Wednesday, July 13, 2011
व्यवसायी के हत्या की चारों ओर हो रही निंदा
फारबिसगंज (अररिया) : युवा कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली के हत्याकांड से व्यापारी वर्ग के साथ साथ आम लोग मर्माहत हैं। घटना की व्यापारी एवं बुद्धिजीवियों ने निंदा करते हुए अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शहर के प्रमुख उद्योगपति मूलचंद गोलछा, अरविंद गोयल, नार्थ ईस्ट चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, युगल किशोर अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अर्जुन गोयल, प्रदीप लूनिया, तमाल सेन, सत्येन्द्र पंकज, राजकुमार अग्रवाल, बछराज राखेचा, विनोद सरावगी आदि ने घटना की निंदा करते हुए फारबिसगंज थाना में पदाधिकारी, पुलिस बल तथा आधुनिक वाहन आदि उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे। वहीं मुख्य पार्षद वीणा, पार्षद नीलम सिंह,, रेणु वर्मा, अरूण सिंह, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, मनोज जायसवाल, शाहजहां शाद, विनोद कुमार तिवारी,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार आदि ने 72 घंटों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment