरूआत कर मुख्य मार्ग होते हुए भारत-नेपाल सीमा पहुंचा जहां से पुन: वापस हो शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों को रवाना किया। इस मौके पर विराटनगर के किसन लोहिया ने जोगबनी में संघ को एंबुलेंस देने की घोषणा की। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से भीखन चन्द तत्पड़िया, प्रमोद जैन, रमावतार शर्मा, राकेश सिंह, बजरंग अग्रवाल, चतुर्भुज गोयल, श्याम तापडिया, भरत भूषण सहित सौ से अधिक पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल थे।
ज्ञात हो कि जोगबनी-विराटनगर व्यवसायी संघ द्वारा कावंरिया की सुविधा हेतु अबरख के तरपतिया में नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
चार रेलयात्री हुए नशाखुरानी के शिकार
फारबिसगंज(अररिया) : सहरसा से फारबिसगंज स्टेशन आई पैसेंजर ट्रेन में बुधवार को चार रेल यात्री नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो गये। चारों युवकों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से अन्य यात्रियों के सहयोग से उतारा गया। जहां से उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है । पीड़ितों की विस्तृत जानकारी उसके होश में आने के बाद ही मिल पायेगी।
व्यवसायी के हत्या की चारों ओर हो रही निंदा
फारबिसगंज (अररिया) : युवा कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली के हत्याकांड से व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम लोग मर्माहत हैं। घटना की व्यापारी एवं बुद्धिजीवियों ने निंदा करते हुए अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शहर के प्रमुख उद्योगपति मूलचंद गोलछा, अरविंद गोयल, नार्थ ईस्ट चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, युगल किशोर अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अर्जुन गोयल, प्रदीप लूनिया, तमाल सेन, सत्येन्द्र पंकज, राजकुमार अग्रवाल, बछराज राखेचा, विनोद सरावगी आदि ने घटना की निंदा करते हुए फारबिसगंज थाना में पदाधिकारी, पुलिस बल तथा आधुनिक वाहन आदि उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे। वहीं मुख्य पार्षद वीणा, पार्षद नीलम सिंह,, रेणु वर्मा, अरूण सिंह, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, मनोज जायसवाल, शाहजहां शाद, विनोद कुमार तिवारी,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार आदि ने 72 घंटों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सुशील के भाई को भी अपराधियों ने मारी थी गोली
फारबिसगंज(अररिया) : मंगलवार की संध्या मारे गये कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली के घर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त अपराधियों ने काली मेला रोड स्थित भंसाली परिवार के घर से लाखों की नगदी व अन्य सामान लूट लिये थे साथ ही सुशील भंसाली के बड़े भाई शेखर भंसाली को गोली मारकर घायल कर दिया था। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी डकैतों ने मारपीट की थी। डकैती के डेढ़ वर्ष बाद ही भंसाली परिवार एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गये। लेकिन ताजा हमला जानलेवा साबित हुआ। सुशील की हत्या से पूरा परिवार आंसूओं में डूबा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। करीब 42 वर्षीय व्यवसायी सुशील भंसाली की मौत से पूरा शहर स्तब्ध है। व्यवसायियों से लेकर आम लोगों में असुरक्षा की भावना गहरी होती जा रही है।
अब तक नही हुई गबन के आरोपियों की गिरफ्तारी
अररिया : जोकीहाट थाना कांड संख्या 16/11 के गबन के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े होने लगे हैं। फर्जी हस्ताक्षर कर प्रसादपुर डुमरिया पंचायत के पीआरएस खाते से आरोपियों ने पहली बार 19 लाख तथा दूसरी बार पंचायत सचिव के खाते से बीआरजीएफ व बारहवीं वित्त योजना की 24 लाख राशि का भुगतान करा लिया गया है। पहली प्राथमिकी में आरक्षी उपाधीक्षक ने मामले को सत्य पाते हुये आरोपियों को गिफ्तार करने का निर्देश पुलिस को दिया है, लेकिन एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। ज्ञात हो कि माह जनवरी में पीआरएस संदिप कुमार ने जोकीहाट में मामला दर्ज कराते हुये पंचायत के मुखिया मुर्शीदा खातून, पति इलियास, पुत्र आफताब आलम, शिक्षक रौशन जमीर समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों पर फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से राशि विमुक्त कराने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस इसे मामले शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गये। शेष अभियुक्तों तक पुलिस पहुंच भी नहीं पायी है।
व्यवसायी की हत्या प्रशासनिक लापरवाही का हिस्सा
जोगबनी (अररिया) : फारबिसगंज में व्यवसायी की हत्या प्रशासनिक लापरवाही का हिस्सा है। इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। उपरोक्त बातें जोगबनी नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सह विधायक जाकिर अनवर के भाई अनवर राज ने कही।
उन्होंने कहा कि फारबिसगंज में जिस तरह आये दिन अपराधिक घटना में वृद्धि हो रही है इससे साफ जाहिर होता है कि कानून की अपराधियों पर पकड़ ढीली हो चली है। अपराधियों के सामने प्रशासन बौनी हो गयी है। अगर जल्द अपराधियों पर नकेल नही कसा गया तो आम लोगों का घर से बाहर निकलने में भी भय लगेगा। इस मौके पर राजीव सिंह, प्रकाश पासवान व जीवन साह आदि मौजूद थे।
कई पंचायतों के लाभुक राशन-किरोसीन कूपन से वंचित
रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीपीएल, एपीएल तथा किरोसीन-राशन कूपन के वितरण में गड़बड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। जबकि वितरण के लिए एपीएल, बीपीएल कूपन एक माह पूर्व ही आ चुका है परंतु लाभार्थियों तक पूर्ण रूप से कूपन का सही रूप से बंटवारा नही हो पाया है।
पंचायत चुनाव संपन्न होते ही प्रखंड में राशन-किरोसीन बंटवारे के लिए कूपन प्राप्त हो गये। जिन्हें बंटवारे की जिम्मेवारी पंचायत सचिवों पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कई लाभुकों को कूपन अब तक नहीं मिला है। जिससे जून माह का राशन-किरोसीन लेने से वैसे कूपन धारी वंचित रह गये हैं। खरसाही, विस्टोरिया, विसनपुर, हसनपुर, बरबन्ना सहित लगभग सभी पंचायतों में कूपन का बंटवारा पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। बरबन्ना पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने बताया कि कूपन धारियों को कूपन सही ढंग से वितरित हो इसके लिए वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी दी गयी है। इधर नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार ऋषिदेव ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से कूपन वितरण की गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है। वे जल्द ही पंचायत सचिवों की बैठक कर कूपन जल्द से जल्द बंटवाने कार्य सुनिश्चत करेंगे।
छह हेडमास्टर से डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण
अररिया : नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किये जाने का अभियान चला रखा है। गत 9 से 12 जुलाई तक लगातार विभिन्न स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान तीन उच्च विद्यालयों समेत छह स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने स्पष्टीकरण पूछा है। श्री प्रसाद ने उच्च विद्यालय हांसा कमलपुर के प्राचार्य विजय कुमार विश्वास, उच्च विद्यालय जोगबनी के एचएम राजेन्द्र पासवान तथा शांति देवी, धीर नारायण उवि फारबिसगंज के एचएम मिथलेश प्रसाद से कारण पूछा है। ये तीनों हेडमास्टरों पर निरीक्षण तिथि के दिन बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं स्कूल के कई सहायक शिक्षक, लिपिक, आदेशपाल की गैर मौजूदगी के बावजूद हाजरी नहीं काटने के अतिरिक्त कई आरोप लगे हैं। वहीं 9 जुलाई को निरीक्षण के दौरान अररिया प्रखंड अंतर्गत प्रावि प्रेमनगर में हेडमास्टर मो. मोजादीर, शिक्षिका रानी देवी, मुकेश पासवान, चेतना कुमारी अनुपस्थित थीं। यही नहीं डीईओ श्री प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय की शिक्षिका नुसरत सबा शिक्षण कार्य के लिए आयोग्य हैं। वहीं डीईओ श्री प्रसाद ने रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रावि महसेली व प्रावि भोड़हा के एचएम क्रमश: मो. इसराइल तथा मो. वासिल आलम से भी कारण पृच्छा की है। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि संतोषजनक कारण पृच्छा समर्पित नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोड रेस व फेस बुक की भेंट चढ़ गया कामिक्स
फारबिसगंज (अररिया) : बच्चों के लिये कामिक्स की दुनियां अब बीते दिनों की बात हो चुकी है। बच्चे कामिक्स और कार्टून की किताबों की दुनियां से दूर हो चुके हैं। कामिक्स और कार्टून की किताबों से मिलने वाली व्यवहारिक और ज्ञानवर्द्धक बातें अब उन्हें नहीं मिलती। बचे अब कंप्यूटर गेम्स और इंटरनेट में खो चुके है। जहां उन्हें कामिक्स के चाचा चौधरी की चतुराई और साबू की वीरता से भरी कहानियों से अलग रोड रेस, और फेसबुक से भेंट हो रही है। बच्चों के मनोरंजन के साधन हीं बदल चुके हैं।
किताब की दुकानों में भी अब कामिक्स और कार्टून की किताबें नहीं बिकती। एक पुरानी दुकान दीपक बुक स्टाल के अजय कुमार बताते हैं कि उन्होंने पिछले दो वर्षो से कामिक्स बेचना ही छोड़ दिया है। अजय ने बताया कि बच्चे अब कामिक्स खरीदने नही आते। राज बुक डीपो के बबलू कुमार ने वर्षो तक कामिक्स बेची। लेकिन वे भी अब कामिक्स बेचना छोड़ चुके है। बबलू बताते है कि बच्चे मनोरंजन के माध्यम को अपना लिया है। वहीं अजय का कहना है कि कामिक्स आज 15 से 30 रुपया तक में कहीं-कहीं मिल जाता है लेकिन बच्चों के पास इसे पढ़ने के लिये फुर्सत नही है। चाचा चौधरी,अकबर बीरबल, बांके लाल, नागराज, ध्रुव, बिल्लो, भोकाल, डोगा जैसे दर्जनों चरित्र के कामिक्स की किताबें आज से दस वर्ष पूर्व तक बच्चों का मनोरंजन करता रहा है। कामिक्स पहले 25 पैसे की मामूली किराया पर बच्चे दुकानों से पढ़ने के लिये लेते थे।
कामिक्स के एक-एक शब्द बच्चों का भरपूर मनोरंजन करते थे। वहीं सामाजिक, नैतिक और व्यवहारिक ज्ञान का खजाना भी मिलता था इन किताबों में। लेकिन कंप्यूटर में नैतिकता और समाजिक ज्ञान कहां से मिलेगा। वर्ग आठ के एक छात्र आयुष अग्रवाल ने कहा कि उसे अब कंप्यूटर और फेसबुक में मजा आता है। यहां उसने कई दोस्त बना रखे है। आयुष ने कहा कि कामिक्स पढ़ने में बहुत समय लग जाता है। वहीं आयुष की मां संगीता अग्रवाल अपने दिनों की याद करते हुए कहती है कि कामिक्स आज भी उन्हें पढ़ने का मन करता है जिसे पढ़कर मन प्रफुल्लित हो जाता है। वे बताती है कि आज के बच्चे तेज रफ्तार से भाग रही नई दुनियां में जी रहे है। जहां कंप्यूटर और इंटरनेट जीवन का अभिन्न हिस्सा हो चुका है। घर-घर में कंप्यूटर है। साइबर कैफ खुले हैं। ऐसे में बच्चों के मनोरंजन के साधन तो बदला ही था। लेकिन श्रीमती अग्रवाल भी कहती है कि बच्चों को कामिक्स से मिलने वाली नैतिक, सामाजिक ज्ञान अब इंटरनेट और साइबर कैफे में भी नही मिल रहा है। एक विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार बताते हैं कि पहले बच्चों के थैलों में कामिक्स की किताबें दिख जाती थी। लेकिन अब नहीं। अब तो बैग में कभी-कभी कंप्यूटर सीडी जरूर दिख जाता है। प्रमोद कुमार बताते है कामिक्स से दूर हुए बच्चों को बहुत कुछ का नुकसान हुआ। अब बच्चे कामिक्स की बातें भी नही करते हैं।
तीन बच्चों की डूबने से मौत
पलासी(अररिया) : पलासी में डूबने से एक ही दिन बुधवार को तीन बच्चों की मौत हो गयी है। दो लड़कों की मौत पलासी-धर्मगंज पथ पर जरिया खाड़ी महादलित टोला के समीप सड़क पर बने डायवर्सन में डूबने से हुई है जबकि एक बच्ची की मौत मटिया टोला कल्वर्ट के समीप डूबने से हो गयी। जरिया खाड़ी गांव के वीरेन्द्र दास का छह वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार तथा सोहदी गांव के मनोज साह का सात वर्षीय पुत्र सूरज कुमार खेलने के लिए अपने अपने घर से निकले थे। इसी क्रम में दोनों नहाने के लिए खाड़ी महादलित टोला के समीप सड़क पर बने डायवर्सन में चले गये। नहाने के दौरान ही दोनों बालक डूब गये। बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला।
उधर, उत्तर डेहटी पंचायत अंतर्गत मटिया टोला कल्वर्ट के समीप बुधवार को खेलने के दौरान गढ्डे में डूबने से अशोक मंडल की चार वर्षीय बच्ची स्वीटी कुमारी की मौत हो गयी। उसे उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीडीओ उपेन्द्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वे अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं।
एनएसएस की तीसरी इकाई गठित करने को मिली स्वीकृति
अररिया : विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों खासकर छात्राओं द्वारा विशिष्ट प्रदर्शन के आधार पर कलावती डिग्री कालेज रानीगंज को यूनिवर्सिटी ने एनएसएस की तीसरी इकाई गठित करने की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त जानकारी देते हुए प्रार्चाय जय प्रकाश मल्लिक ने बताया कि उक्त यूनिट के संचालन के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु कालेज की व्याख्याता सुश्री सुभाषिनी चौधरी के नाम की अनुशंसा की गई है। तीसरी इकाई की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए सचिव कैप्टन एसएन सिंह,प्रो. दयानंद राउत, प्रो. शंभु सिंह, प्रो. अवधेश झा आदि ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी है।
कहां पढ़ने जायेंगे अररिया के छात्र?
