फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के घुरना थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआन गांव में रविवार की रात ठनका गिरने से मंजूर आलम की पत्नी असंतरा खातून (30) की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि दूसरे घर में सोयी पचीस वर्षीय अंबर जहां गंभीर रूप से झुलस गयी है। उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है। घुरना थानाध्यक्ष रतन कुमार ने बताया कि घायल व महिला अपने अपने घरों में सोई थी जब यह घटना हुई।
0 comments:
Post a Comment