अररिया : वर्ष 2011 में अररिया जिले के नौ हजार चार सौ सत्तावन छात्र छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा पास की। उनके सामने अब यह समस्या आ रही है कि वे एडमीशन कहां लें? जिले में मात्र दो अंगीभूत महाविद्यालय हैं और उनमें जल्द ही एडमीशन क्लोज होने वाला है। फिर सीटों की समस्या भी अलग से है।
वहीं, आबादी के अनुपात में देखें तो अररिया जिले में उच्च शिक्षा संस्थानों की घोर कमी है।
अधिकृत आंकड़ों के अनुसार जिले की औसतन साढ़े चौदह लाख की आबादी के लिए मात्र एक अंगीभूत डिग्री कालेज है। इतना ही नहीं वित्त रहित डिग्री कालेजों की भी किल्लत है। जिले में मान्यता प्राप्त डिग्री कालेजों में रानीगंज में एक, अररिया में दो तथा फारबिसगंज में भी दो कालेज शामिल हैं। अब जरा कल्पना कीजिए कि इन्हीं सात कालेजों पर निर्भर है उन्तीस लाख की आबादी। कैसे पूरा होगा उच्च शिक्षा का सपना?
वहीं, पड़ोस के पूर्णिया जिले में एक दर्जन से अधिक डिग्री कालेज हैं। अररिया जैसे ही मधुबनी जिले में तो
तीस लाख की आबादी पर 22 अंगीभूत महाविद्यालय हैं।
इस साल जितने छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है, जिले के इंटर कालेजों में उतनी सीट भी नहीं हैं। हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी की मानें तो एक दर्जन से अधिक हाई स्कूलों में इंटर की पढ़ाई शूरू करने की अनुमति दी गयी है। लेकिन उन स्कूलों में जरूरत के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास अब तक नहीं हो सका है।
कुल मिला कर जिले में उच्च शिक्षा की तस्वीर निराशाजनक ही नजर आती है।
पशुओं में फैल रही मौसमी बीमारी, पशु चिकित्सालय में दवाओं का अभाव
फारबिसगंज (अररिया) : पशुधन एवं उनसे प्राप्त उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नित नई घोषणाएं कर रही है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण इसका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। पशुओं के स्वास्थ्य की देख-भाल के लिए प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र में चल रहा पशु चिकित्सालय सह प्रोफेज शुक्र प्रजनन केन्द्र आज भी कई सुविधाओं से वंचित है। इसका भवन जर्जर हो गया है जिस कारण बरसात होते ही पानी स्टोर रूम तक पहुंच जाता है। हालांकि विभाग द्वारा उक्त केन्द्र के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर में भवन का निर्माण करवाया गया है। किंतु इसका कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी भी केन्द्र पर कम ही नजर आते हैं। इधर बरसात के शुरू होते ही मवेशियों में बीमारियों का दौर शुरू हो चुका है। किंतु अस्पताल में कई महंगे तथा आवश्यक दवाओं का पूर्ण अभाव है। इस मौसम में मवेशियों को होने वाले बिमारियों की जानकारी देते हुए अस्पताल में उपस्थित प्रभारी चिकित्सक डा. अमीन अंसारी ने कहा कि लीवर फ्लू, बक्षहा, एचएसबीक्यू, डायरिया, डिसेन्ट्री, प्वाइजनिंग, सर्श आदि रोगी से ग्रस्त पशुओं के लिए कोई खास दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। कहा कि प्रतिरोधी दवाओं सहित कई महंगी दवायें बाजार से ही उपलब्ध करवाई जाती है। कहा कि मात्र 13 प्रकार के दवाओं का ही आवंटन अस्पतालों में होता है। उन्होंने पशुपालकों के लिए जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं के पोषक आहार के लिए बीएचओ के माध्यम से चारा बीज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इधर मवेशी पालकों की मानें तो विभागीय स्तर पर गांवों में लगने वाले टीकाकरण जैसे कैंप की जानकारी उन्हें उपलब्ध नही करवायी जाती है। वहीं चारा बीज का वितरण भी दोषपूर्ण रहता है। कुल मिलाकर मवेशी पालकों को जो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए वे उन्हें पूर्ण रूप से नही मिल पा रहा है।
12 लाभुकों को मिला मुआवजे का चेक
अररिया : एनएच 57 सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहण किये गये भूमि का मुआवजा राशि वितरण कार्य जारी है। मंगलवार को भी स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में 12 लाभुकों को चेक दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र राम ने लाभुकों को चेक देने के पश्चात बताया कि आज नरपतगंज अंचल के 7 तथा अररिया अंचल के 5 लोगों को चेक प्रदान किया गया है। श्री राम ने बताया कि विभाग के द्वारा प्रत्येक माह शिविर लगाकर चेक बांटा जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान सहायक महादेव प्र. यादव, भू-अर्जन अमीन सुधीर मंडल सहित कई कर्मी मौजूद थे।
परिवार कल्याण पखवाड़ा को ले विभाग की मंशा साफ नहीं: शगुफ्ता
अररिया : विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिले में शुरू किये गये परिवार कल्याण पखवाड़ा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मंशा पर जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने सवाल खड़े किये हैं। श्रीमती अजीम ने डीआरडीए स्थित कक्ष में जागरण को बताया कि इस कार्यक्रम से आम जनता को जोड़ने का प्रयास नहीं किया गया है जिससे इसकी सफलता संदिग्ध हो गयी है। उन्होंने कहा कि वे जिला परिषद के साथ साथ एनआरएचएम समिति की भी अध्यक्ष भी हैं किंतु उन्हें भी सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गयी है। उन्होंने सोमवार को सदर अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बताया कि इसमें सिर्फ विभाग के अधिकारी ही मौजूद थे। जनता की भागीदारी दिखाने के लिए ओपीडी बंद कर वहां से मरीजों को बुलाया गया। इससे समझा जा सकता है कि सरकार के इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विभाग सिर्फ खानापरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत आम जन को जोड़ना जरूरी है तभी इसका उद्देश्य पूरा हो सकता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों को उपेक्षित कर रहा है। लेकिन इससे सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं हो पायेगी। इस अवसर पर उनके साथ जिप उपाध्यक्ष भाई उस्मान भी मौजूद थे।
निधन से शोक की लहर
अररिया : सामाजिक कार्यकर्ता ताहिर अंसारी के असामयिक मौत पर बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। फारबिसगंज नप के पूर्व पार्षद मो. ताहिर के निधन पर फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु तथा मो. अनवर आलम ने शोक व्यक्त करते हुए इसे सामाजिक क्षति बताया है। उन्होंने मृतक के परिवार के लोगों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। वहीं पूर्व मुखिया यदुनन्दन झा, मुखिया ललिता देवी, सुरेश पासवान आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।
सिर्फ दो छात्र व तीन शिक्षिकाएं पाई गई उपस्थित
अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महसेली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्कूल में मात्र दो छात्र व तीन शिक्षिकाएं मौजूद थीं। इस संबंध में डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि छात्रों की अनुपस्थिति पर हेडमास्टर से कारण पूछा जा रहा है तथा अनुपस्थित सभी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी।
कालीकांत झा बने विधि लिपिक संघ के अध्यक्ष
अररिया : विधि लिपिक संघ, अररिया का चुनाव मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी कक्ष में संपन्न हो गया। जिसमें सचिव पद के लिये सोती लाल साह 'पंकज' निर्विरोध चुन लिए गये। जबकि अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में काली कांत झा 57 मत लाकर एक वोट से विजय घोषित किये गये।
अध्यक्ष पद के दावेदार रहे मो. अलाउद्दीन को 56 मत मिले। इस चुनाव में तीन वोट रद्द हुये।
इस चुनाव के सफल संचालन के लिये संघ द्वारा राधाकांत मिश्र व राजेन्द्र प्रसाद चुनाव प्रभारी बनाये गये थे।
सिपुर्द-ए-खाक हुए ताहिर अंसारी
फारबिसगंज (अररिया) : वयोवृद्ध समाज सेवी ताहिर अंसारी का अंतिम संस्कार मंगलवार को स्थानीय मटियारी पंचायत स्थित कब्रिस्तान में अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ संपन्न हो गया। मौलाना सराफत हुसैन की अगुवाई में नमाज ए-जनाजा के पश्चात ताहिर बाबू के पार्थिक शरीर को खाक-ए-सुपुर्द किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
इससे पूर्व ताहिर बाबू के जुमन चौक स्थित आवास से जनाजे के साथ निकली अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें प्रमुख रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज गिरवर दयाल सिंह, अररिया और फारबिसगंज के एसडीपीओ क्रमश: मो. कासिम एवं विकास कुमार, सीएस डॉ. जय नारायण प्रसाद, अररिया के विधायक जाकिर अनवर, जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व विधायक इन्द्रानन्द यादव, जनार्दन यादव, मायानंद ठाकुर, पूृर्व जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु यादव, जय प्रकाश अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, राज कुमार अग्रवाल, रीता गुप्ता, अबुल हसन, अरविंद यादव युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शाहजहां साद, अजित झा आदि शामिल थे।
कांवरिया शिविर का उद्घाटन 15 को
फारबिसगंज (अररिया) : सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को नि:शुल्क सेवा देने के उद्देश्य से फारबिसगंज कांवरिया सेवा समिति शिविर का शुभारंभ आगामी 15 जुलाई को होगा। कांवर पथ पर जलेबिया मोड़ से 6 कि.मी आगे टंकेश्वर में इस शिविर का उद्घाटन सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कांवरिया समिति के सदस्यों ने बताया कि इस शुभ अवसर पर फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, विधायक पद्म पराग राय वेणु व मुख्य पार्षद वीणा देवी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगी।
कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे जांच
फारबिसगंज (अररिया) : शहर को जल जमाव से निजात दिलाने के लिये लाखों की लागत से बन रही मुख्य नाला निर्माण के भारी अनियमितता मामले की जांच नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी स्वयं करेंगे। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक श्री कापरी ने कहा कि वे शीघ्र ही निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।
मालूम हो कि करीब 60 लाख रुपये की लागत से बन रहे मुख्य नाला के निर्माण का काम शुरू होते ही इसमें व्यापक अनियमितता की बात सामने आयी है।
सड़कों के साथ सुनाई दे रही विकास की दस्तक
अब यहां भी मजदूर करने लगे हैं 'लंच' तथा बसमतिया का कैला 'सरिया' मिस्त्री बन गया है। अब बांसबाड़ी गांव से पिकअप वैन पर सब्जी लोड होकर आती है। दृष्टांत कई हैं। निष्कर्ष यह कि सड़कों के निर्माण से अररिया जैसे पिछड़े जिले में भी परिवर्तन दिख रहा है।
यह शायद एक नये युग की शुरूआत है। कोसी और कारातोया नदियों के बीच बसे इस इलाके में माइग्रेशन एवं इमीग्रेशन के पूर्ण अभाव के कारण सांस्कृतिक ठहराव जैसी स्थिति थी, लेकिन अब बड़े पैमाने पर सड़कों खासकर अत्याधुनिक फोरलेन के निर्माण के बाद बदलाव साफ नजर आने लगा है।
जिले में विगत एक दशक के दौरान पक्की सड़कों की लंबाई में बारह तेरह गुना इजाफा हुआ है। इन सड़कों में फोर लेन के अलावा एनएच व खूबसूरत स्टेट हाइवे भी शामिल हैं।
नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे अररिया जिले को अब तक वैसी पहचान नहीं मिल पायी थी, जिस तरह एक सीमावर्ती जिले को मिलती है। लेकिन बड़े पैमाने पर सड़कों के निर्माण के साथ इस जिले में भी विकास की दस्तक सुनायी देने लगी है।
राष्ट्रीय फलक पर फोरलेन सड़कों के अलावा प्रांतीय स्तर पर स्टेट हाइवे तथा मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड एवं प्रग्रासयो के तहत ग्रामीण सड़कों के निर्माण ने जिले में विकास के नये द्वार खोले हैं।
नब्बे के दशक के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में मुख्य रूप से साठ किमी पीडब्लुडी सड़क व 183 किमी की लंबाई में आरईओ व अन्य विभाग की सड़कें थी। लेकिन विगत सात आठ वर्ष के दौरान यहां बड़े पैमाने पर सड़कें बनी हैं।
आंकड़ों के मुताबिक विगत एक दशक के आंकड़े बताते हें कि जिले में सड़कों की लंबाई में भारी वृद्धि हुई है।
सड़कों के बन जाने से ग्रामीण यातायात में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है।
जिले के तकरीबन दो सौ गांवों से मुख्यालय की ओर वाहनों का सीधा आवागमन चालू है। इससे न केवल रोजगार के नये दरवाजे खुले हैं, बल्कि आज्ञाधीन व कातर ग्रामीण जन के बीच जागरूकता भी बढ़ी है। ग्रामीण इलाके कारोबार जगत के लिए बड़े बाजार की तरह उभर कर सामने आये हैं।
एनएच 57 फोर लेन सड़क अभी चालू भी नहीं हुई है, लेकिन सड़क के सीधे दिल्ली तक जाने व मार्ग में पड़ने वाले शहरों की चर्चा से महानगरों की महक भी साफ महसूस होती है। आम बोलचाल में मजदूरी की जगह दिहाड़ी, मैझनी की जगह लंच, छड़ की जगह सरिया जैसे पश्चिम प्रदेश के शब्द खूब सुनाई पड़ने लगे हैं।
बाक्स बनाने के लिए
अररिया जिले में सड़कों का विवरण:
1.सड़कों की कुल लंबाई: 2719 किमी
2.प्रग्रासयो:
क-कोर नेटवर्क में ली गयी सड़क- 2278 किमी
ख-2001 से 06 के बीच बनी सड़क-44.05 किमी
ग- चालू साल में निर्माणाधीन पथ- 214.38 किमी
घ-डीपीआर सबमीटेड- 200.71 किमी
3. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क- 101 किमी
4. नाबार्ड की सड़क- 41 किमी
5.सीमा क्षेत्र विकास प्रोजेक्ट की सड़क 11.46 किमी
6- अजा योजना की सड़क - 7.5 किमी
7. एनएच, एसएच व एमडीआर की सड़क - 739.9 किमी
चोरी की बढ़ रही घटनाओं से लोग दहशत में
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज शहर में चोरों का उपद्रव एक बार फिर से सर चढ़ कर बोलने लगा है। आये दिन रिहायशी इलाकों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का ताला तोड़कर हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासी दहशत में हैं। पिछले एक पखवारे के दौरान शहर में कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई। लेकिन अधिकांश मौके पर पीड़ित लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना में दर्ज नहीं कराने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो पाती। कारणवश किसी कार्रवाई के अभाव में चोर उचक्कों का मनोबल बढ़ सा गया है। इसकी भनक इस बात से भी लगती है कि चौक चौराहों पर अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थानों में अवस्थित दुकानों का ताला तोड़ नगदी और माल उड़ाने में वे नहीं हिचकते जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें पुलिस या कानून का कोई भय ही नहीं है। लोगों का मानना है कि पुलिस की गश्ती काफी कम होने या फिर मुख्य सड़कों तक ही सीमित रहने के चलते भी आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। उनका कहना है कि पूर्व में चौकीदारों द्वारा नियमित रूप से रिहायशी इलाकों में गश्ती दी जाती थी। जबकि वर्षो से यह परंपरा ही बंद हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस बल द्वारा जीप या फिर अन्य शहरों की भांति मोटरसाइकिल पर बड़े रिहायशी इलाके बंगाली टोला, प्रोफेसर कालोनी, आलम टोला, ट्रेनिंग स्कूल आदि स्थानों पर नियमित गश्ती नहीं किये जाने के कारण ही इन इलाकों में चोरी की घटनाएं अधिक होती है। लोगों का मानना है कि यदि पुलिस द्वारा नियमित रूप से गश्ती की व्यवस्था की जाये तो इन घटनाओं पर निश्चित तौर पर अंकुश लगाया जा सकता है।
स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू
अररिया : बीएन मंडल विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय खंड की परीक्षाएं सोमवार से अररिया कालेज केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गयी हैं। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुई।
महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डा. मुहम्मद कमाल तथा परीक्षा नियंत्रक डा. महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कालेज में नेशनल डिग्री कालेज रामबाग, एमएल आर्य कालेज कसबा, नेहरू कालेज बहादुरगंज तथा एमएच आजाद कालेज ठाकुरगंज के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन की प्रथम पाली में सामान्य कोर्स तथा दूसरी पाली में होम साइंस, समाज शास्त्र, केमेस्ट्री, फीजिक्स, बाटनी तथा जूलाजी के छात्र छात्राओं ने प्रतिष्ठा प्रथम पत्र की परीक्षा दी।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सोमवार को दो सौ छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि इस केंद्र पर कुल 1100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हा रहे हैं।
कालेज में नामांकन को ले उमड़ी छात्रों की भीड़
अररिया : अररिया कालेज के डिग्री व इंटर कक्षाओं में प्रवेश को ले छात्र छात्राओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। सोमवार को एडमीशन के इच्छुक छात्र बड़ी संख्या में कालेज काउंटर पर प्रतीक्षारत देखे गये।
कार्यालय सूत्रों ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा अंतर्गत कला में 512, विज्ञान में 512 तथा कामर्स में 256 सीटें हैं। इसके विरुद्ध कला में 150, विज्ञान में 175 तथा कामर्स में 40 छात्रों का डायरेक्ट एडमीशन हो चुका है।
वहीं, डिग्री स्तर पर तीनों संकाय को मिला कर सीटों की कुल संख्या 1126 है। इनमें से आधी सीटें अब तक फुल हो गयी हैं। प्रवेश कार्य 15 तक चलने की संभावना है।
कालेज में नामांकन को ले उमड़ी छात्रों की भीड़
अररिया : अररिया कालेज के डिग्री व इंटर कक्षाओं में प्रवेश को ले छात्र छात्राओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। सोमवार को एडमीशन के इच्छुक छात्र बड़ी संख्या में कालेज काउंटर पर प्रतीक्षारत देखे गये।
कार्यालय सूत्रों ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा अंतर्गत कला में 512, विज्ञान में 512 तथा कामर्स में 256 सीटें हैं। इसके विरुद्ध कला में 150, विज्ञान में 175 तथा कामर्स में 40 छात्रों का डायरेक्ट एडमीशन हो चुका है।
वहीं, डिग्री स्तर पर तीनों संकाय को मिला कर सीटों की कुल संख्या 1126 है। इनमें से आधी सीटें अब तक फुल हो गयी हैं। प्रवेश कार्य 15 तक चलने की संभावना है।
आधा दर्जन घर नदी में समाये
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली रतवा नदी के कटाव से एक सप्ताह के अंदर करीब आधा दर्जन घर नदी में समा गये हैं। जबकि कई घर कटने के कगार पर हैं। पीड़ित में आशुतोष कुमार, जागेश्वर यादव, दीनानाथ यादव व अन्य शामिल हैं। पूर्व सरपंच विनोद यादव ने पीड़ितों को सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से की है।
क्षेत्र में ट्रांसफॉरमर चोर गिरोह सक्रिय
अररिया : एक तो राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की गति यूं ही धीमी है उस पर से यहां ट्रांसफारमर की निरंतर हो रही चोरी से इस महत्वाकांक्षी योजना को झटका लग रहा है। केन्द्र प्रायोजित इस महत्वकांक्षी योजना के द्वारा चयनित गांव एवं टोलों में चरणबद्ध तरीके से पोल गाड़ने, तार लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य चल रहा है। लेकिन चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर खोलने व उसके महत्वपूर्ण पार्ट पूर्जो की चोरी भी तेजी से हो रही है। चोर द्वारा ट्रांसफार्मर खोलकर उसे क्षतिग्रस्त कर उसमें लगा पीतल का क्वाइल निकालकर बेच दिया जाता है। बीते दिनों अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी गांव के मरर टोला में लगे 16 केबी के दो ट्रांसफार्मर को चोरों ने खोल लिया। जिस कारण गांव से बिजली गायब हो गई। इससे पूर्व अररिया, जोकीहाट आदि जगहों पर भी ट्रांसफारमर के पाट पूर्जो की चोरी कर ली गई है। अब तक जिले में एक दर्जन से अधिक ट्रांसफारमर की चोरी हो चुकी है। बटुरबाड़ी के ग्रामीणों असद रेजा, खुर्शीद आलम, जाहिद, कमरूच्जमा एवं मंजूर आलम ने इसकी लिखित सहायक अभियंता, बिजली विभाग से की है।
पांच नर्स अनुपस्थित
कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल अररिया में अपने कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण सोमवार को अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने पांच नसरें से स्पष्टीकरण पूछा है। अनुपस्थित नर्सो में किरण कुमारी, मंजू कुमारी, सुयुक्ता कुमारी, बिनिता कुमारी आदि शामिल हैं। प्रबंधक ने बताया अस्पताल में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी।
इंदिरा आवास के लिए अब भी हो रही अवैध वसूली
अररिया : सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रयास के बावजूद इंदिरा आवास में बिचौलियागिरी समाप्त नहीं हो पाया है। पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक अवैध वसूली का धंधा जारी है। पंचायत में सूची बनाने तो कार्यालय में सूची स्वीकृत कराने के नाम पर लाभुकों से वसूली की जा रही है। अवैध रकम नहीं देने पर पंचायत से आयी सूची गर्त में ढकेल दी जाती है। ऐसे ही एक मामले में बांसबाड़ी पंचायत के एक दर्जन से अधिक लाभुकों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया है कि आवास के लिए पंद्रह व्यक्तियों की सूची पंचायत से स्वीकृत कराकर प्रखंड कार्यालय में विगत फरवरी माह में ही जमा कराया गया है जिसमें प्रखंड कर्मी प्रत्येक लोगों से पांच सौ रुपये लिया थे। अब उन लोगों से पुन: पांच सौ रुपये मांग की जा रही है। इस संबंध में बीडीओ नागेन्द्र पासवान से बताया है कि यह शिकायत उनकी नजर में नहीं आय है। सूचना मिलने पर वे जांच करायेंगे।
कटाव से बचाव की मांग
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव में परमान नदी से हो रहे कटाव से बचाव के लिए बोल्डर पिंचिंग का कार्य कराये जाने की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है। ग्रामीण प्रभाकर झा, दिलीप कुंवर, रूस्तम, मो. मोबीन आदि ने बताया कि नदी का कटाव तेज होने के कारण नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत व्याप्त है।
प्रेम प्रसंग को ले युवक को मारपीट कर किया गायब
पलासी (अररिया) : थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक को बांधकर मारपीट करने व गायब कर देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत युवक की माता बीबी आइसा ने पलासी थाना में गांव के ही मो. मोजाहिद, एजाज, कमाल सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में वादिनी ने कहा है कि उनके पुत्र अमजद का गांव के ही फैय्याज की पुत्री से प्रेम करता है। इसी आक्रोश में उन लोगों ने शनिवार की रात उनके पुत्र को पकड़कर अपने दरवाजे पर ले जाकर पहले बांधकर पिटाई की इसके बाद उसे गायब कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष कुजरी गांव के मो. मोजाहिद ने मो. अमजद पर चोरी की नियत से घर में घुसने और पकड़ने पर उनके परिजनों द्वारा जबरन छुड़ाकर ले जाने का एक मामला पलासी थाना में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
चयनित स्काउट गाइडों को राज्यपाल देंगे प्रमाण पत्र
फारबिसगंज (अररिया) : बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य पुरस्कार जांच शिविर में अररिया के कई छात्रों का चयन हुआ है। उन्हें महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा। शिविर में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज एवं सुपौल के 152 स्काउटों त 100 गाइडों ने उर्त्तीणता हासिल की है। जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि स्काउट गाइडों ने प्रतिज्ञा, सिद्धांत, चिन्ह, सैल्युट, राष्ट्र ध्वज, राष्ट्र गान, झंडा गीत, कम्पास, मार्च पास्ट, शारीरिक प्रदर्शन, पाइनियरिंग प्रोजेक्ट, कैम्प, काफ्ट, नक्शा, खेल, सर्विस प्रोजेक्टएवं दक्षता पदक आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की है। जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र एवं जिला सचिव विन्देश्वरी प्रसाद मेहता ने स्काउट गाइड अच्छे प्रदर्शन एवं सफलता के लिए बधाई दी।
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर परिवार कल्याण पखावाड़ा की शुरूआत
अररिया : सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी शशि भूषण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जिले के सभी पीएचसी में बंध्याकरण आपरेशन कार्य, कंडोम वितरण तथा कापरटी लगाने का कार्य शुरू किया गया। सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह के मौके पर डीडीसी श्री कुमार ने तीव्र गति से बढ़ रहे जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि इस पर ब्रेक लगाना आवश्यक है। श्री कुमार ने कहा कि जनसंख्या को कम करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनों का सहयोग भी जरूरी है। प्रभारी डीएम ने कहा कि 11 से 24 जुलाई तक घोषित परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम को ले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील रहने की जरूरत है। वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डा. जेएन प्रसाद ने कहा कि इस पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या रोकने के उपायों की सही जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि बढ़ रही जनसंख्या देश के लिए अभिशाप है। इसे रोकने के लिए सरकार नयी-नयी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक महिला 2.6 बच्चे को जन्म देती है जबकि बिहार स्तर पर एक महिला 4 तथा अररिया में एक महिला समान्यतया 05 बच्चे जन्म देती है। इस मौके पर डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ ने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए पुरुषों से नसबंदी कराने, कंडोम प्रयोग करने, महिलाओं से बंध्याकरण कराने व कापर टी लगवाने की अपील की। इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज, एड्स डीपीएम अखिलेश कुमार, महामारी रोग विशेषज्ञ अरूमेन्दू झा, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र जी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व आमजन मौजूद थे।
मंत्रोच्चार के बीच स्थापित की गयी मैया पार्वती की मूर्ति
अररिया : स्थानीय सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन रविवार को मंत्रोच्चार के बीच जगतजननी माता पार्वती, भगवान कार्तिक व गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी। रविवार को सुबह से ही पुरोहितजनों द्वारा वैदिक मंत्र पढ़ा जाने लगा। दोपहर शुभ मुहूर्त के वक्त तीनों मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में स्थानों पर स्थापित किया गया। इसके बाद ठाकुरबाड़ी मंदिर के साधक पंडित कृष्णकांत तिवारी, आचार्य कृपाशंकर दूबे व यजमान साबरबल जी सरनी के नेतृत्व में भगवान को वस्त्र पहनाया गया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 21 से अधिक कुवांरी कन्याओं का पूजन किया गया। इसके पश्चात उन सब को भोजन कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रविवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर में महिला व पुरुष भक्तजनों की काफी भीड़ लगी रही। दोपहर बाद मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया। संध्याकाल बेला में भक्तों के बीच महाभोग का वितरण हुआ। इस तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से विमल जी अग्रवाल, बलराम भगत, रामकुमार भगत, प्रदीप तिवारी, गोपेन्द्र मंडल, भिखारी जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
विद्यालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग
नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर-पिठौरा स्थित मध्य विद्यालय की जमीन को कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही मुख्य सड़क पर यातायात भी प्रभावित होता है। फतेहपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी एवं पिठौरा पंचायत के मुखिया नरेश मंडल सहित बुद्धिजीवियों ने विद्यालय की जमीन से अविलंब अतिक्रमण हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है। ज्ञात हो कि विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण कर कुछ लोग निजी उपयोग कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय के आगे ही हाट लगाया जाता है जहां दुकानों में दिन-रात अस्लील गीत बजाये जाते हैं जिसका कुप्रभाव छात्रों पर पड़ता है साथ ही शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। यहां दुकानों की संख्या इस कदर बढ़ती जा रही है कि बगल में बने क्रबिस्तान की जमीन भी इसकी चपेट में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में अंचल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया मगर प्रशासन आज भी आंखे बंद किये हुये है।
उपजाऊ जमीन जा रही नदी के गर्भ में, किसान हो रहे कंगाल
सिकटी (अररिया) : नेपाल के पहाड़ों से निकली बकरा नदी प्रखंड क्षेत्र के लोगों की जमीन का बड़ा हिस्सा अपनी गर्भ में समा लेती है जिससे हर साल यहां के किसान कंगाल हो रहे हैं। हर साज उपजाऊ जमीन के साथ साथ सैकड़ों एकड़ में लगी फसल भी बकरा नदी के गर्भ में समा जाते हैं। इस कारण काफी संख्या में किसान, जो कल तक अच्छी हैसियत वाले थे आज मजदूर बनकर रह गये हैं। पिछले वर्ष तीरा हाट के नजदीक बसे किसान बिसो बहरदार व भुटाय बहरदार आदि किसानों की जमीन नदी में कट गयी। इतना ही नहीं उनके घर तक नदी में विलीन हो गये, तब से आज तक वे लोग खानाबदोश सी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। भुटाय बहरदार ने नम आंखें से बताया कि हो.. बाबू सब आबै छय, कहै छय कि बसैय के लेल जमीन मिलतो लेकिन एक साल बीत गैले अभियो तक घर बनाबे लेल जमीन नैय मिललय। यह पीड़ा सिर्फ एक ही व्यक्ति का नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक लोगों का यही हाल है। जो तीरा हाट पर आदिवासी का जिंदगी जी रहे हैं। वहीं दूसरी और नेमुआ-पिपरा गांव के लोगों की जमीन भी नदी में जा रही है। वहीं सरकार द्वारा कटाव को रोकने के लिए कटाव स्थल बालू से भरे बोरे दिये गये हैं। आज भी यह स्थान कटाव के मुहाने पर है।
रेफरल अस्पताल में कुव्यवस्था व गंदगी देख भड़के विधायक
रानीगंज(अररिया) : क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने सोमवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में भारी अनियमितताओं को देख उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर की। निरीक्षण के बाद विधायक ने चारों ओर गंदगी पसरा है, वार्डो में बेड पर चादर नहीं है और न ही रोगियों को सूची के अनुरूप भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवंती के आशा कर्मी के द्वारा सुविधा देने के नाम पर रोगियों से एक सौ रूपये रिश्वत लेने की शिकायत भी मिली है। उन्होंने बताया कि वे इन सभी बातों की जानकारी संबंधित उच्च पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय मंत्री को देंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, लक्ष्मण मंडल, गोपाल मल्लिक, संजय झा, राजू शर्मा सहित कई लोग थे।
पुलिस गश्त तेज, बैंकों की सुरक्षा बढ़ी
रानीगंज(अररिया) : रानीगंज सीमा क्षेत्र में अत्याधुनिक हथियारों के साथ बदमाशों के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है तथा बैंकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।
अपराधियों के निशाने पर चल रहे बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई अहम कदम उठाये हैं। रानीगंज आरक्षी निरीक्षक ललन पांडेय एवं थानाध्यक्ष अरूण सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार बैंकों को सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है। साथ ही सादे लिबास में सुरक्षा कर्मियों को भी परिसर में तैनात किया जा रहा है। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ उन खास लोगों को चिह्नित किया गया है जो अपराधियों को संरक्षण एवं सूचना उपलब्ध कराकर उन्हें सहायता पहुंचाने का काम करते हैं।
मोटर साइकल सवार जख्मी
कुर्साकाटा (अररिया) : कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के फुटहा गांव के पास सोमवार को हुई दुर्घटना में मोटर साइकल सवार खुटहरा निवासी चंदन कुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार बरदाहा निवासी पंकज पासवान के मोटर साइकल पर पीछे बैठ कर चंदन सिंह कुर्साकाटा आ रहा था कि मोटर साइकल असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं पंकज पासवान को हल्की चोंटे आयी है।
दुकान का ताला तोड़ हजारों की मोबाइल चोरी
फारबिसगंज : शहर के सदर रोड स्थित एक मोबाइल दुकान से रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रूपये मूल्य के नये तथा पुराने मोबाइल की चोरी कर ली। पीड़ित मोबाइल दुकानदार संजय कुमार देव ने मामले की लिखित शिकायत फारबिसगंज थाने में की है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली को ले अभाविप ने शुरू किया प्रचार अभियान
फारबिसगंज(अररिया) : केंद्र सरकार के खिलाफ, भष्टाचार व कालाधन वापसी की मांग को लेकर अभाविप 27 जुलाई को जिला मुख्यालय में रैली आयोजित करेगी। इसको लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं के बीच अभियान संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण किया। अभाविप के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने ने बताया कि अभियान को लेकर 21 से 24 जुलाई तक नुक्क्ड़ सभा, साइकिल व मोटर साइकल रेस तथा जुलूस निकाला जायेगा।
ठनका गिरने से एक की मौत, एक जख्मी
फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के घुरना थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआन गांव में रविवार की रात ठनका गिरने से मंजूर आलम की पत्नी असंतरा खातून (30) की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि दूसरे घर में सोयी पचीस वर्षीय अंबर जहां गंभीर रूप से झुलस गयी है। उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है। घुरना थानाध्यक्ष रतन कुमार ने बताया कि घायल व महिला अपने अपने घरों में सोई थी जब यह घटना हुई।
अलग-अलग दुर्घटना में तीन जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने नाबालिग को पूर्णिया रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार महलगांव मार्ग पर भगवानपुर निवासी सलीम मुद्दीन की पत्नी बीबी शर्मिला खातुन को एक मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। इस घटना में मोटर साइकिल सवार भी बुरी तरह जख्मी है। दूसरी घटना कुसियारगांव बेल चौक के समीप हुई जहां टेंपू से उतरने के क्रम में मोटर साइकिल सवार ने मो. रमजान की पुत्री 12 वर्षीय बीबी सुहाना को ठोकर मार दिया।
लगातार बारिश होने से किसान जुटे रोपनी में
कुर्साकाटा(अररिया) : पिछले दिनों हुई लगातार बारिस के कारण एक तरफ जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं किसान खेतों में धान की रोपनी करने में दिन रात एक किये हुए है। सुबह होते ही किसान खेतों की ओर रवाना हो जाते है। धान के बिचड़े उखाड़कर उससे रोपनी करते है। सीमावर्ती इस क्षेत्र में सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण बर्षा के पानी का अधिक से अधिक किसान उपयोग करना चाहते है। छोटे किसान हल बैल से एवं बड़े किसान ट्रैक्टर से खेत में गोरा लगाकर रोपनी का कार्य तेजी से कर रहे है। बर्षा रूकने की आशंका से चिलचिलाती धूप में भी महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे भी अपने अपने खेतों में धान की रोपनी करने में जुटे है। ज्ञात हो कि वर्षा प्रारंभ होते ही इस क्षेत्र के किसान बकरा नदी के प्रकोप का भाजन भी कई वर्षो से झेलते आ रहे है। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें बकरा नदी के भेंट चढ़ जाता है। बावजूद इसके किसान मन में आस संजोये खेतों में पंक्तिवद्ध होकर गीत गाती महिलाएं रोपनी कर रही हैं।
मंत्रोच्चार के बीच स्थापित की गयी मैया पार्वती की मूर्ति
अररिया : स्थानीय सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन रविवार को मंत्रोच्चार के बीच जगतजननी माता पार्वती, भगवान कार्तिक व गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी। रविवार को सुबह से ही पुरोहितजनों द्वारा वैदिक मंत्र पढ़ा जाने लगा। दोपहर शुभ मुहूर्त के वक्त तीनों मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में स्थानों पर स्थापित किया गया। इसके बाद ठाकुरबाड़ी मंदिर के साधक पंडित कृष्णकांत तिवारी, आचार्य कृपाशंकर दूबे व यजमान साबरबल जी सरनी के नेतृत्व में भगवान को वस्त्र पहनाया गया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 21 से अधिक कुवांरी कन्याओं का पूजन किया गया। इसके पश्चात उन सब को भोजन कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रविवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर में महिला व पुरुष भक्तजनों की काफी भीड़ लगी रही। दोपहर बाद मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया। संध्याकाल बेला में भक्तों के बीच महाभोग का वितरण हुआ। इस तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से विमल जी अग्रवाल, बलराम भगत, रामकुमार भगत, प्रदीप तिवारी, गोपेन्द्र मंडल, भिखारी जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)